खबरेंदेवरिया

देवरिया के किसानों को मिल रहा बड़ा मौका : इन कृषि यंत्रों के लिए तुरंत करें बुकिंग, इस आधार पर दिया जाएगा

Deoria News : उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया कि जनपद देवरिया में कृषि यंत्रीकरण योजना (प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू-11) सामान्य में कुल लक्ष्य – 111 के सापेक्ष 288 कृषकों ने बुकिंग कराया है।

इसी प्रकार (प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू-83) अनुसूचित जाति/जनजाति योजना में कुल लक्ष्य 39 के सापेक्ष अब तक कुल 36 कृषकों ने बुकिंग कराया है। इच्छुक कृषक अवशेष लक्ष्यों की बुकिंग दिये गये निर्धारित निर्देशों का पालन करते हुए कर सकते हैं।

अब तक बुकिंग किये गये योजनावार कृषि यंत्रों के विवरण के संबंध में उन्होंने बताया है कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेजिड्यू-11 में बुकिंग किये गये कृषि यंत्रों में श्रेडर 03, रिवर्सबल मोल्ड बोर्ड प्लाउ-23, पैडी स्ट्रा चॉपर- 6, रीपर सेल्फ प्रोपेल्ड-9, बेलर-12, हैप्पी सीडर-22, रीपर कम बाइन्डर-9, सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम-6, जीरो ट्रिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल-12, फार्म मशीनरी बैंक-38, मल्चर 35 बीएचपी से अधिक 6, सुपर सीडर-138 एवं रेक-2 है।

प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू- 83 में बुकिंग किये गये कृषि यंत्रों का विवरण के संबंध में उन्होंने बताया है कि रिवर्सबल मोल्ड बोर्ड प्लाउ-1, पैडी स्ट्रा चॉपर-1, रीपर सेल्फ प्रोपेल्ड-1, बेलर-0, हैप्पी सीडर-1 रीपर कम बाइन्डर-2 सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम-1, जीरो ट्रिल सीड कम फट्रीलाइजर ड्रिल-2, फार्म मशीनरी बैंक- 8, सुपर सीडर 18 एवं रेक-0, रोटरी स्लेशर-1 शामिल है।

प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर निर्धारित लक्ष्यों की सीमा तक अनुदान का लाभ दिया जायेगा। प्री बुकिंग एवं टोकन जेनरेशन के लिए किसान अपने या अपने परिवार के ही सदस्य का मोबाइल नंबर इस्तेमाल करें। प्री बुकिंग वाले लाभार्थियों को “आपकी बुकिंग स्वीकार कर ली गई है” का संदेश भेजा जायेगा। बजट की उपलब्धता के आधार पर टोकन कन्फर्म करने का संदेश अलग से भी मोबाइल नंबर पर प्रेषित किया जायेगा।

कृषि यंत्रों के लिए प्री बुकिंग / टोकन प्रक्रिया विभागीय पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल www.upagriculture.com पर जाकर अनुदान पर कृषि यंत्रों / सोलर पम्प की बुकिंग और टोकन जनरेट करें पर क्लिक कर ऑनलाइन प्री बुकिंग / टोकन जनरेट किया जा सकेगा।

ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरान्त प्राप्त चालान के माध्यम से निर्धारित समय के अन्तर्गत नजदीकी यूनियन बैंक के किसी भी शाखा में अथवा ऑनलाइन भुगतान निर्धारित जमानत धनराशि जमा करनी होगी। चालान रसीद पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाना है, बल्कि यन्त्र क्रय करने के पश्चात पोर्टल पर बिल अपलोड करना है।

Related posts

डीएम ने पैकौली महाराज मंदिर में सौंदर्यीकरण कार्य का लिया जायजा : वैदिक मंत्रोच्चार से की पूजा-अर्चना

Sunil Kumar Rai

तैयारी : देवरिया के सभी उर्वरक बिक्री केन्द्रों की जानकारी जुटाएगा प्रशासन, सीडीओ ने अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai

BREAKING : कल कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

Sunil Kumar Rai

जिलाधिकारी ने किया डेंगू वार्ड का निरीक्षण : जिला अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा, निवासियों से की ये अपील

Sunil Kumar Rai

स्वरोजगार योजना : यूपी के युवाओं को उद्यमी बना रही योगी सरकार, तुरंत करें आवेदन

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : अतुल बरनवाल अध्यक्ष और मुरली सिंह बने रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल के सचिव, जानें किसे क्या जिम्मेदारी मिली

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!