खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : गर्वमेंट आईटीआई दिघवा पौटवा के निर्माण में मिली कमियां, प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की

-चार सदस्यीय टीम ने राजकीय आईटीआई दिघवा पौटवा के निर्माण कार्य की जांच की

-जांच में कमियां पाए जाने पर कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने के लिए पत्र किया गया प्रेषित

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, गोरखपुर राजकीय आईटीआई, दिघवा पौटवा, विकास खण्ड-देसही देवरिया, जनपद देवरिया का निर्माण कार्य करा रही है।

इस टीम ने की जांच

इस निर्माण कार्य की जांच 4 सदस्यीय टीम जिला कृषि अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई, सहायक अभियन्ता, निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग, देवरिया से कराया गया। जिसमें कमियां पायी गयीं।

कुछ ठीक नहीं मिला

वर्कशाप बिल्डिंग का प्लिन्थ बीम एवं फूटिंग का शटरिंग बहुत ही निम्न गुणवत्ता एवं बीम का लेबल एवं एलाइनमेंट दोनों ही प्रथम दृष्ट्या सही नहीं पाया गया।  मुख्य भवन के पीछे जो रैम्प बना है, उसका ढाल (Gradiant) एक समान न होकर प्रत्येक कालमों के बीच में अलग-अलग है। अन्दर वाले कालम की साइज बाद में तोड़कर कालम की चौड़ाई को बढ़ाया जा रहा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि तकनीकी पर्यवेक्षण ठीक ढंग से नहीं किया गया है।

कमी पाई गई

मौके पर स्टोन डस्ट का ढेर लगा हुआ था, जिसका भवन कार्य में कही प्रयोग नहीं होना है। प्रथम दृष्ट्या कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पायी गयी। कंकरीट कार्य के लिये मानक के लिए मेजरिंग बाक्स उपलब्ध नहीं पाया गया। संबंधित कार्य के अवर अभियन्ता द्वारा दूरभाष पर बताया गया कि अब तक गुणवत्ता जांच की कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, जबकि जांच के लिए सामग्री प्रेषित है।

कार्रवाई की सिफारिश की गई

इन कमियों के लिए उत्तरदायी कार्यदायी संस्था उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि०, गोरखपुर के अधिशासी अभियन्ता एवं हर्षित पाण्डेय, अवर अभियन्ता के विरूद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने के लिए प्रबन्ध निदेशक, उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि, लखनऊ को पत्र प्रेषित किया गया है।

Related posts

Amrit Mahotsav : देवरिया भाजपा महिला मोर्चा ने लोगों को किया जागरूक, जिलाध्यक्ष बोलीं – यह राष्ट्र की एकता का प्रतीक है

Shweta Sharma

Deoria News : देवरिया में बागीचे में लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने दी ये जानकारी

Sunil Kumar Rai

देवरिया में भयावह सड़क हादसा : बाइक सवार तीन युवकों की मौत, परिजनों से मिले विधायक दीपक मिश्रा शाका

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में दो उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज : जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

जरूरी पहल : ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर बदलेंगे बुंदेलखंड क्षेत्र का भविष्य, टूरिज्म का सेंटर बनेंगे किले, जानें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

यूपी में गिरा अपराध का ग्राफ : डकैती और लूटपाट के क्राइम 80 प्रतिशत तक कम, टीमों ने 75 लाख लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!