उत्तर प्रदेशखबरें

BIG BREAKING : पीएम नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का करेंगे लोकार्पण, सीएम रहेंगे मौजूद

Uttar Pradesh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अब 16 जुलाई को बहुप्रतीक्षित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) का लोकार्पण करेंगे। पहले पीएम का 12 जून का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन अनेकानेक वजह से इसे संशोधित कर दिया गया है। 2 दिन पहले यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एक्सप्रेस-वे पर तैयारियों का जायजा लिया था।

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों कहा था कि अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जनता को समर्पित करेंगे। उसके बाद 12 जुलाई की तिथि तय मानी जा रही थी, लेकिन अब इसमें परिवर्तन कर दिया गया है। अब पीएम 16 जुलाई को एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने आएंगे। उनके स्वागत के लिए शासन तैयारियों में जुटा है।

सुदूर क्षेत्रों को जोड़ेगा

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड (Bundelkhand) के सुदूर क्षेत्र को जोड़ने वाला है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 जुलाई को करेंगे। 296 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे अद्वितीय है। 29 फरवरी, 2020 को पीएम ने ही शिलान्यास किया था। इसके उद्घाटन के 28 महीनों के भीतर समय सीमा से पहले इस एक्सप्रेसवे को पूरा कर लिया गया है। इसके निर्माण के लिए 36 महीने का लक्ष्य तय किया गया था। मगर कोविड के खतरे के बावजूद परियोजना को समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के 7 जिलों को जोड़ेगा

योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी ई-निविदा के माध्यम से 1,132 करोड़ रुपये की बचत की है, जो अनुमानित लागत का लगभग 12.72% है। इस फोर लेन एक्सप्रेसवे को भविष्य में 6 लेन तक विस्तार दिया जा सकता है। इसमें 13 इंटरचेंज पॉइंट हैं और यह उत्तर प्रदेश के 7 जिलों को जोड़ेगा। ये जिले चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा हैं। प्रधानमंत्री जालौन जिले के गांव कठेरी में एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने जाएंगे।

लखनऊ तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा

नए एक्सप्रेसवे का एक अन्य फायदा यह है कि यह इटावा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ा है। इस तरह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) क्षेत्र को दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ लखनऊ तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यमुना एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ता है।

महत्वपूर्ण है

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे राज्य में आगामी रक्षा गलियारे (Defense Corridor) की सफलता के लिए भी महत्वपूर्ण है। बांदा और जालौन जिलों में एक औद्योगिक गलियारे पर भी काम शुरू हो गया है। चित्रकूट में दूसरे छोर पर एक्सप्रेस-वे राष्ट्रीय राजमार्ग-35 पर समाप्त होगा, जो झांसी को प्रयागराज से जोड़ता है।

औद्योगिक गलियारे के रूप में कार्य करेगा

यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा, “यह नया एक्सप्रेसवे सामाजिक और आर्थिक विकास सहित बुंदेलखंड क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मदद करेगा और कृषि, पर्यटन तथा उद्योग के क्षेत्रों में आय में वृद्धि करेगा। यह क्षेत्र के लिए दिल्ली-एनसीआर तक पहुंचने में एक औद्योगिक गलियारे के रूप में कार्य करेगा।

400 करोड़ का निवेश होगा

आगामी रक्षा गलियारे के दो नोड झांसी और चित्रकूट में नए एक्सप्रेसवे के पास आएंगे। पिछले साल 19 नवंबर को, पीएम मोदी ने झांसी में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) इकाई की आधारशिला रखी थी, जहां पहले चरण में 400 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है।

यूपी में पहले से ही चार एक्सप्रेसवे चालू हैं –

-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे

-यमुना एक्सप्रेसवे जो ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ता है।

-302 किलोमीटर लंबा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और

-लखनऊ से गाजीपुर तक 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे है। पिछले साल पीएम ने इसका उद्घाटन किया था।

शुरू हुआ गंगा एक्सप्रेसवे का काम

यूपी के सबसे लंबे ई-वे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) पर भी काम शुरू हो गया है।

Related posts

डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया दौरा : कंट्रोल रूम का लिया जायजा, पुलिस भर्ती परीक्षा में…

Sunil Kumar Rai

गोरखपुर में आज विशाल रोजगार मेले में 21000 युवाओं को मिलेगी नौकरी : देवरिया के हजारों अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा, डीएम ने दिया ये संदेश

Rajeev Singh

स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक से यूपी के विद्यालय बन रहे आधुनिक : सीएम योगी ने किया अभियान का शुभारंभ, सांसद रवि किशन ने ऐसे दिया धन्यवाद

Satyendra Kr Vishwakarma

Survey : देवरिया पुलिस के व्यवहार से खुश हैं या नाखुश, सोशल मीडिया पर बताएं

Sunil Kumar Rai

Manish Gupta Murder Case: एक अन्य आरोपी को गोरखपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आखिरी की तलाश तेज

Harindra Kumar Rai

सामुदायिक शौचालयों का हाल : जांच में देवरिया की ग्राम पंचायतों में बंद मिले 17 शौचालय, 14 पर केयर टेकर रहे गायब, हुई ये कार्रवाई

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!