खबरेंदेवरिया

देवरिया बस अड्डे में बना रैनबसेरा : यात्रियों और बेघरों को मिलेगी राहत, किए गए ये इंतजाम

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देश के क्रम में देवरिया बस अड्डे पर रैनबसेरे की स्थापना कर ली गई है।

एसडीएम सौरभ सिंह (SDM Deoria Saurabh Singh) ने बताया कि बस अड्डे पर 25 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। यहां पर ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद ने अलाव की व्यवस्था की है, जिसका आवश्यकता अनुसार प्रयोग किया जाएगा।   

एसडीएम सौरभ सिंह ने रैन बसेरे में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां विश्राम करने वाले लोगों को शासन की नीति के अनुरूप समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ठंड के मौसम में बस अड्डे पर रैन बसेरे की स्थापना से दूरदराज के यात्रियों को राहत मिलेगी, साथ ही बेघरों के लिए भी सुविधा होगी।

बताते चलें कि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बढ़ते ठंड के दृष्टिगत समस्त तहसीलों में चिन्हित स्थानों पर रैनबसेरे स्थापित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा ठंड के मौसम में शीतलहर से असहाय, कमजोर एवं गरीब परिवारों को राहत पहुंचाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। शीतलहर प्रारंभ होने से पूर्व अलाव जलाने एवं वितरण के लिए कंबल क्रय की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए। इस कार्य में तनिक भी कोताही न बरती जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि शीतलहर के दौरान प्रमुख चौराहों एवं स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस संबन्ध में नगर निकायों द्वारा लकड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। गरीबों एवं असहायों में वितरित करने के लिए पर्याप्त संख्या में कंबल क्रय की प्रक्रिया पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी रैनबसेरों में समस्त मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। कंबल, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। रैनबसेरों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। खुले स्थानों पर बनने वाले रैन बसेरों को स्थापित करते समय ऊंचाई का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे बारिश होने की स्थिति में जलभराव की समस्या न हो।

उन्होंने कहा कि समस्त एसडीएम एवं ईओ अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि ठंड के मौसम में कोई भी बेसहारा व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात न गुजारे। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को पूर्व में संचालित रैन बसेरों का स्वयं भ्रमण कर महिला सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जानकारी लेने एवं शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

Related posts

भारी बरसात और आकाशीय बिजली से यूपी में 34 लोगों की मौत : सीएम योगी ने जताया दुःख, दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

World AIDS Day 2022 : डीएम ने विजेता छात्रों और उत्कृष्ट सेवा देने वालों को किया सम्मानित, लोगों से की ये अपील

Abhishek Kumar Rai

Ramchandra Vidyarthi : सिर्फ 14 साल की उम्र में तिरंगा फहरा शहीद हुए रामचंद्र विद्यार्थी, मंत्री-विधायक, डीएम और एसपी ने दी श्रद्धांजलि

Sunil Kumar Rai

सड़क हादसों का साल : देवरिया में एक्सीडेंट में गई 141 लोगों की जान, इन ब्लैक स्पॉट पर ज्यादा दुर्घटनाएं

Sunil Kumar Rai

15 लाख में बिका यूपी दारोगा भर्ती का पेपर ! 5 सेकेंड में हल हुए 23 सवाल, सपा ने लगाए गंभीर आरोप

Rajeev Singh

Deoria News : ब्लॉक दिवस में मिलीं 14 शिकायतें, सीडीओ रवींद्र कुमार ने लिया संज्ञान  

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!