खबरेंदेवरिया

DEORIA : सीडीओ ने विकास कार्यों की समीक्षा की, पिछड़ रहे ब्लॉक के लिए जारी हुए आदेश

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को मनरेगा / कन्वर्जेन्स के माध्यम से विकसित किये जाने वाले खेल मैदान, पार्क निर्माण पोषण वाटिका एवं अमृत सरोवर आदि की समीक्षा की। समीक्षा मे समस्त खण्ड विकास अधिकारी के साथ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, समस्त तकनीकी सहायक, अवर अभियन्ता, लेखा सहायक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे। समीक्षा में आवश्यक निर्देश दिये गये।

प्रत्येक विकास खण्ड मे 02 पार्क बनाये जाने के लिए स्थल का चयन कर विकसित किये जाने की समीक्षा में विकास खण्ड पथरदेवा, भटनी एवं भलुअनी को छोड़कर किसी भी विकास खण्ड में प्राक्कलन, वर्क आईडी आदि नहीं बनाये जाने पर निर्देश दिये गये कि दो दिवस के अन्दर कराये जाने वाले कार्यों की आईडी सृजित कर प्राक्कलन बनाते हुए कार्य प्रारम्भ करायें।

4 खेल के मैदान बनेंगे

प्रत्येक विकास खण्ड में 04 खेल का मैदान बनाये जाने के लिए स्थल का चयन कर विकसित किये जाने की समीक्षा में विकास खण्ड बनकटा, भटनी, पथरदेवा, बरहज एवं भलुअनी को छोड़कर किसी भी विकास खण्ड में प्राक्कलन, वर्क आईडी आदि नहीं बनाये जाने पर निर्देश दिये गये कि दो दिवस के अन्दर कराये जाने वाले कार्यों की आईडी सृजित कर प्राक्कलन बनाते हुए कार्य प्रारम्भ करायें।

नहीं है तैयारी

किसी भी विकास खण्ड में पोषण वाटिका बनाये जाने के सम्बन्ध में कोई तैयारी नहीं की गई थी। इस पर आदेश दिये गये कि अपने विकास खण्ड में बनाये जाने वाले पोषण वाटिका का चयन करते हुए कार्य प्रारम्भ करायें।

तैयार रहें सभी विकास खंड

वर्ष 2022-23 मे कराये जाने वाले वृक्षारोपण के लिए दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष कराये जाने वाले वृक्षारोपण के लिए सार्वजनिक / व्यक्तिगत स्थल का चयन करते हुए अग्रिम मृदा कार्य कराये जाने की तैयारी के लिए समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।

कार्य शुरू कराने का आदेश   

मनरेगा / कन्वर्जेन्स के माध्यम से बनाये जा रहे अमृत सरोवर में कम प्रगति पर समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि समस्त प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए समस्त चयनित स्थल पर कार्य को प्रारम्भ करायें, जिससे निर्धारित समय पर कार्य को पूर्ण किया जा सके।

Related posts

देश के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत : नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने 10000 करोड़ के निवेश को दी मंजूरी, जानें क्या होगा बदलाव

Abhishek Kumar Rai

डीएम और एसपी ने आपदा प्रभावितों को वितरित की राहत सामग्री : रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया की तारीफ की, जानें क्या कहा

Shweta Sharma

चंदा जमा कर प्राधिकरण की पोल खोल रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी : मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Satyendra Kr Vishwakarma

67th National Film Awards 2021: कंगना राणावत, मनोज बाजपेई और असुरन को मिला पुरस्कार, रजनीकांत को मिला खास सम्मान

Harindra Kumar Rai

Deoria News : विधायक शलभ मणि और डीएम एपी सिंह ने दिवंगत पत्रकार के परिजनों को दी आर्थिक सहायता, दिलाया ये भरोसा

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : जिला आबकारी अधिकारी पर होगी कार्रवाई, करीबियों को लाइसेंस दिलाने में किया फर्जीवाड़ा

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!