खबरेंदेवरिया

Deoria News : डीएम और एसपी ने त्योहारों से पहले की पीस कमेटी की बैठक, ताजियादारों को दीं यह हिदायत

-थाना लार के कस्बा चौकी पर की गयी पीस कमेटी की बैठक

-आगामी त्यौहार मोहर्रम, रक्षाबन्धन में आपसी सौहार्द बनाए रखने की गयी अपील

-जुलूस के समय विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका एवं नगर पंचायत की टीम रहेंगी सतर्क – जिलाधिकारी

-परंपरागत तरीके से ही ताजियों एवं जुलूस को निकाला जाए – पुलिस अधीक्षक

-ताजियों की ऊंचाई मानक के अनुरूप हो – पुलिस अधीक्षक

Deoria News : शुक्रवार को देवरिया जिले के थाना लार के कस्बा चौकी पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार मोहर्रम, रक्षाबन्धन के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक की गयी।

इसमें धर्मगुरुओं, गणमान्य, सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित हुए। उनसे आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गयी। बैठक में मोहर्रम के समय निकलने वाले जुलूस एवं ताजियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

सामंजस्य से निकालें जुलूस

जिलाधिकारी ने ताजियादारों एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्यों से कहा कि अभी तक सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं। उसी तरीके से यह त्यौहार भी शांतिपूर्ण एवं आपसी सामंजस्य को बनाते हुए जुलूस एवं ताजिया निकाले जाएं। उन्होंने कहा कि जुलुस निकलते समय विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, नगर पंचायत आदि की टीम मौजूद रहेगीं। अगर मौके पर कोई समस्या दिखती है, तो उसका शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।

अपने स्थानों पर रखा जा सके

उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की सुविधाओं को भी ध्यान में रखा जाए। कोई भी नई परंपरा ना डाली जाए। मानक के अनुसार ही ताजियों की ऊंचाई रखी जाए एवं परमिशन उपरांत ही ताजिया एवं जुलूस निकाले जाएं। ताजिया निकालने वाले रूट प्रत्येक दशा में देख लिए जाएं। जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। ताजिया सार्वजनिक सड़क पर न रखते हुए उनका स्थान अभी से चयनित कर लें। ताकि ताजियों को अपने स्थानों पर रखा जा सके।

हथियारों का इस्तेमाल नहीं होगा

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार तथा पारंपरिक तरीके से ही ताजियों को निकाला जाए। उसमें किसी प्रकार की नई परंपरा को न डाला जाए। कोई भी जुलूस अपने साथ अस्त्र-शस्त्रों का प्रयोग नहीं करेगा। प्रतीकात्मक रूप से दफ्ती, लकड़ी, थर्माकोल आदि के ही अस्त्र शस्त्रों का प्रयोग किया जाएगा।

समय से सूचना दें

उन्होंने ताजियादारों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस रूटों से ताजिया निकलते हैं, उन रूटों को ताजियादार एक बार विस्तार पूर्वक देख लें एवं उसमें किसी प्रकार की समस्या जैसे जर्जर तार, नीचे लटकते तार, सड़क में गड्ढे या जलभराव की स्थिति हो तो उसे समय रहते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक दशा में अवगत करा दें। ताकि समय रहते हुए उस समस्या का निस्तारण किया जा सके। आपसी सामंजस्य के साथ ही जुलूस एवं ताजियों को निकाला जाए। जहां तक हो सके, ताजियों का साइज मानक के अनुसार रहे। उन्होंने कहा कि मानसून का समय चल रहा है। ऐसे में सड़क के किनारे बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखें।

व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए

पीस कमेटी की बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने करबला का भी निरीक्षण किया एवं स्थल के इर्द-गिर्द साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और उप जिलाधिकारी सलेमपुर गुंजन द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक लार, चौकी प्रभारी कस्बा थाना लार जनपद  देवरिया एवं आरक्षीगण उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने जारी किया समाधान दिवस का सालाना रोस्टर : जानें किस दिन कौन अधिकारी कहां सुनेगा फरियाद

Sunil Kumar Rai

खास खबर : योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल को बीमारू से बेहतर बनाया, 5 दशक से फैली बीमारियों से मिली मुक्ति

Abhishek Kumar Rai

यूपी में मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना को मंजूरी : साढ़े पांच लाख से ज्यादा बुनकरों को मिलेगा सीधा लाभ, पढ़ें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

Adani Group को मिला 10238 करोड़ : Ganga Expressway का 80 फीसदी हिस्सा तैयार करेगी कंपनी

Harindra Kumar Rai

देवरिया में 28 केंद्रों पर आयोजित होगी पीसीएस-2023 परीक्षा : डीएम और एसपी ने अफसरों संग की बैठक

Sunil Kumar Rai

देवरिया के सभी 3241 आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगाए जाएंगे सहजन के पेड़ : पढ़ें प्रशासन का पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!