खबरेंदेवरिया

जरूरी खबर : निराश्रित महिला पेंशन धारक 13 सितंबर तक कराएं आधार वेरिफिकेशन, लापरवाही हुई तो नहीं मिलेगी अगली किस्त, देवरिया में 16 हजार से ज्यादा लंबित

Deoria news : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS Jitendra Pratap Singh) ने बताया है कि महिला कल्याण विभाग (प्रोबेशन विभाग) के माध्यम से पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन प्राप्त कर रहीं लाभार्थियों को आधार प्रमाणीकरण के लिए 13 सितम्बर 2022 तक एक मौका और दिया गया है। इसके बाद उनकी पेंशन की अगली किश्त रोक दी जायेगी।

इन्हें कराना होगा वेरिफिकेशन
जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर ने यह जानकारी देते हुए अतिशीघ्र आधार प्रमाणीकरण कराने की अपील की है। आधार प्रमाणीकरण उन्हीं लाभार्थियों को कराना है, जो माह फरवरी 2021 के पूर्व से पेंशन प्राप्त कर रही हैं। निदेशक महिला कल्याण विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि हर हाल में निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण 13 सितम्बर 2022 तक कराना सुनिश्चित करें।

रुक जाएगी पेंशन
जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण नहीं होगा, उन्हें पेंशन की प्रथम किस्त नहीं आ पायेगी तथा उनकी पेंशन पर रोक लगा दी जायेगी। इस पर उन्होंने जनपद की समस्त पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थियों से अपील की है कि अपना आधार प्रमाणीकरण स्वयं जन सेवा केन्द्र / इण्टरनेट के माध्यम से तत्काल करायें। अन्यथा की दशा में उनकी पेंशन शासन से जारी नहीं किया जा सकेगा।

16 हजार लाभार्थियों का बाकी है
वर्तमान में जनपद में पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन के 25463 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण हो गया है तथा 16649 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण होना बाकी है। आधार प्रमाणीकरण के लिए बाकी लाभार्थियों की सूची समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराते हुए अनुरोध किया गया है कि अपने यहां किसी कार्मिक को या पंचायत सहायक को लगाकर तत्काल आधार प्रमाणीकरण कराने के लिए निर्देशित करें।

कार्यालय से लें मदद
ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी आधार प्रमाणीकरण के बिना पेंशन से वंचित न रह जाए। जिन लाभार्थियों को आधार प्रमाणिकरण कराये जाने में परेशानी हो रही हो, वो जिला प्रोबेशन अधिकारी कलेक्ट्रेट देवरिया में सम्पर्क कर अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं।

Related posts

डीएम ने जिला जेल में ठंड से बचाव के इंतजामों का लिया जायजा : बंदियों को बांटा कंबल, लोगों से की ये अपील

Sunil Kumar Rai

PM Modi 72nd Birthday : भाजयुमो ने सलेमपुर में रक्तदान कर मनाया पीएम का बर्थडे, विधायक सभाकुंवर कुशवाहा बोले-देश के सपने साकार हो रहे

Satyendra Kr Vishwakarma

हादसे में देवरिया के एक परिवार के 6 लोगों की मौत : समय से मिलती मदद तो शायद बच जाती जान

Satyendra Kr Vishwakarma

लापरवाही पड़ी भारी : सीडीओ ने एक ग्राम रोजगार सेवक की सेवा समाप्त की, दूसरे का रुका वेतन, जानें पूरा मामला

Abhishek Kumar Rai

दुःखद : मशहूर संगीतकार प्रफुल्ल कर का 83 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक, पढ़ें उनका पूरा करियर

Abhishek Kumar Rai

योगी सरकार की आम जन से अपील : 28 अगस्त तक जरूर लें फाइलेरिया की दवा, सालों बाद मिल सकती है लापरवाही की सजा

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!