खबरेंदेवरिया

DEORIA : ‘दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है, इस उम्र वर्ग को ज्यादा खतरा,’ डीएम ने बताए बीमारी से बचाव के उपाय

-विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ

-जिलाधिकारी ने जागरूकता रैली को किया रवाना

Deoria News : विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का शुभारंभ शुक्रवार की सुबह सीएमओ कार्यालय में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह की उपस्थिति में किया।

समुचित इलाज की व्यवस्था है

जिलाधिकारी जेपी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है। इसके बाद शारीरिक और मानसिक विकलांगता भी ला सकता है। इसलिए बुखार होने पर तत्काल नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाएं। जनपद के प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी पर मुफ्त में बुखार के समुचित इलाज की व्यवस्था है।

विशेष ध्यान प्रयास करें

उन्होंने कहा कि लोग स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और गंदगी न होने दें। व्यक्तिगत साफ सफाई का ध्यान रखें। यदि कोई बच्चा बुखार से पीड़ित होगा, तो उसके परिवार को इलाज के लिए अस्पताल लाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने का खतरा 1 से 15 वर्ष के उम्र के बच्चों को होता है। इसलिए इनकी सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान प्रयास करें।

जानकारी दी

इस अवसर पर उपस्थित डीएमओ आरएस यादव, डीपीएम पूनम, डीसी पीएम डॉक्टर राजेश कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर बीपी सिंह, डॉक्टर संजय चंद्र, डॉक्टर सुरेंद्र चौधरी, डॉ आरपी यादव, प्रमोद कुमार जयसवाल, विश्वनाथ मल्ल, सुधाकर मणि, विवेक, हशमतुल्लाह आदि ने संचारी अभियान के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।

हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कैंपस के बाहर खड़े वाहन रैली जिसमें नगर पालिका, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एंबुलेंस, प्रचार प्रचार वाहन जिन पर बैनर ऑडियो के जरिए अभियान के प्रचार-प्रसार किए जा रहे थे, को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके आगे-आगे एनसीसी कैडेट ने अभियान के विषय में हैंड विल बांटे। यह रैली महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज से होते हुए कोतवाली, जिलाधिकारी कार्यालय, रोडवेज से गुजर कर पुनः प्रस्थान स्थल पर वापस आई।

इन्होंने लिया हिस्सा 

इस कार्यक्रम में बैतालपुर, मझगावां, रामपुर कारखाना और  अरबन स्वास्थ्य केंद्रों से सीएचओ तथा आशाओं के अतिरिक्त जीआईसी देवरिया के एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किए।

Related posts

पथरदेवा विधानसभा : त्रिपाठी की राह का रोड़ा बनेंगे परवेज! शाही को मिलेगा फायदा, पढ़ें इस सीट का सियासी समीकरण

Sunil Kumar Rai

DEORIA : कैंप लगाकर बनाए गए 50 दिव्यांग प्रमाण पत्र, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा ने लाभार्थियों को सौंपा सर्टिफिकेट

Satyendra Kr Vishwakarma

पहल : आकांक्षा समिति देवरिया के इस सरकारी स्कूल को बनाएगी विशेष, बनी योजना

Abhishek Kumar Rai

डीएम ने की संवेदनशील और मानवीय पहल : बीमार युवती के इलाज के लिए दिलाए 2 लाख रुपये

Sunil Kumar Rai

यूपी में वन्य जीवों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी : जैव विविधता पर 6 वर्षों की मेहनत का दिखने लगा बेहतर असर

Sunil Kumar Rai

दाह संस्कार में गोवंश उपला का होगा उपयोग : सीएम योगी ने इस समस्या से निपटने का बनाया प्लान

Rajeev Singh
error: Content is protected !!