खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : गर्वमेंट आईटीआई दिघवा पौटवा के निर्माण में मिली कमियां, प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की

-चार सदस्यीय टीम ने राजकीय आईटीआई दिघवा पौटवा के निर्माण कार्य की जांच की

-जांच में कमियां पाए जाने पर कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने के लिए पत्र किया गया प्रेषित

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, गोरखपुर राजकीय आईटीआई, दिघवा पौटवा, विकास खण्ड-देसही देवरिया, जनपद देवरिया का निर्माण कार्य करा रही है।

इस टीम ने की जांच

इस निर्माण कार्य की जांच 4 सदस्यीय टीम जिला कृषि अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई, सहायक अभियन्ता, निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग, देवरिया से कराया गया। जिसमें कमियां पायी गयीं।

कुछ ठीक नहीं मिला

वर्कशाप बिल्डिंग का प्लिन्थ बीम एवं फूटिंग का शटरिंग बहुत ही निम्न गुणवत्ता एवं बीम का लेबल एवं एलाइनमेंट दोनों ही प्रथम दृष्ट्या सही नहीं पाया गया।  मुख्य भवन के पीछे जो रैम्प बना है, उसका ढाल (Gradiant) एक समान न होकर प्रत्येक कालमों के बीच में अलग-अलग है। अन्दर वाले कालम की साइज बाद में तोड़कर कालम की चौड़ाई को बढ़ाया जा रहा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि तकनीकी पर्यवेक्षण ठीक ढंग से नहीं किया गया है।

कमी पाई गई

मौके पर स्टोन डस्ट का ढेर लगा हुआ था, जिसका भवन कार्य में कही प्रयोग नहीं होना है। प्रथम दृष्ट्या कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पायी गयी। कंकरीट कार्य के लिये मानक के लिए मेजरिंग बाक्स उपलब्ध नहीं पाया गया। संबंधित कार्य के अवर अभियन्ता द्वारा दूरभाष पर बताया गया कि अब तक गुणवत्ता जांच की कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, जबकि जांच के लिए सामग्री प्रेषित है।

कार्रवाई की सिफारिश की गई

इन कमियों के लिए उत्तरदायी कार्यदायी संस्था उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि०, गोरखपुर के अधिशासी अभियन्ता एवं हर्षित पाण्डेय, अवर अभियन्ता के विरूद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने के लिए प्रबन्ध निदेशक, उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि, लखनऊ को पत्र प्रेषित किया गया है।

Related posts

फिर एक्शन में सीडीओ रवींद्र कुमार : ग्राम प्रधान और सचिव सहित 3 पर कार्रवाई, जानें वजह

Swapnil Yadav

देवरिया से दिल दहलाने वाली खबर : दो बच्चियों को नदी में फेंक फरार हुई मां, एक का शव बरामद, एसपी संकल्प शर्मा ने गांव जाकर लिया जायजा

Abhishek Kumar Rai

Scheme : डेढ़ लाख लोगों ने योगी सरकार की इस योजना का लिया लाभ, आज ही करें आवेदन

Sunil Kumar Rai

यूपी में आज से धान की खरीद शुरू : इन जिलों में अगले महीने से होगी खरीदारी, किसानों को करना होगा ये काम

Sunil Kumar Rai

कलियुग में मोक्ष प्राप्ति का योग साधन एक मात्र श्रीमदभागवत पुराण है : पंडित राघवेंद्र शास्त्री

Abhishek Kumar Rai

हाई स्पीड इंटरनेट से लैस होंगे यूपी के सभी ग्राम सचिवालय : 50 मीटर रेंज में मिलेगा फ्री वाई-फाई, पढ़ें सीएम योगी का पूरा आदेश

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!