खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : देवरिया में मामूली कहासुनी में पड़ोसियों ने महिला को लहूलुहान किया, बाद में मौत, 4 पर केस दर्ज

Deoria News : देवरिया के गौरी बाजार थाना (Gauri Bazar Thana) क्षेत्र में फोन पर हुए मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीटकर एक महिला को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बाद में महिला की मौत हो गई।

मृतका के घर में सिर्फ बच्चे थे। मासूम बेटे की सूचना पर मायके वालों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के 4 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

बच्चों के साथ रहती थी महिला

घटना देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सेखुई गांव के उसरहवां टोले की है। यहां के निवासी राजकुमार निषाद का विवाह 15 साल पहले गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में पूनम से हुआ था। राजकुमार निषाद परिवार के भरण पोषण के लिए बाहर नौकरी करते हैं। घर पर पत्नी पूनम बच्चों के साथ रहती थी।

लाठी डंडों से पीटा

ग्रामीणों का कहना है कि पूनम का पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। सोमवार शाम दोनों में विवाद शुरू हुआ। इसके बाद कुछ लोग लाठी डंडा लेकर महिला के दरवाजे पर पहुंचे और उसे पीटकर लहूलुहान कर दिया। अकेली डरी घायल महिला बच्चों के साथ घर के भीतर चली गई।

मासूम ने कॉल कर जानकारी दी

मंगलवार की सुबह महिला के मासूम बेटे विराट ने अपनी ननिहाल में कॉल कर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्वजन मृतका के घर पहुंचे। मायके पक्ष ने शिकायत में कहा है कि जब वह मृतका के घर पहुंचे, तो वह लहूलुहान हालत में चारपाई पर पड़ी थी और उसकी मौत हो चुकी थी।

मुकदमा दर्ज हुआ

इसके बाद मृतक महिला के भाई अभिषेक की तहरीर पर गौरी बाजार पुलिस ने गांव के ही अशोक, अनिल पुत्र सत्यनारायण, दीपक पुत्र अमरनाथ समेत 4 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्दी उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।

Related posts

BREAKING : जुम्मे की नमाज को लेकर देवरिया प्रशासन सतर्क, जनपद को 5 जोन और 20 सेक्टर में बांटा गया

Sunil Kumar Rai

खुशखबरी : देवरिया के हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, 6 जून से शुरू हो रहा ये ट्रेनिंग कोर्स, जल्दी करें आवेदन

Sunil Kumar Rai

Deoria News : डूडा देवरिया में हुआ योग दिवस का आयोजन, आवास योजना की लाभार्थी महिलाओं ने ऐसे मनाया

Sunil Kumar Rai

नकलविहीन होंगी मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं : जिलाधिकारी ने की तैयारी बैठक, 4500 से ज्यादा छात्र देंगे एग्जाम

Swapnil Yadav

क्रय केंद्र पर डीएम और एसपी : विधि-विधान से पूजा के बाद शुरू हुई धान की खरीद, दोनों अधिकारियों ने पहले किसान का किया स्वागत, VIDEO

Sunil Kumar Rai

गर्मी ने बनाया रिकॉर्ड : जनवरी से जून तक बिकी 60 लाख से ज्यादा एसी, कंपनियों ने किया ये दावा

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!