खबरेंदेवरिया

DEORIA : ‘दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है, इस उम्र वर्ग को ज्यादा खतरा,’ डीएम ने बताए बीमारी से बचाव के उपाय

-विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ

-जिलाधिकारी ने जागरूकता रैली को किया रवाना

Deoria News : विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का शुभारंभ शुक्रवार की सुबह सीएमओ कार्यालय में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह की उपस्थिति में किया।

समुचित इलाज की व्यवस्था है

जिलाधिकारी जेपी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है। इसके बाद शारीरिक और मानसिक विकलांगता भी ला सकता है। इसलिए बुखार होने पर तत्काल नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाएं। जनपद के प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी पर मुफ्त में बुखार के समुचित इलाज की व्यवस्था है।

विशेष ध्यान प्रयास करें

उन्होंने कहा कि लोग स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और गंदगी न होने दें। व्यक्तिगत साफ सफाई का ध्यान रखें। यदि कोई बच्चा बुखार से पीड़ित होगा, तो उसके परिवार को इलाज के लिए अस्पताल लाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने का खतरा 1 से 15 वर्ष के उम्र के बच्चों को होता है। इसलिए इनकी सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान प्रयास करें।

जानकारी दी

इस अवसर पर उपस्थित डीएमओ आरएस यादव, डीपीएम पूनम, डीसी पीएम डॉक्टर राजेश कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर बीपी सिंह, डॉक्टर संजय चंद्र, डॉक्टर सुरेंद्र चौधरी, डॉ आरपी यादव, प्रमोद कुमार जयसवाल, विश्वनाथ मल्ल, सुधाकर मणि, विवेक, हशमतुल्लाह आदि ने संचारी अभियान के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।

हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कैंपस के बाहर खड़े वाहन रैली जिसमें नगर पालिका, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एंबुलेंस, प्रचार प्रचार वाहन जिन पर बैनर ऑडियो के जरिए अभियान के प्रचार-प्रसार किए जा रहे थे, को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके आगे-आगे एनसीसी कैडेट ने अभियान के विषय में हैंड विल बांटे। यह रैली महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज से होते हुए कोतवाली, जिलाधिकारी कार्यालय, रोडवेज से गुजर कर पुनः प्रस्थान स्थल पर वापस आई।

इन्होंने लिया हिस्सा 

इस कार्यक्रम में बैतालपुर, मझगावां, रामपुर कारखाना और  अरबन स्वास्थ्य केंद्रों से सीएचओ तथा आशाओं के अतिरिक्त जीआईसी देवरिया के एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किए।

Related posts

DEORIA : सर्वोदय इंटर कॉलेज बखरी बाजार में मनाई गई पटेल की जयंती, शिक्षकों और छात्रों ने ली एकता की शपथ

Shweta Sharma

दु:खद : देवरिया में डीजे पर डांस करते वक्त बिजली की चपेट में आया युवक, इलाज के दौरान मौत

Rajeev Singh

तटबंधों का जायजा लेने पहुंचे डीएम और एसपी : ग्राम प्रधानों से की बात, जिलाधिकारी ने दी ये जानकारी

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : 26 मई को लगेगी प्रमुख सचिव की पाठशाला, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Harindra Kumar Rai

आज तहसील सदर में आयोजित होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस : दिव्यांगजनों को मिलेगा प्रमाण पत्र

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में बंपर भर्ती : सभी ब्लॉक में सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर के लिए 13 अक्टूबर से लगेगा कैंप, जानें योग्यता और शर्तें

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!