खबरेंदेवरिया

Deoria News : अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने आयोजित किए कार्यक्रम, सांसद ने कहा- पीएम मोदी ने दिया इन्हें सम्मान

Deoria News : मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे पूरे होने पर भाजपा की तरफ से मनाये जा रहे कार्यक्रम 8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने जिला पंचायत परिसर स्थित सदर सांसद के आवास पर अनुसूचित जनजाति के सामाजिक प्रतिनिधियों का अंग वस्त्र देकर सम्मान दिया।

सम्मान करने के बाद मुख्य अतिथि देवरिया के सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी (Dr Ramapati Ram Tripathi) ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अनुसूचित जनजाति के मान-सम्मान और भले के लिये जितना काम प्रधानमंत्री मोदी की भाजपा सरकार ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया। मोदी सरकार ने अनुसूचित जनजाति समाज के पूज्य भगवान बिरसा मुण्डा के संग्रहालय का निर्माण किया और उनकी जन्मतिथि 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।

रोजगार के अवसर मिलेंगे

सांसद ने आगे कहा, बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और हर प्रकार की कनेक्टिविटी से अनुसूचित जनजातियों को जोड़ने का काम प्रधानमंत्री मोदी की केंद्र सरकार ने किया है। जिससे ये सुविधाएं अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों को रोजगार के अवसरों से जोड़ेंगी।

इन्होंने लिया हिस्सा

इस दौरान अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष भाजपा राजू गौंड, मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय गौंड, भारतवर्षीय गौंड महासभा के नेता मुन्सी प्रसाद गौंड, ग्राम प्रधान डीहा बसन्त रविशंकर गौंड, ग्राम प्रधान पकड़ी श्याम नारायण गौंड, ग्राम प्रधान पिडरा हृदयनारायन गौंड, ग्राम प्रधान करायल शुक्ल रामविलास गौंड, संजय पाण्डेय, रामदास मिश्रा, कृष्णा गौंड, नागेश पति आदि मौजूद रहे।

सलेमपुर में हुआ आयोजन

वहीं सलेमपुर के पुरैनी पतलापुर में अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष राजू गौंड ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की एक ऐसी पार्टी है, जो सभी को साथ लेकर चलती है। सभी के बारे में विचार करती हैं। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा है कि अंतिम व्यक्ति का विकास हो। इसी को अपना मंत्र मानकर मोदी सरकार अनुसूचित जनजाति समाज के भले के लिये अनेक काम कर रही है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान अनिल कुमार गौंड, बचन देव गौंड, रविशंकर गौंड, कृष्णा गौंड, शिवजी शाह, विकास गौंड, सूरज गौंड, हरेन्द्र गौंड, अखिलेश कुमार गौंड, दिनेश गौंड, अजय दूबे वत्स आदि उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम का सख्त आदेश : 15 नवंबर तक हर हाल में सड़कें हों गड्ढा मुक्त, लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का जोरदार स्वागत : पदाधिकारी ने कार्यकर्ताओं को दिया ये भरोसा

Sunil Kumar Rai

डीएम और सीडीओ ने किया आयुष्मान भवः अभियान का आगाज : कैंप लगाकर इन बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज

Sunil Kumar Rai

देवरिया : गरीब कल्याण सम्मेलन में जुटेंगे 10 हजार लोग, सभी सांसद और विधायक लेंगे हिस्सा

Abhishek Kumar Rai

सीडीओ रवींद्र कुमार का आदेश : आधार बनाने में न हो कोताही, इन योजनाओं में शत प्रतिशत हुआ वेरिफिकेशन

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में 9100 मनरेगा श्रमिकों के सामने गहराया रोजगार का संकट : गांवों के नगरीकरण से बढ़ी मुश्किल

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!