खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : लिंक रोड बनाने वाले ठेकेदार पर लगी साढ़े 12 लाख की पेनाल्टी, डीएम ने दी नई डेडलाइन

मुसैला-भागलपुर मार्ग के चौड़ीकरण / सुदृढ़ीकरण कार्य के पूर्ण न होने पर डीएम ने जतायी नाराजगी

परियोजना से जुड़ी सभी रिपोर्ट की तलब

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने शनिवार को लोकनिर्माण विभाग द्वारा भागलपुर-मुसैला मार्ग पर किये जा रहे चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही मरम्मत कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने का निर्देश दिया।

10 करोड़ की लागत आएगी

जिलाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 10 करोड़ 42 लाख रुपये की अनुमानित लागत से राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत मुसैला से भागलपुर मार्ग के साढ़े 5 किमी सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 25 मई 2021 को प्रारंभ हुआ था। कार्य पूर्ण होने की अवधि 24 फरवरी 2022 तय की गई थी। किंतु, कार्य पूर्ण होने की अवधि से तीन माह अतिरिक्त समय बीत चुका है और कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जो कि लापरवाही का संकेत करता है।

बेहद महत्वपूर्ण है

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिवर्ष इस मार्ग से बड़ी संख्या में लोग महर्षि देवरहा बाबा के आश्रम जाते हैं, जो कि पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः इस मार्ग का दुरुस्त होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मनीष कुमार से परियोजना के संबन्ध में जानकारी प्राप्त की। सहायक अभियंता ने बताया कि इस कार्य को करने वाले ठेकेदार पर विलंब के लिए साढ़े 12 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है। जिस पर डीएम ने कृत कार्रवाई से जुड़ी सभी पत्रावलियां मांगी और कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि तीन माह के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

देवरिया : आखिरी दिन 39 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, पथरदेवा सीट से ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी और परवेज आलम ने किया नामांकन

Abhishek Kumar Rai

Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या में जले 12 लाख से ज्यादा दीये, योगी सरकार ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड, PHOTO SERIES

Harindra Kumar Rai

देवरिया में 6 अभियुक्त 6 महीने के लिए जिला बदर : सीआरओ रजनीश राय ने बताई ये वजह

Sunil Kumar Rai

देवरिया के स्वास्थ्य केंद्रों पर चलेगी आरोग्य पाठशाला : एक्सपर्ट बताएंगे स्वस्थ रहने के टिप्स

Rajeev Singh

JEE Main Exam : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई मेंन परीक्षा की तिथियां बदलीं, अब जून-जुलाई में होगा एग्जाम

Abhishek Kumar Rai

नोएडा परिवहन विभाग ने जारी की Advisory : बाहर निकलें तो रखें ध्यान, घने कोहरे के कहर से जूझ रहे लोग

Rajeev Singh
error: Content is protected !!