खबरेंदेवरिया

डीएम और एसपी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण : गलत सेंटर ले जाने पर तहसीलदार को नोटिस, जानें कैसे हुई चूक

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) ने शुक्रवार को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 (Nagar Nikay Election 2022) की तैयारियों के क्रम में मझौली राज स्थित मतदान केंद्र बलभद्र नारायण इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस केंद्र पर चार मतदान स्थल बनाया जाना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं केंद्र को वोटर फ्रेंडली बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इससे पूर्व तहसीलदार सलेमपुर मिश्री लाल जिलाधिकारी को ऐसे केंद्र पर ले गए, जो मतदान केंद्र के रूप में प्रस्तावित ही नहीं है। जिलाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और तहसीलदार को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि तहसीलदार को अपने क्षेत्र में बनने वाले मतदान केंद्रों की सटीक जानकारी होनी चाहिए। तहसीलदार सलेमपुर का कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में प्रथम दृष्टया लापरवाही को परिलक्षित करता है।

डीएम ने बताया है कि नगर पालिका परिषद देवरिया में 33 वार्डों में 57 मतदान केंद्र एवं 188 मतदान स्थल बनाये गए हैं। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में 25 वार्डों में 18 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। जनपद में 2 नगर पालिका परिषद व 15 नगर पंचायतों में अद्यतन 262 वार्ड के सापेक्ष 196 मतदान केंद्र व 566 मतदान स्थल बनाये गए हैं।

जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को अपने-अपने तहसीलों में आने वाले नगर निकायों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वोटर फ्रेंडली बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समस्त मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। आदर्श बूथ बनाने के लिए एसडीएम एवं ईओ सामूहिक रूप से जिम्मेदार होंगे। डीएम ने बूथों का रेशनलाइजेशन करने तथा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल एवं स्ट्रांग रूम के लिए स्थल चयन करने का निर्देश दिया।

Related posts

एसपी संग रैन बसेरा पहुंचे डीएम : देवरिया के सभी रैन बसेरों को 24 घंटे में शुरू करने का दिया आदेश

Sunil Kumar Rai

दु:खद खबर : देवरिया में बिजली गिरने से दो साल के मासूम की मौत, पूरा गांव गम में डूबा

Abhishek Kumar Rai

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक में गांव-किसान और स्कूल-बच्चों पर हुई मंथन : 4 राज्यों ने लिया हिस्सा, अब तक सुलझाए ये मुद्दे

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : ढाई महीने बाद सऊदी अरब से देवरिया पहुंचेगा युवक का शव, गम में डूबा पूरा गांव

Abhishek Kumar Rai

नगर निकाय चुनाव तक चलेगा भाजपा का संपर्क अभियान : रविशंकर मिश्रा

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : सेमरौना घोटाले में पंचायत सचिव निलंबित, ग्राम प्रधान, बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख पर होगी कार्रवाई

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!