खबरेंदेवरिया

कस्तूरबा गांधी विद्यालय का हाल : वार्डन सहित 6 स्टॉफ मिले गैरहाजिर, एसपी संग पहुंचे डीएम ने सभी पर की कार्रवाई

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) ने शनिवार को भाटपाररानी तहसील स्थित फुलवरिया में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Awasiya Girls School Bhatparrani) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्डन सहित 6 कार्मिक अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने इन सभी के एक दिन का वेतन कटौती के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है।

ये मिले गायब
जिलाधिकारी शनिवार पूर्वाहन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें वार्डन रानी दीक्षित, पूर्णकालिक शिक्षिका विशाखा बरनवाल, लेखाकार शिव प्रसाद कुशवाहा, मुख्य रसोइया शेरुन नेशा, सहायक रसोइया बिंदु देवी अनुपस्थित मिलीं।

जवाब तलब किया
सहायक रसोइया विनीता श्रीवास्तव का भी हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका में नहीं मिला। इसके अतिरिक्त अंशकालिक शिक्षिका चन्द्रकांति गुप्ता मेडिकल लीव पर मिलीं। बड़ी संख्या में कार्मिकों की अनुपस्थिति पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और अनुपस्थित कार्मिकों के एक दिन का वेतन कटौती के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है।

सिर्फ 45 छात्राएं उपस्थित मिलीं
पूर्णकालिक शिक्षिका पूजा चौरसिया ने जिलाधिकारी को बताया कि विद्यालय में कुल 100 छात्राएं नामांकित हैं, जिसमें से 45 ही आज मौजूद हैं। डीएम ने इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं की अनुपस्थिति की वजह पूछी, जिसका सन्तोषजनक जवाब देने में वह असमर्थ रहीं। डीएम ने भोजन रजिस्टर मांगा, जिसे उपलब्ध कराने में उपस्थित कार्मिक असमर्थ रहे।

उद्देश्य प्रभावित हो रहा
इसके पश्चात डीएम ने छात्राओं से संवाद किया। कुछ छात्राएं ड्रेस में नहीं मिली और कुछ बिना स्वेटर के दिखीं। डीएम ने छात्राओं को ड्रेस एवं ठंड से बचाव के दृष्टिगत स्वेटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़ी संख्या में अध्यापकों की अनुपस्थिति से आवासीय विद्यालय का उद्देश्य प्रभावित हो रहा है।

कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय के बेहतर पर्यवेक्षण की आवश्यकता है, जिससे सुदूर क्षेत्र की बच्चियों को बोर्डिंग स्कूल जैसी शिक्षा मिल सके। विद्यालय के गैर जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related posts

भाजपा देवरिया ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद : अध्यक्ष अलका सिंह ने गिनाए राष्ट्रहित में जनसंघ संस्थापक के योगदान

Abhishek Kumar Rai

स्मार्ट क्लास से यूपी की शिक्षा प्रणाली में आएगा बड़ा बदलाव : एससीईआरटी सिलेबस बेस्ड डिजिटल कंटेंट होगा उपलब्ध

Sunil Kumar Rai

पीएम मोदी की 3 बड़ी घोषणाओं पर सीएम योगी ने जताया हर्ष : नेशनल स्पेस डे और तिरंगा प्वाइंट पर कही ये बड़ी बात

Rajeev Singh

पाइल्स डे पर आरोग्य भारती ने कैंप लगाकर किया जागरूक : जानें इस बीमारी की वजहें और बचाव के उपाय

Abhishek Kumar Rai

B.ed Admission 2022: 15 मई तक बीएड में प्रवेश के लिए करें आवेदन, उसके बाद देना होगा लेट फीस

Harindra Kumar Rai

सीएम योगी ने गोरखपुर में रेशम कृषि मेला-2023 का किया शुभारम्भ : किसानों को बताया उत्पादन बढ़ाने के तरीके

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!