खबरेंदेवरिया

National Teachers Award 2022 : यूपी के इकलौते विजेता देवरिया के शिक्षक खुर्शीद अहमद के लिए खास होगा 5 सितंबर, राष्ट्रपति देंगी पुरस्कार, पीएम मोदी संग करेंगे संवाद

Deoria news : देवरिया जिले के कंपोजिट स्कूल सहवा (Composite School Sahawa) में तैनात शिक्षक खुर्शीद अहमद के लिए 5 सितंबर यादगार बनेगा। यह दिन उनकी उपलब्धियों में चार चांद लगाएगा। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (National Teachers Day 2022) के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 5 सितंबर को 46 शिक्षकों को वर्ष 2022 के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को इन सभी शिक्षकों से संवाद करेंगे।

यूपी से इकलौते विजेता

इस अवॉर्ड सेरिमनी में हिस्सा लेने के लिए खुर्शीद अहमद पहले ही राजधानी नई दिल्ली पहुंच गए हैं। बताते चलें कि राष्ट्रपति पुरस्कार पाने वालों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश से सिर्फ एक नाम देवरिया जिले से है। जनपद के सहवा स्कूल में तैनात अध्यापक खुर्शीद अहमद को पूरे राज्य में अकेले इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।

पीएम संग करेंगे संवाद

दी देवरिया डॉट कॉम से बातचीत में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षक ने कहा कि राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण करने और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं। वो पल बेहद खास होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 सितंबर, 2022 को शाम 4:30 बजे 7 लोक कल्याण मार्ग पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 2022 के विजेताओं से बातचीत करेंगे।

पारदर्शी तरीके से किया जाता है

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग प्रति वर्ष 5 सिंतबर को एक राष्ट्रीय समारोह का आयोजन करता है, जिसमें देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। पुरस्कारों के लिए शिक्षकों का चयन ऑनलाइन तीन स्तरीय चयन प्रक्रिया के जरिए पारदर्शी तरीके से किया जाता है।

शिक्षकों का सम्मान करना है

शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने का उद्देश्य देश के शिक्षकों के अनूठे योगदान को रेखांकित करना और ऐसे शिक्षकों का सम्मान करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता व परिश्रम से न सिर्फ स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन और शिक्षा मंत्रालय के स्वयं प्रभा चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और इसे https://webcast.gov.in/moe पर भी देखा जा सकता है।

Related posts

5G Spectrum Auction : मोदी सरकार ने 5जी स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी को दी मंजूरी, बिडर्स का रखा जाएगा ख्याल, पूरी जानकारी

Sunil Kumar Rai

यूपी : योगी सरकार में भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश, जेम पोर्टल से सेवा लेने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

Abhishek Kumar Rai

यूपी : फाइलों का तुरंत होगा निस्तारण, नोडल अफसर सीएम योगी को सौंपेंगे रिपोर्ट

Abhishek Kumar Rai

यूपी के 9 जिलों में ओलावृष्टि : अगले तीन दिन बिगड़े रहेंगे हालात, सीएम योगी ने दिए ये आदेश

Swapnil Yadav

अमृत महोत्सव : देवरिया भाजपा महिला मोर्चा निकालेगी तिरंगा यात्रा, पुलिस भाइयों को बाधेंगी राखी, बैठक कर बनी योजना

Shweta Sharma

रेशम से रोशन होगी किसानों की जिंदगी : यूपी में 30 गुना बढ़ेगा ककून धागाकरण, गोरखपुर क्षेत्र खेती को मुफीद

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!