खबरेंदेवरिया

देवरिया हैंडबॉल टीम ने स्टेडियम ब्लु को हरा कर जीता खिताब : इन टीमों ने दिखाया दम

Deoria News : रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में बीते दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ आनन्देशवर पाण्डेय महासचिव उप्र ओलम्पिक संघ के द्वारा किया गया। जिनका स्वागत राज नारायण प्रसाद क्रीडाधिकारी देवरिया एवं अमरनाथ त्रिपाठी अध्यक्ष जिला हैण्डबाल संघ देवरिया ने बुके तथा अंग वस्त देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने खिलाडियों से कहा कि आप जितना मेहनत करेंगे, उतना ही आगे बढेंगे, खिलाडियों को कभी भी किसी खिलाड़ी से भेदभाव नहीं करना चाहिये ।

-हैण्डबाल का पहला मैच देवरिया हैण्डबाल और सनविम देवरिया के बीच हुआ। देवरिया ने एक तरफा मैच में सनविम को 11-2 के स्कोर से हराया।
-दूसरा मैच जीआईसी और स्टेडियम ब्लु के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम ब्लु ने जीआईसी को 3-2 से हराया।
-तीसरा मैच एमके स्पोटिंग और राजस्थान ट्रायल के बीच खेला गया, जिसमें एमके स्पोटिंग ने राजस्थान टायल को 3-1 से हराया।

-पहला सेमीफाइनल में देवरिया हैण्डबाल और देवरिया क्लब के बीच खेला गया, जिसमें देवरिया हैण्डबाल 11-1 से विजेता रही।
-दूसरा सेमीफाईनल एमके स्पोटिंग और स्टेडियम ब्लु के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम ब्लु 2-0 विजयी रही।
-फाईनल मैच देवरिया हैण्डबाल और स्टेडियम ब्लु के बीच खेला गया। इसमें देवरिया हैण्डबाल टीम 10-0 से विजयी रही।

इस प्रतियोगिता के विजेता / उपविजेता खिलाड़ियों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव एवं उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मो अकरम सिद्धिकी, जफर मंसुर, दिवाकर मणि त्रिपाठी हैण्डबाल प्रशिक्षक, गिरीश चन्द सिंह लालू सिंह यादव, अवधेश यादव, शकील अहमद, विजय कुमार पाल, मनोज कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह, रिन्कु, अशोक कुमार सिंह, सुरेन्द्र शुक्ला, हरिश शर्मा, अमर मणि त्रिपाठी आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Related posts

देवरिया में सभी एसडीएम ने गेहूं क्रय केंद्रों पर की छापेमारी : डीएम के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई

Shweta Sharma

खुशखबरी : देवरिया में आशा के 2700 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, जिलाधिकारी ने प्रक्रिया पूरा करने की दी डेडलाइन

Sunil Kumar Rai

BIG BREAKING : पीएम नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का करेंगे लोकार्पण, सीएम रहेंगे मौजूद

Sunil Kumar Rai

बार काउंसिल से चीफ जस्टिस तक का सफर : न्यायमूर्ति यूयू ललित देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, इसी महीने संभालेंगे कार्यभार

Harindra Kumar Rai

पुलिस हिरासत में मौत : पीड़ित परिवार से मिलेगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, प्रियंका गांधी बोलीं- रक्षक भक्षक बन चुके हैं

Sunil Kumar Rai

BREAKING : देवरिया में दर्जनभर अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी, इन प्रोजेक्ट में ढिलाई पड़ी भारी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!