खबरेंदेवरिया

देवरिया में 14 मूर्ति विसर्जन स्थलों पर चाक चौबंद रहेगी व्यवस्था : पिडरा पुल से नहीं होगा विसर्जन, डीएम और एसपी ने बनाया प्लान

-शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित मूर्ति विसर्जन संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक संपन्न
-जनपद में 14 प्रमुख मूर्ति विसर्जन स्थल हुए चिन्हित, प्रत्येक स्थल पर रहेगी विशेष व्यवस्था

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) ने देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

जनपद में मूर्ति विसर्जन की दृष्टि से चिन्हित किये गए प्रमुख स्थानों में कपरवार, भागलपुर, बरहज घाट, पटनवापुल, हेतिमपुर, महुआपाटन, सेमरा घाट, सेमरौना, नारायणपुर, केवनिया, भवानीछापर, नदावर, चनुकी व मेहरौना शामिल हैं।

पिडरा पुल से नहीं होगा विसर्जन
इस बार रुद्रपुर स्थित पिडरा पुल पर प्रतिमा विसर्जन की अनुमति नहीं होगी। इन सभी चिन्हित स्थलों को आदर्श विसर्जन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और यहां विसर्जन के लिए सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

ये जिम्मेदारी रहेगी
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विसर्जन स्थल के लिए एक-एक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी, जिनका उत्तरदायित्व विसर्जन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था, आने जाने के लिए अलग-अलग मार्ग की व्यवस्था, रूट चार्ट तैयार करना, बैरिकेडिंग, नाव, नाविक, गोताखोर की उपलब्धता, पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना होगा। प्रत्येक विसर्जन स्थल पर मेडिकल किट सहित स्वास्थ्य टीम भी तैनात की जाएगी। जिन स्थानों पर अधिक संख्या में मूर्तियों का विसर्जन होता है, वहां शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाएगी।

कर्मी रहेंगे तैनात
जिलाधिकारी ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम (PA System) को भी लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान आने वाले लोगों की संख्या के आधार पर प्रत्येक विसर्जन स्थल पर सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए।

निर्देशों का पालन हो
जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण के डिस्ट्रिक्ट सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के पश्चात 7 एवं 8 अक्टूबर को नदियों की सफाई की जाए और पर्यावरण की दृष्टि से प्रतिमा में प्रयुक्त हानिकारक सामग्रियों का सम्मान पूर्वक निस्तारण किया जाए।

सहयोग करें लोग
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने स्थानीय आवश्यकता अनुसार प्लानिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थल पर तैनात प्रत्येक कर्मी को उनके दायित्वों की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। मूर्ति विसर्जन स्थल पर आवश्यकतानुसार क्रेन उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने दुर्गा पूजा समितियों से मूर्ति विसर्जन के दौरान एहतियात बरतने एवं प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध भी किया।

ये रहे मौजूद
बैठक में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय, एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह, एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार, सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी सहित जिला प्रशासन के समस्त आला अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

अच्छी खबर : यूपी को ईको टूरिज्म का केंद्र बनाएगी योगी सरकार, हर गांव में आयोजित होंगे खास कार्यक्रम

Harindra Kumar Rai

DEORIA BREAKING : खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम सख्त, विक्रेताओं को रखना होगा पूरा रिकॉर्ड, जानें

Sunil Kumar Rai

डीएम और एसपी ने की जनसुनवाई : 9 शिकायतों का तुरंत हुआ निस्तारण, 4 तहसीलों में 174 प्रकरण आए

Sunil Kumar Rai

प्राथमिक विद्यालय रूच्चापार के 103 बच्चों को मिला स्कूल बैग : जनपद स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Satyendra Kr Vishwakarma

सीडीओ रवींद्र कुमार का आदेश : आधार बनाने में न हो कोताही, इन योजनाओं में शत प्रतिशत हुआ वेरिफिकेशन

Abhishek Kumar Rai

Gorakhpur News : रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय का हुआ जोरदार स्वागत, पार्टी विस्तार की बनी रणनीति

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!