-दिशा की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा
-जनहित के कार्यों में प्राथमिकता बरतने की अपेक्षा
-टीम वर्क से जनपद को सर्वश्रेष्ठ रखने के लिए किया जायेगा कार्य – डीएम
Deoria News : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन गांधी सभागार में सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा (Ravindra Kushwaha MP) की अध्यक्षता एवं सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, बासगांव सांसद कमलेश पासवान, ग्राम्य विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, बरहज दीपक मिश्रा उर्फ शाका, भाटपाररानी विधायक सभाकुंवर, एमएलसी डॉ रतन पाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
इस दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता से जुड़े योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। जनप्रतिनिधियों ने जन सुविधाओं से जुडे अनेक सुझाव व समस्याओं को भी रखा, जिसके समाधान के निर्देश समिति ने अधिकारियों को दी।
सभी की मंशा होनी चाहिए
अध्यक्ष सलेमपुर सांसद कुशवाहा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों से जुड़ी जो शिकायतें व फीडबैक रखा गया है, उसे अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समय सीमा के अन्दर उसका समाधान करेंगे तथा नियमित रुप से तीन माह में इस समिति की बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि यह विकास कार्यों को लेकर अत्यन्त ही महत्वपूर्ण बैठक होती है, विकास कार्यों के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण सामने आते है तथा आने वाली समस्याओं का समाधान कैसे हो, यह सभी की मंशा होनी चाहिए।
विकास की दिशा में जनपद अग्रणी रहे
उन्होंने कहा कि जनपद का विकास कैसे हो, उसमें सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। जन सुविधाओं से जुड़ी जो भी समस्याएं उठाये जाती हैं, उसे अधिकारी गंभीरता से लें और उसका निराकरण करायें। अधिकारी व जन प्रतिनिधि एक दूसरे के पूरक हैं। जनपद के विकास के लिए आपसी समन्वय होना चाहिए। बैठक में जितनी भी सुझाव व शिकायतें आयी है उसका निराकरण हो। विकास योजनाओं के सफलतम क्रियान्यावन के लिए रोडमैप तैयार कर कार्य किए जाये तथा अधिकारी व जनप्रतिनिधि जनपद के विकास के लिए आगे आ कर टीम भाव से कार्य करें, जिससे कि विकास की दिशा में जनपद अग्रणी रहे।
उसका निराकरण करायें
सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य है कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि एक जगह बैठ कर संचालित योजनाओं की समीक्षा करें। जहां कोई कमियां आये, उसका निराकरण करायें। उन्होने कहा कि केवल बैठकों में ही संवाद न हो बल्कि जनहित के मुद्दो पर चर्चा होती रहनी चाहिये। समाधान भी होना चाहिये व जनता तक उसका हित पहुॅचना चाहिये। उन्होंने कहा कि समाधान व चर्चा औपचारिकता नही बल्कि प्रमाणिकतायुक्त होनी चाहिये।
कार्य पूर्ण हो चुका है
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की समीक्षा में अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि 14 प्रोजेक्ट स्वीकृत थे जिनका कार्य पूर्ण हो चुका है। सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर की सहायता लेने का निर्देश एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिया गया।
समाप्ति का दिनांक अंकित हो
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सभी प्रोजेक्ट्स में पारदर्शिता के दृष्टिगत डिस्प्ले बोर्ड लगाने के लिए पुन: निर्देश दिया, जिस पर प्रोजेक्ट का नाम, कार्यदायी संस्था, धनराशि, प्रारंभ एवम समाप्ति का दिनांक अंकित हो।
जल्द गड्ढा मुक्त किया जाए
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में सांसद सलेमपुर ने निर्देश दिया कि सलेमपुर देवरिया 4 लेन रोड को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। और सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त किया जाए।
नए लक्ष्य नहीं प्राप्त है
