खबरेंदेवरिया

Kisan Samman Diwas : शानदार उत्पादन करने वाले किसानों को डीएम देंगे पुरस्कार, जानें आवेदन की प्रक्रिया और शर्तें

-किसान सम्मान दिवस के लिए अधिक उत्पादन के आधार पर पुरस्कार के लिए कृषकों का किया जाएगा चयन

-पंजीकरण तथा पुरस्कार वितरण की प्रक्रियाओं के लिए समय सारिणी निर्गत

Deoria News : उप कृषि निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि खरीफ 2022-23 के फसलों में किसान सम्मान दिवस के लिए अधिक उत्पादन के आधार पर कृषकों का चयन जनपद में गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। साथ ही प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कृषकों को जिलाधिकारी के माध्यम से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है।

शामिल नहीं किया जायेगा

किसान के चयन के संबंध में उन्होंने बताया कि फसल प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक कृषकों को निदेशालय द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर समयान्तर्गत इस कार्यालय में 10.00 रुपये प्रति कृषक जमा कराकर पंजीकरण करना होगा। विभागीय योजना में आयोजित प्रदर्शनों के लाभार्थी कृषक भी सहभागिता कर सकते हैं। धान की फसल में संकर प्रजाति को फसल प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा।

क्रॉप कटिंग करायी जायेगी

उन्होंने बताया कि धान की फसल में यदि उत्पादकता 60 कुंतल प्रति हेक्टेयर से अधिक पायी जाती है, तो एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा पुनः क्रॉप कटिंग करायी जायेगी। सदस्यों (सहायक विकास अधिकारी (कृषि, प्राविधिक सहायक एवं सदस्य सचिव) द्वारा भी पंजीकृत फसल की क्रान्तिक अवस्थाओं में भ्रमण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायी जायेगी। फसल उत्पादन के साथ-साथ कृषकों में फार्मिंग सिस्टम के अन्तर्गत कृषि के अतिरिक्त कोई अन्य व्यवसाय (औद्यानिक / पशुपालन / कुक्कुट पालन / मत्स्य पालन / मधुमक्खी / शाकभाजी उत्पादन) को अपनाया हो।

आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा

अधिकारी ने कहा कि आवेदक कृषि उत्पादन के लिए कृषि तकनीकी का प्रयोग करता हो। किसान सम्मान योजना में जो कृषक पुरस्कार एक बार प्राप्त कर लिये हैं, उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। किसान सम्मान दिवस वर्ष 2022-23 के आयोजन में 25 प्रतिशत अनुसूचित जाति / जनजाति / महिला कृषकों का भी आवेदन कराया जाए। लघु एवं सीमान्त कृषकों को आवेदन में प्राथमिकता दी जाए।

कृषक चयन के लिए समय सारिणी

उन्होंने बताया कि –

-पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 सितंबर है।

-उपज मूल्यांकन के लिए क्रॉप कटिंग 10 अक्टूबर से 28 अक्तूबर

-क्राफ्ट कटिंग के आधार पर उत्पादन का आकलन (गठित समिति द्वारा) 28 अक्टूबर से 29 अक्तूबर

-किसान सम्मान के लिए जनपद स्तर पर गठित समिति के समक्ष प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करने की तिथि 30 अक्टूबर से 31 अक्तूबर

-जनपद स्तर से पुरस्कार के लिए चयनित कृषकों की सूची को कृषि निदेशालय भेजने की अंतिम तिथि 1 नवंबर तथा

-पुरस्कार वितरण की तिथि 23 दिसंबर निर्धारित की गई है।

समय का रखें ख्याल

उन्होंने समस्त उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे उपरोक्त समय सारिणी का पालन करते हुए निर्धारित प्रारूप पर अधिक से अधिक कृषकों को प्रतियोगिता में भाग लेने और आवेदन करने के लिए प्रेरित करें। प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर क्राप कटिंग का मूल्यांकन सहायक विकास अधिकारी (कृषि) / वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप “बी” की अध्यक्षता में लेखपाल / प्राविधिक सहायक ग्रुप “सी” के देखरेख में किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड के आवेदन पत्र पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि / कृषि रक्षा) / वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप “बी” के जांचोपरान्त कार्यालय भेजा जाए।

Related posts

रिपोर्ट : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदला प्रदेश का बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए व्यापक सुधार

Harindra Kumar Rai

Deoria News : देवरिया और बलिया सहित दो दर्जन जिलों में 15 अक्टूबर से शुरू होगी फसल खरीद, मंत्रिपरिषद ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Abhishek Kumar Rai

DEORIA: अवैध कब्जा हटाने गए लेखपाल को सेक्रेटरी ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, Video Viral

Satyendra Kr Vishwakarma

खास खबर : योगी सरकार ने 5 साल में यूपी को देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया, जानें क्या बोले सीएम

Harindra Kumar Rai

DEORIA : देवरिया के व्यवसायियों ने प्रशासन के समक्ष उठाए ये मुद्दे, डीएम ने हर विभाग को दी जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai

DEORIA : आधार एकत्रीकरण अभियान में देवरिया प्रदेश में दूसरे स्थान पर, अब तक इतने फीसदी लोगों ने दी जानकारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!