खबरेंदेवरिया

देवरिया हैंडबॉल टीम ने स्टेडियम ब्लु को हरा कर जीता खिताब : इन टीमों ने दिखाया दम

Deoria News : रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में बीते दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ आनन्देशवर पाण्डेय महासचिव उप्र ओलम्पिक संघ के द्वारा किया गया। जिनका स्वागत राज नारायण प्रसाद क्रीडाधिकारी देवरिया एवं अमरनाथ त्रिपाठी अध्यक्ष जिला हैण्डबाल संघ देवरिया ने बुके तथा अंग वस्त देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने खिलाडियों से कहा कि आप जितना मेहनत करेंगे, उतना ही आगे बढेंगे, खिलाडियों को कभी भी किसी खिलाड़ी से भेदभाव नहीं करना चाहिये ।

-हैण्डबाल का पहला मैच देवरिया हैण्डबाल और सनविम देवरिया के बीच हुआ। देवरिया ने एक तरफा मैच में सनविम को 11-2 के स्कोर से हराया।
-दूसरा मैच जीआईसी और स्टेडियम ब्लु के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम ब्लु ने जीआईसी को 3-2 से हराया।
-तीसरा मैच एमके स्पोटिंग और राजस्थान ट्रायल के बीच खेला गया, जिसमें एमके स्पोटिंग ने राजस्थान टायल को 3-1 से हराया।

-पहला सेमीफाइनल में देवरिया हैण्डबाल और देवरिया क्लब के बीच खेला गया, जिसमें देवरिया हैण्डबाल 11-1 से विजेता रही।
-दूसरा सेमीफाईनल एमके स्पोटिंग और स्टेडियम ब्लु के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम ब्लु 2-0 विजयी रही।
-फाईनल मैच देवरिया हैण्डबाल और स्टेडियम ब्लु के बीच खेला गया। इसमें देवरिया हैण्डबाल टीम 10-0 से विजयी रही।

इस प्रतियोगिता के विजेता / उपविजेता खिलाड़ियों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव एवं उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मो अकरम सिद्धिकी, जफर मंसुर, दिवाकर मणि त्रिपाठी हैण्डबाल प्रशिक्षक, गिरीश चन्द सिंह लालू सिंह यादव, अवधेश यादव, शकील अहमद, विजय कुमार पाल, मनोज कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह, रिन्कु, अशोक कुमार सिंह, सुरेन्द्र शुक्ला, हरिश शर्मा, अमर मणि त्रिपाठी आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Related posts

एक महीने में पूरा होगा Gorakhpur Siliguri Expressway का सर्वे : जानें कब होगा भूमि अधिग्रहण

Satyendra Kr Vishwakarma

जिलाधिकारी ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्रॉप : लोगों से की ये अपील, 2 जून तक देवरिया में चलेगा अभियान

Sunil Kumar Rai

गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए 30 अगस्त तक होगा सेल्फ असेसमेंट : अगले महीने होगी समीक्षा, जानें क्या है सरकार का लक्ष्य

Shweta Sharma

UP Election 2022 : गोरखपुर और देवरिया में 8 फीसदी हुआ मतदान, जानें अन्य जिलों का हाल

Sunil Kumar Rai

सुप्रीम कोर्ट का फैसला: राष्ट्रद्रोह के मामलों में बंद हो कार्रवाई, नए केस दर्ज करने पर भी रोक

Sunil Kumar Rai

इन वजहों से बढ़ रही किडनी मरीजों की संख्या : आरोग्य भारती ने बताए बचाव के उपाय

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!