खबरेंदेवरिया

Deoria News : एफएसडब्ल्यू ने महुआडीह और पुरवा में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांची, 15 सैंपल फेल हुए  

Deoria News : एसीएफ (फूड) ग्रेड-2 आरसी पांडेय ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा गोरखपुर मंडल के लिए आवंटित एफएसडब्ल्यू (Food Safety on Wheels) को रोस्टर अनुरूप (11 जुलाई 2022 से 16 जुलाई 2022 तक) जनपद देवरिया आगमन के दूसरे दिन अभियान चला।

61 सैंपल टेस्ट हुए

मंगलवार, 12 जुलाई 2022 को FSW (सचल खाद्य प्रयोगशाला) से देवरिया जनपद के सदर तहसील के महुआडीह बाजार, पुरवां चौराहा एवं पांडे चक बाजारों में भ्रमण कर कुल 61 खाद्य पदार्थों के नमूने का परीक्षण किया गया। इसमें 15 खाद्य पदार्थ के सैंपल मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। जबकि 46 खाद्य पदार्थ मानकों के अनुरूप पाए गए।

जागरूक किया गया

सर्वप्रथम एफएसडब्ल्यू ने पूरवां चौराहे पर 7 पदार्थों के खाद्य विश्लेषण किए, जिसमें एक छेने की मिठाई मे स्टॉर्च पाया गया तथा खाद्य कारोबारकर्ताओं को जागरूक किया गया।

महुआडीह में 54 सैंपल टेस्ट हुए

दूसरे मुख्य पड़ाव महुआडीह चौराहा और पांडे चक में कुल 54 खाद्य पदार्थों जिसमें अनाज, बेसन, खाद्य तेल, मसाले व पेय जल इत्यादि खाद्य पदार्थों के विश्लेषण किए गए। कुछ रंगीन खाद्य पदार्थ जैसे लड्डू, टॉफी जिस में रंग की मात्रा ज्यादा पाई गई तथा रंग की ज्यादा मात्रा के कारण होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जन सामान्य और विद्यार्थियों को भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान खाद्य कारोबारियों ने कई प्रश्न पूछे, जिसका प्रक्रियात्मक रूप से प्रदर्शन कर उत्तर दिया गया।  

कल इन क्षेत्रों में चलेगा अभियान    

कल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के रुद्रपुर एवं सदर तहसील में FSW भ्रमण करेगी। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में अजीत त्रिपाठी खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया। सन्दीप श्रीवास्तव, रंजन श्रीवास्तव और मनीष मल्ल ने इसमें सहयोग किया।

Related posts

नाम के नहीं सचमुच के दिग्विजयी थे दिग्विजयनाथ : पुण्यतिथि पर पढ़ें राणा के वंशज इस गोरक्षपीठाधीश्वर महंत की उपलब्धियां

Sunil Kumar Rai

मल्टीपरपज़ हॉल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम हुए आगबबूला : तत्काल टाइल्स उखड़वाने के दिए आदेश, कमेटी करेगी जांच

Sunil Kumar Rai

Ramchandra Vidyarthi : एक हजार दीये जलाकर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी को दी गई श्रद्धांजलि

Harindra Kumar Rai

चिंताजनक : देश की जिला और अधीनस्थ अदालतों में लंबित हैं 4 करोड़ 20 लाख मामले, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में भी लगा अंबार

Sunil Kumar Rai

एक करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला धान खरीद का लाभ : 713 लाख मीट्रिक टन से अधिक का हुआ क्रय

Swapnil Yadav

यीडा में भूखंडों के लिए उद्यमियों में लगी होड़ : 175 एकड़ भूमि में हो रही अपैरल पार्क क्लस्टर की स्थापना

Rajeev Singh
error: Content is protected !!