खबरेंदेवरिया

बैंकर्स की बैठक : बैंकों में लंबित विभिन्न योजनाओं की सैकड़ों फाइलें, सीडीओ ने जताई नाराजगी और दिए ये आदेश

बैंकर्स की बैठक

-सीडीओ ने की बैंकर्स की बैठक
-बैंकों में लम्बित पत्रावलियों को एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येक दशा में निस्तारण का दिया निर्देश

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बैंकर्स की बैठक की, जिसमें लीड बैंक मैनेजर, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार उप कृषि निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य देवरिया एवं समस्त बैंकों के मैनेजर उपस्थित थे। इण्डियन बैंक, केनरा बैंक एक्सिस बैंक के जिला समन्वयक अनुपस्थित हुए। लीड बैंक मैनेजर को आगामी बैंकर्स की बैठक में संबंधित बैंक जिला समन्वयक को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया।

1-उद्योग केन्द्र
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (Prime Minister Employment Generation Scheme) में विभिन्न बैंकों में 158 पत्रावलियां भेजी गई हैं, जिसमें से बैंकों ने 57 पत्रावलियां स्वीकृत की हैं। 60 फाइलें बैंकों में लम्बित एवं 44 पत्रावलियां विभाग को वापस कर दी गई है।

2-मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में विभिन्न बैंकों में 91 पत्रावलियां भेजी गई हैं, जिसमें से बैंकों ने 28 फाइलें स्वीकृत की हैं। 46 पत्रावलियां बैंकों में लम्बित एवं 17 पत्रावलियां विभाग को वापस कर दी गई हैं।

3- ओडीओपी
ओडीओपी में विभिन्न बैंकों में 99 पत्रावलियाँ भेजी गई हैं, जिसमें से बैंकों ने 16 फाइलों को मंजूरी दी है। 57 पत्रावलियाँ बैंकों में लम्बित एवं 26 पत्रावलियां विभाग को वापस कर दिया गया है।

जिला ग्रामोद्योग विभाग
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में 72 पत्रावलियाँ भेजी गई हैं। इसमें से बैंकों ने 39 फाइलें स्वीकृत की है। 18 पत्रावलियां बैंकों में लम्बित एवं 15 पत्रावलियां विभाग को वापस कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में 26 पत्रावलियां भेजी गई हैं, जिसमें से बैंकों ने 11 पत्रावलियां स्वीकृत की है। 10 पत्रावलियां बैंकों में लम्बित एवं 05 पत्रावलियां विभाग को वापस कर दिया गया है।

माटीकला योजना में विभिन्न बैंकों में 07 फाइलें भेजी गई हैं, जिसमे से बैंकों ने 04 को स्वीकृति दी है। 3 पत्रावलियां बैंकों में लम्बित हैं।

मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड
वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 507 पत्रावलियां विभिन्न बैंकों में प्रेषित किया गया है, जिसमें बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में 150, सेन्ट्रल बैंक में 57, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में 67, पंजाब नेशनल बैंक में 26, इण्डियन बैंक में 09, केनरा बैंक में 09, बैंक ऑफ बड़ौदा में 02, बैंक ऑफ इण्डिया में 06, ओबीआई में 01, यूको बैंक में 01, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में 16 और कुल 344 पत्रावलियां लम्बित हैं।

उपायुक्त स्वतः रोजगार
महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से ऋण उपलब्ध कराये जाने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 1689 पत्रावलियाँ विभिन्न बैंकों में प्रेषित किया गया है। जिसमें से 576 स्वीकृत, 332 वितरण एवं 1113 पत्रावलियां विभिन्न बैंकों में लम्बित है।

उसे ठीक कराया जा सके
उपस्थित बैंक के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येक दशा में बैंकों में लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण करायें। कहीं कुछ कमियां हों तो संबंधित विभाग अथवा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायें ताकि उसे ठीक कराया जा सके। संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि जिन बैंकों में पत्रावलियाँ लम्बित हैं, उनसे व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर उसका निस्तारण करायें।

निस्तारण कराएं
जिन बैंकों में ज्यादा पत्रावलियां हैं, तो स्वयं जाकर बैंक अधिकारी से मिलकर 18 अगस्त तक निस्तारण कराते हुए वितरण करायें। लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि बैंकर्स एवं संबंधित विभाग से समन्वय बनाते हुए लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण करायें।

Related posts

Deoria Master Plan 2031 का खाका तैयार : इस तरह बदलेगी शहर की सूरत, सड़कों का होगा विकास

Abhishek Kumar Rai

बरहज ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव की तिथियां जारी : 20 अक्तूबर को होगा मतदान, डीएम ने इस अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai

पीएम मोदी की अगवानी में सज रही बाबा भोले की नगरी : सजावट से सभी को लुभाएगी काशी, सीएम योगी ने लिया जायजा

Sunil Kumar Rai

UP Election 2022 : बसपा प्रमुख मायावती ने दी नसीहत, बोलीं- निष्कासित नेताओं से जनाधार नहीं बढ़ेगा

Satyendra Kr Vishwakarma

डीएम मनीष कुमार वर्मा का बड़ा फैसला : इस दिन बंद रहेंगे गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल, जानें वजह

Rajeev Singh

DEORIA BREAKING : राज्य मंत्री की बैठक से गायब प्रोबेशन अधिकारी पर हुआ एक्शन, 10 छात्रों को मिले स्मार्ट फोन

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!