खबरेंदेवरिया

DEORIA : निर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज के निरीक्षण में डीएम और एसपी को मिली कमियां, हुई कार्रवाई

-जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन राजकीय इंटर कालेज का दौरा।

-निर्माण स्थल पर लापरवाही बरतने पर एक्सईएन को लगाई फटकार

-साइट इंचार्ज की तैनाती न होने पर जताई नाराजगी, एक्सईएन से स्पष्टीकरण तलब

Deoria News : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) ने विकास खंड रुद्रपुर, ग्राम पंचायत नगवा खास में निर्माणाधीन राजकीय इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया।

निर्माण स्थल पर लापरवाही मिलने पर डीएम ने कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई और निर्माण कार्य को शासन की मंशानुरूप उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया।

फटकार लगाई

जिलाधिकारी शनिवार को अपराह्न निर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्था आवास विकास परिषद के एक्सईएन को शासकीय परियोजना का बोर्ड न लगाये जाने के लिए फटकार लगाई।

मई तक पूरा होना था

इसके पश्चात उन्होंने परियोजना के संबन्ध में जानकारी प्राप्त की। जिसमें उन्हें पता चला कि कार्यारम्भ अप्रैल 2021 में होकर मई 2022 तक इसे पूर्ण किया जाना था। समय सीमा पूर्ण हो जाने के बावजूद मौजूदा कार्य अभी तक 75 प्रतिशत भी पूर्ण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि वित्तीय पारदर्शिता और कार्य की प्रगति संतोषजनक है, तो इसका प्रकटन करने में किसी को भी समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच भी की।

जानकारी उपलब्ध कराई है अथवा नहीं?

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद एक्सईएन से साइट इंचार्ज की तैनाती न होने और कार्य की धीमी प्रगति के लिए स्पष्टीकरण मांगा। एक्सईएन के स्टाफ की कमी का हवाला देने पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि वे लिखित रूप से यह अवगत कराएं कि स्टाफ की कमी के बावजूद किन परिस्थितियों में उन्हें इतना महत्त्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्य सौंपा गया है। क्या इस तथ्य से उन्होंने समय रहते उच्च एजेंसियों को जानकारी उपलब्ध कराई है अथवा नहीं?

निर्देशित किया

सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी और जिला विद्यालय निरीक्षक को संबंधित कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराए जाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय, जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

जरूरत : सांसद-विधायक के खिलाफ दाखिल याचिका की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, याची ने दी ये दलील

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, जानें प्रक्रिया

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : सदर सांसद डॉ रमापति और विधायक शलभ मणि ने लोगों का कराया टीकाकरण, अस्पताल जाकर किया प्रेरित

Sunil Kumar Rai

Deoria News : देवरिया पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के 15000 रुपये के इनामी को किया गिरफ्तार, लंबे वक्त से था फरार

Abhishek Kumar Rai

तैयारी : सेना में संविदा पर सैनिक भर्ती करेगी सरकार, लागू होगी ये खास योजना, जानें पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai

अयोध्या में दीपोत्सव : 8 विदेशी टीमें करेंगी रामलीला का मंचन, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

Rajeev Singh
error: Content is protected !!