खबरेंदेवरिया

पहल : पहले किसान दिवस में देवरिया के कृषकों ने उठाए यह मुद्दे, जिलाधिकारी ने बनाई ये योजना

-प्रथम किसान दिवस का हुआ आयोजन

-कृषक हित सर्वोपरि, सरकारी योजनाओं का लाभ लें किसान : डीएम

-किसानों ने जिलाधिकारी के समक्ष रखी अपनी समस्याएं

-डीएम ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Deoria News : सरकार किसानों के हित में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। किसान हित सर्वोपरि है। किसान योजनाओं की शर्तों के अनुसार आवेदन करें और इनका अधिकतम लाभ लें। सभी विभागीय अधिकारी किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कर किसान दिवस के आयोजन को साथर्क बनाने में योगदान दें।

किसानों तक पहुंचे

उक्त बातें जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने विकास भवन के गांधी सभागार में बुधवार को आयोजित प्रथम किसान दिवस की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित को सर्वोपरि मानती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कृषक हित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के प्रति किसानों को जागरूक करें और विभागीय योजनाओं के लाभ की पहुंच छोटे और मझौले किसानों तक सुनिश्चित कराएं।

आय बढ़ा सकते हैं

उप निदेशक कृषि राजेश कुमार ने किसान सम्मान निधि, विभिन्न कृषि उपकरणों पर मिलने वाली सब्सिडी एवं प्राप्त करने की प्रक्रिया के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पीएन सिंह ने पशुपालन विभाग की योजनाओं के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन के माध्यम से भी अपनी आय बढ़ा सकते हैं।

किसानों ने उठाया मुद्दा

बैठक में किसान प्रतिनिधियों ने भी कृषकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया। रामपुर कारखाना निवासी राजेन्द्र यादव ने मक्के ने उच्च गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने एवं नील गाय की वजह से होने वाले फसलों की क्षति का मुद्दा उठाया। बैरोना गांव निवासी गिरीश ने ओलावृष्टि के माध्यम से हुई फसल क्षति का मुआवजा किसी भी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा न देने की बात कही।

निस्तारण के आदेश दिए

किसान प्रतिनिधियों ने स्थानीय जलवायु के अनुकूल बीज उपलब्ध कराने, नहरों में पानी छोड़ने तथा केसीसी में आ रही समस्याओं का उल्लेख किया। जिलाधिकारी ने कृषकों की उठाई गई समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उसके निस्तारण के संबन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुज्जमिल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पीएन सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई दुर्गेश गर्ग, एआर कॉपरेटिव अजय कुमार, एलडीएम अरुणेश कुमार, भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप शाही सहित बड़ी संख्या में किसान एवं अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

मां बनी हत्यारिन ! देवरिया में छोटी गंडक नदी में मिला एक मासूम बच्ची का शव, दूसरी की तलाश तेज, पिता ने पत्नी को बताया कातिल

Sunil Kumar Rai

सीडीओ की समीक्षा बैठक : केसीसी के लिए लगेगा विशेष कैंप, यूरिया की नहीं होगी कमी, फसल बीमा योजना के लिए बना ये प्लान

Sunil Kumar Rai

पौधरोपण में पूर्वांचल का सोनभद्र और बुंदेलखंड का झांसी बना नजीर : शीर्ष में शामिल हुआ कुशीनगर, जानें जिलेवार आंकड़ें

Rajeev Singh

DEORIA BREAKING : देवरिया में 67 लेखपालों का हुआ क्षेत्र परिवर्तन, लिस्ट जारी

Harindra Kumar Rai

देवरिया में भाजपा के बूथ सत्यापन अधिकारियों की हुई कार्यशाला : एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी ने दिए टिप्स

Abhishek Kumar Rai

Deoria news : उसरा बाजार के इस प्लांट से 4 ब्लॉक को मिलेगा टेकहोम फूड, 300 समूहों ने की मदद, डीएम ने किया निरीक्षण

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!