खबरेंदेवरिया

देवरिया में उर्वरक का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध : असुविधा हो तो इन नंबरों पर करें शिकायत

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि जनपद के कृषकों को उचित दर पर और समय से यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए जनपद में रबी सीजन में माह फरवरी 2023 तक यूरिया उर्वरक का निर्धारित लक्ष्य 47800 एमटी के सापेक्ष 53222 एमटी की उपलब्धता है, जिसमें से 48569 एमटी यूरिया का वितरण कृषकों के मध्य कर दिया गया है।

जनपद में ‘इस सप्ताह यूरिया की 04 रैक क्रमशः इफको, आइपीएल कृभको एवं एनएफएल यूरिया उर्वरक की रैक प्राप्त हो चुकी है जिनसे जनपद को लगभग 5048 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति हो गयी है। इफको एवं कृभको की रैक से प्राप्त यूरिया का प्रेषण सहकारी क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर किया जा रहा है।

शुक्रवार को चम्बल की एक यूरिया उर्वरक की रैक जनपद को प्राप्त हो जाएगी, जिससे लगभग 1000 मीट्रिक टन यूरिया और प्राप्त हो जाएगा। जनपद के समस्त विकास खण्डों के सभी उर्वरक विक्रय केन्द्रों से उर्वरकों का वितरण समान रूप से कराया जा रहा है, जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है। यूरिया की 45 किग्रा की बोरी का मूल्य 266.50 है।

कृषकों को उचित दर पर गुणवत्ता युक्त उर्वरक प्राप्त हो तथा कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, व टैगिंग इत्यादि न हो इसके लिए निजी व सहकारी क्षेत्र के प्रत्येक उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर कमर्चारियों की तैनाती कर सघन निगरानी रखी जा रही है। लगातार छापे की कार्रवाई भी की जा रही है। जनपद के किसान भाइयों से अपील है कि ये अपने निकटतम उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर आधार कार्ड ले कर जाएं और पीओएस मशीन से ही उर्वरकों का क्रय करें।

साथ ही पीओएस मशीन से प्राप्त कैश रसीद के अनुसार ही उर्वरकों के मूल्य का भुगतान करें। यदि कोई उर्वरक विक्रेता पीओएस मशीन से बिक्री नहीं कर रहा है, अथवा अधिक दर पर विक्रय किया जा रहा है या उर्वरक प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या है तो इसकी सूचना तत्काल कण्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 9161593049 एवं 7007087768 पर प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे के मध्य शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Related posts

देवरिया में उर्वरक का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध : डीएम ने विक्रय केंद्र का किया निरीक्षण, असुविधा हो तो हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

Abhishek Kumar Rai

जिम्मेदारी : ईएमसीटी टीम ने झुग्गियों की महिलाओं को किया जागरूक

Satyendra Kr Vishwakarma

यूपी में 6.80 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स जीबीसी के लिए तैयार : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लक्ष्य के और करीब पहुंची योगी सरकार

Sunil Kumar Rai

चैत्र नवरात्रि मेला की तैयारी : मुख्यमंत्री योगी ने मीरजापुर में लिया जायजा, श्रद्धालुओं के लिए होंगे खास प्रबंध

Swapnil Yadav

‘क्या नाम है आपका-मोदी’ : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पूछने पर बच्चे ने दिया ये जवाब, देखें VIDEO

Harindra Kumar Rai

BIG NEWS : खाद्य विभाग ने पूरे जिले के मिष्ठान भंडार और स्ट्रीट वेंडर्स से लिए नमूने, हजारों की खराब मिठाई नष्ट कराई

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!