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की समीक्षा में यह निर्देश दिया गया कि इसमें जब भी नए लक्ष्य शासन की ओर से स्वीकृत हो तो कोई भी पात्र योजना से न छूटे यह सुनिश्चित किया जाये। जिला विकास अधिकारी ने माननीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अभी नए लक्ष्य नहीं प्राप्त है।
मजबूरी में पलायन न करें
सदर सांसद ने मनरेगा के तहत तालाबों के सुन्दरीकरण एवं अमृत सरोवर बनाये जाने की समीक्षा में कहा कि अमृत सरोवर के कार्य को केवल औपचारिकता के तौर पर न लिया जाए इसका उद्देश्य प्राचीन भारतीय संस्कृति को पुन: जीवित करना है एवं गावों से नागरिक मजबूरी में पलायन न करें।
237 स्थल चिन्हांकित हो चुके हैं
उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों के चारों ओर वृक्षारोपण हो एवं बगल में खेलकूद मैदान तथा ओपन व्यायामशाला का भी निर्माण कराया जाए। डीसी मनरेगा ने अवगत कराया कि जनपद में अमृत सरोवर के लिए 237 स्थल चिन्हांकित हो चुके हैं। तालाबों का प्रस्ताव लेकर इस कार्य को कराया जाये।
सुनिश्चित किया जाये
विद्युत विभाग की समीक्षा में निर्देश दिया गया कि प्रशासनिक ढांचे को और सदृढ किये जाने की आवश्यकता है। जर्जर तारो, ट्रान्सफार्मर का प्रतिस्थान समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाये।
प्रस्ताव शासन को भेजे
मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने निर्देश दिया कि अवर अभियंता अपने क्षेत्र में रहें। फोन अटेन्ड करें। बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने निर्देश दिया की ट्रांसफार्मर खराब होने पर 36-48 घंटे में चेंज कर दिया जाए। एमएलसी डीपी सिंह ने सुझाव देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में सभी तारों को भूमिगत करने के लिए एक प्रस्ताव शासन को भेजें।
डायवर्ट कर दिया जा रहा है
सिंचाई विभाग की समीक्षा में सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि नहरों में पानी टेल तक नहीं जा रहा है, बहुत जगह बीच बीच में ही पानी को डायवर्ट कर दिया जा रहा है। अधिशासी अभियंता (सिंचाई) ने अवगत कराया कि प्रतिदिन पेट्रोलिंग करके कटाव को रोका जा रहा है।
पहले वहां बनाई जाए
जल विभाग की समीक्षा में बासगांव सांसद ने सड़क को खोद कर छोड़ दिए जाने पर अधिशासी अभियंता (जल निगम) को निर्देश दिया कि जहां जहां भी सड़क को खोदा गया है पहले वहां बनाई जाए।
समीक्षा की गयी
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में पीएचसी एवम सीएचसी पर डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। ऑपरेशन कायाकल्प, आईसीडीएस, ट्यूवेल, सेतु निगम, स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की भी समीक्षा की गयी।
निस्तारण कराया जायेगा
जिलाधिकारी जेपी सिंह ने कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा लाये गये समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण कराया जायेगा। सकारात्मक सुझावों पर तुरंत कार्य किया जायेगा। अधिकारी टीम वर्क से कार्य कर जनपद को विकास में सर्वश्रेष्ठ बनाये रखने के लिए कार्य करेंगे। सभी अधिकारी पूरे मनोयोग से कार्य कर जनपद के सर्वाग्रीण विकास के लिए सक्रिय रहेगें। जहां कहीं भी कोई दिक्कत आयेगी, उसमें जनप्रतिनिधि गण का भी सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को बैठक में आये सुझाओं का अनुपालन किये जाने का निर्देश दिया। अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया।
ये समस्याएं उठाईं
बरहज विधायक दीपक मिश्रा ने जनहित से जुड़े बिजली, करुवना मगहरा सड़क आदि की समस्याओं को रखा। भाटपाररानी विधायक संभाकुंवर ने क्षेत्र के खराब सडकों व हाइटेन्सन बिजली के तार को नीचे होने से संबंधित समस्याओं को उठाया।
ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, डीएफओ जगदीश आर, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द, पीडी रवि शंकर राय, उप निदेशक कृषि विकेश कुमार पटेल, डीपीआरओ अविनाश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पीएन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी एके सिंह, अन्य अधिकारी गण, क्षेत्र पंचायत प्रमुख और प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।