खबरेंदेवरिया

देवरिया में क्षेत्र पंचायत सदस्य उप चुनाव की तिथियां जारी : जानें किस सीट पर कब होगा नामांकन और मतदान

Deoria News : जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवरिया जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार क्षेत्र पंचायत के सदस्यों तथा जिला पंचायत के सदस्यों के वैधानिक रुप से रिक्त स्थानों/ पदों, जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन कराया जाना है।

जनपद में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त स्थानों/ पदों पर चुनाव उप निर्वाचन राज्य निर्वाचन आयोग से विनिर्दिष्ट समय सारणी के अनुसार कराए जायेंगे।

उन्होंने बताया है कि –
-नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी पूर्वान्ह्न 10 बजे से अपरान्ह्न 04 बजे तक
-नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 25 जनवरी पूर्वाह्न 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक
-उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 27 जनवरी पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह्न 03 बजे तक
-प्रतीक आवंटन 27 जनवरी को दोपहर 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक
-मतदान 9 फरवरी को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह्न 05 बजे तक तथा
-मतगणना 10 फरवरी को प्रातः 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी।

समय सारणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

जिला मजिस्ट्रेट ने सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों के विवरण में बताया है कि –
-ब्लॉक सदर के 95, पिपरा चन्द्रभान-02 निर्वाचन क्षेत्र में आरक्षण श्रेणी अन्य पिछड़ा वर्ग के रिक्त पदों पर उप चुनाव होगा।
ब्लॉक भलुअनी के 78, सोनाडी-2 निर्वाचन क्षेत्र में एवं
-ब्लॉक लार के 34, तकिया धरहरा-2 में आरक्षण श्रेणी महिला के रिक्त पदों पर उपचुनाव होगा।

उन्होंने बताया है कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर सम्पन्न होगा। उप निर्वाचन कोविड-19 व अन्य किसी महामारी के संबंध में राज्य आपदा प्रबन्ध, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध, राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार से समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देशों का कडाई के साथ अनुपालन कराते हुए सम्पन्न कराये जायेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट ने उप निर्वाचन को सम्पादित कराने के लिए सदर के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया विनय पाल सिंह को निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी (कृषि) देवरिया धीरेन्द्र प्रताप सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।
इसी प्रकार लार में खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया सुरेन्द्र नाथ प्रजापति को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियंता लघु सिंचाई श्रीप्रकाश सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।

भलुअनी में खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया सूरज कुमार को निर्वाचन अधिकारी तथा अवर अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बद्री प्रसाद को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने 02 आरक्षित निर्वाचन अधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धोबी रौनक राजेश एवं राज्य कर अधिकारी हरिसरण मणि त्रिपाठी को तथा 02 आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी जूनियर इंजीनियर दीपक कुमार एवं अवर अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड देवरिया आकाशदीप श्रीवास्तव को नामित किया है।

उन्होंने निर्देश दिया है कि नियुक्त क्रियाशील निर्वाचन अधिकारी अपने आवंटित विकास खण्ड में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों पर निर्वाचन में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्व विवरण देते हुए अपने स्तर से सार्वजनिक सूचना प्रेषित करेंगे।

Related posts

गोरखपुरः इस प्रसिद्ध मंदिर में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद रवि किशन भी रहे मौजूद

Sunil Kumar Rai

National Sports Award 2021 : नीरज चोपड़ा और रवि कुमार समेत 12 खिलाड़ियों को मिलेगा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, देखें लिस्ट

Harindra Kumar Rai

Kushinagar BREAKING : कसया में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, दो झुलसे

Sunil Kumar Rai

एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े : सपा और कांग्रेस ने ली सरकार की चुटकी, जानें नई कीमतें

Swapnil Yadav

UP Election 2022 : सातवें चरण से पहले एक अरब से ज्यादा कैश बरामद, 32 लाख लोग पाबन्द, पढ़ें पूरी कार्रवाई

Abhishek Kumar Rai

समय से पूरा होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम : इसकी खासियत जान हो जाएंगे हैरान

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!