खबरेंदेवरिया

देवरिया : 19 अप्रैल को मुफ्त कैंसर जांच शिविर लगेगा, रजिस्ट्रेशन के लिए इन नंबरों पर करें कॉल, जानें इसके लक्षण

Deoria News : लोगों में कैंसर (Cancer) के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसकी जांच के लिए जनपद में नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर लगाया जाएगा। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से यह शिविर आगामी 19 अप्रैल को सदर अस्पताल, देवरिया में आयोजित होगा। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, देवरिया (Indian Red Cross Society) और अग्रवाल महासभा (Agrawal Mahasabha) इसमें सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।

मंगलवार को लगेगा कैंप

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, देवरिया जागृति की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सदर जिला अस्पताल में 19 अप्रैल, मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मुफ्त कैंसर जांच शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। सामाजिक सरोकारों की संस्था इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, देवरिया इसमें भूमिका निभा रही है। अग्रवाल महासभा भी इस कैंसर जांच शिविर में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रही है।

जागरूकता फैलाना है

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष चारु मरोदिया ने बताया कि, “इस जांच शिविर का मकसद लोगों में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना है। साथ ही शिविर में आने वाले लोगों के कैंसर की संकेतात्मक जांच की जाएगी। हम चाहते हैं कि समाज कैंसर मुक्त हो। इसके लिए हम इस तरह के कैंप आगे भी लगाते रहेंगे।”

ये नंबर करें डायल

जांच शिविर में आने वाले निवासियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए संस्था की तरफ से पांच नंबर जारी किए गए हैं। इच्छुक लोग मोबाइल नंबर – 7906551901, 9005548242, 9838843099, 7905659011 और 9415213646 पर कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

रोका जा सकता है

कैंसर जानलेवा बीमारी है। लेकिन प्रारंभिक स्तर पर ही इसका पता चलने पर इसे रोका जा सकता है। इसीलिए इससे संबंधित कोई भी लक्षण हो, तो तुरंत अपनी जांच कराएं।

कैंसर के लक्षण –

-मुंह में छाले ठीक नहीं होना

-निगलने में कठिनाई होना

-आवाज में अचानक परिवर्तन आना

-कफ और सीने में लगातार दर्द

-शरीर में कहीं गांठ का होना

-स्तन में बदलाव आना

-माहवारी में तकलीफ होना

-बेवजह वजन कम होना

-बहुत ज्यादा थकान महसूस होना

Related posts

Dhanteras 2021 : एक लाख एक हजार दीयों की रोशनी से रोशन हुआ गोरखपुर, देखें Photos

Sunil Kumar Rai

सीडीओ रवींद्र कुमार का आदेश : आधार बनाने में न हो कोताही, इन योजनाओं में शत प्रतिशत हुआ वेरिफिकेशन

Abhishek Kumar Rai

सीडीओ ने 3 गांवों में जाना अमृत सरोवर निर्माण का हाल : हर जगह मिली गड़बड़ी, सचिव पर हुई कार्रवाई

Swapnil Yadav

शनिवार से वितरित होगे दिव्यांगजनों को उपकरण : डीएम अखंड प्रताप सिंह ने केंद्रों पर देखीं तैयारियां

Rajeev Singh

BREAKING : रेलवे ने वैशाली एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति समेत दर्जनों ट्रेनों का संचालन शुरू किया, देखें लिस्ट

Sunil Kumar Rai

आरोग्य भारती ने लोगों को वितरित की औषधि : इन औषधियों का प्रयोग कर बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!