खबरेंदेवरिया

DEORIA BEAKING : 20 जून तक नहीं निपटे मामले तो लेखपालों पर होगी कार्रवाई, डीएम ने दिए ये आदेश

-सभी तहसीलों के राजस्व अधिकारियों को विशेष अभियान के तहत निर्विवादित वरासत दर्ज करने का निर्देश

-20 जून तक चलेगा निर्विवादित वरासत दर्ज करने का विशेष अभियान

-विशेष अभियान के तहत दर्ज कराएं वरासत: डीएम

-जिलाधिकारी ने किया जनपदवासियों से विशेष अभियान के तहत निर्विवादित वरासत दर्ज कराने का अनुरोध

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से जनपद में चल रहे वरासत दर्ज करने के विशेष अभियान की समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए इस अभियान के तहत 20 जून तक निर्विवादित वरासत के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आगाह किया कि जनहित के इस कार्य में कोताही बरतने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

वरासत दर्ज कराया जाएगा

जिलाधिकारी ने समस्त कृषकों, काश्तकारों व भूस्वामियों से अनुरोध किया है कि वे विशेष अभियान के अंतर्गत अपनी  निर्विवादित वरासत दर्ज करा लें। यदि निर्विवादित वरासत दर्ज करने में किसी भी स्तर पर समस्या आ रही हो, तो वे संबंधित तहसील के एसडीएम से अथवा स्वयं उनसे संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर वरासत दर्ज कराया जाएगा।

कार्रवाई की जाएगी

जिलाधिकारी ने कहा कि 20 जून तक सभी लेखपालों को प्रमाणपत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में निर्विवादित वरासत का एक भी प्रकरण लंबित नहीं है। इसके पश्चात यदि उनके संज्ञान में निर्विवादित वरासत का एक भी लंबित प्रकरण आया, तो संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

सिस्टम में दर्ज होंगे

जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत 1 जून 2022 से 7 जून 2022 तक राजस्व निरीक्षक जांच एवं आदेश पारित करने की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे। 8 जून 2022 से राजस्व निरीक्षक निरीक्षक नामांतरण आदेश को आर-6 में दर्ज करने के पश्चात खतौनी की प्रविष्टियों को भूलेख सॉफ्टवेयर में आद्यवधिक करेंगे।

प्रमाण पत्र देंगे

15 जून 2022 से 17 जून 2022 तक जिलाधिकारी प्रत्येक लेखपाल सहित राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार तथा उप जिलाधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र लेंगे कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राजस्व ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकारी वरासत का कोई भी प्रकरण दर्ज होने से अवशेष नहीं है।

गांवों की जांच होगी

18 जून 2022 से 20 जून 2022 तक अभियान के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक तहसील के 10% राजस्व ग्रामों को रैंडमली चिन्हित करते हुए उनसे अपर जिला अधिकारी उप जिलाधिकारियों व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी इस तथ्य की जांच करेंगे कि निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई प्रकरण दर्ज होने से शेष नहीं बचा है। समीक्षा बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, एसडीएम-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी, एसडीएम सौरभ सिंह, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम गजेंद्र सिंह, एसडीएम अरुण कुमार सहित राजस्व विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

बदहाल पार्क और खस्ताहाल सड़कों से परेशान ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी : प्राधिकरण से की ये मांग

Satyendra Kr Vishwakarma

योगी सरकार का बड़ा फैसला : राशन दुकानदार करेंगे धान खरीद का रजिस्ट्रेशन, सड़कों से हटेंगे 10 साल पुराने वाहन, पढ़ें अन्य निर्णय

Satyendra Kr Vishwakarma

BIG NEWS : देवरिया प्रशासन ने शराब तस्कर गुड्डू यादव की 31 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क की, एसपी संकल्प शर्मा ने अपराधियों को दी चेतावनी

Sunil Kumar Rai

Global Hunger Index 2022 : भारत सरकार ने वैश्विक भुखमरी सूचकांक की गलतियां गिनाईं, कहा-देश की छवि को धूमिल करने के हो रहे कुत्सित प्रयास

Rajeev Singh

बड़ी खबर : यूपी विधानसभा में शुरू हुआ ‘नेवा एप्लीकेशन,’ माननीयों को मिलेंगी सहूलियत, जानें

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में बने 14 सार्वजनिक शौचालय : अध्यक्ष अलका सिंह ने बताई सरकार की उपलब्धियां, जरूरतमंदों को बांटा कंबल

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!