खबरेंदेवरिया

ड्रोन से छठ घाटों की होगी निगरानी : डीएम और एसपी ने अफसरों संग की बैठक, दिए ये आदेश

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) ने गुरुवार सायंकाल वर्चुअल माध्यम से आगामी छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

सफाई कराई जाएगी
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को छठ पूजा के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ में घाटों एवं तालाबों की सफाई कर श्रद्धालुओं की अपेक्षा के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

सभी प्रबंध रहेंगे
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गांव में बनने वाले छठ पूजा स्थलों के निकट साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। यदि किसी पूजन स्थल अथवा घाट पर फिसलन की स्थिति है तो उसे ठीक करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व पर शाम एवं सुबह के अर्घ्य के समय अंधेरा रहता है, ऐसे में पूजन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी करा कर ली जाए।

गहराई में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी
डीएम ने अधिकारियों को घाटों के निकट बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नदी अथवा तालाब में गहराई स्थल को चिन्हित कर लिया जाए और जहां तक श्रद्धालु के लिए जाना सुरक्षित हो सिर्फ वहीं तक की अनुमति दी जाए।

निगरानी रखी जाएगी
छठ घाट स्थलों की निगरानी ड्रोन तथा सीसीटीवी के माध्यम से की जाए। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने समस्त सीओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले छठ घाट स्थलों का निरीक्षण कर लें तथा भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से आवश्यक रणनीति बना लें। उन्होंने कहा कि बड़े घाट स्थलों के निकट पार्किंग की व्यवस्था अवश्य कर ली जाए।

Related posts

चिल्ड्रेन केयर एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस : बच्चों ने कार्यक्रमों से सभी का मन मोहा

Rajeev Singh

केजीबीवी की छात्राओं को बेहतर करियर चुनने में मदद करेगी योगी गवर्मेंट : महानिदेशक विजय किरण आनंद ने जारी की गाइडलाइंस

Shweta Sharma

Deoria News : मुख्य राजस्व अधिकारी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने वरासत अभियान का जाना हाल, इस गांव पहुंचे थे

Sunil Kumar Rai

योगी बोले : कानून को अपने हाथों में न लें सांस्कृतिक योद्धा, लोगों को करें जागरूक

Rajeev Singh

देवरिया नगर पालिका के 33 वार्डों का हुआ परिसीमन : बदल गया बहुत कुछ, जानें सभी वार्ड और उनमें शामिल क्षेत्र

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria News : आज से शुरू होगी जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मौका

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!