खबरेंदेवरिया

बार-बार नोटिस देने के बावजूद नहीं बदल रहे हालात : पार्क, पोषण वाटिका और बाउंड्री वॉल सहित इन प्रोजेक्ट्स में पिछड़े देवरिया के सभी ब्लॉक

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (Deoria CDO Ravindra Kumar) ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।

महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत समस्त विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ योजनान्तर्गत बनाये जा रहे खेल मैदान, पार्क अमृत सरोवर, पोषण वाटिका एवं स्कूल बाउन्ड्री पर चल रहे कार्य की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिये।

20 नवंबर की दी डेडलाइन
माह सितम्बर, 2022 तक प्रत्येक विकास खण्ड में दो अमृत सरोवर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये थे, जिसके सापेक्ष मात्र विकास खण्ड बनकटा, भटनी एवं गौरीबाजार मे 01-01 तालाब पूर्ण किये गये हैं। अन्य किसी विकास खण्ड में कार्य पूर्ण नहीं किये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को ‘चेतावनी’ निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि 20 नवम्बर तक माह सितम्बर के लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को पूर्ण कराएं। साथ ही अन्य चयनित अमृत सरोवरों पर कार्य कराते हुए कार्य पूरा करायें। कार्य का फोटोग्राफ ग्रुप में पोस्ट करें।

कारण बताओ नोटिस जारी
प्रत्येक विकास खण्ड में 4-4 खेल मैदान विकसित किये जाने का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष अभी भी 23 खेल के मैदान पर कोई कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। अब तक विकास खण्ड लार एवं तरकुलवा में कोई कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर सीडीओ ने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्हें निर्देश दिये गये कि सभी चयनित खेल मैदान पर कार्य प्रारम्भ करायें एवं कार्य के फोटोग्राफ ग्रुप में पोस्ट करें।

शुरू नहीं हुआ काम
वन ब्लाक टू पार्क के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड में 2-2 पार्क का निर्माण कराये जाने का लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। विकास खण्ड लार, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, सलेमपुर में कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को “कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है। साथ ही निर्देश दिये गये कि चयनित पार्क पर कार्य प्रारम्भ करायें एवं कार्य के फोटोग्राफ ग्रुप मे पोस्ट करें।

10 बनने हैं
प्रत्येक विकास खण्ड में 10-10 पोषण वाटिका का निर्माण कराये जाने की समीक्षा में विकास खण्ड लार में कार्य प्रारम्भ नहीं कराये जाने पर सम्बन्धित विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को ‘कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। उन्हें निर्देश दिये गये कि प्रत्येक विकास खण्ड अगसे सप्ताह तक कम से कम 05-05 पोषण वाटिका को पूर्ण करायें।

बाउंड्री नहीं बनी
मनरेगा से चाहरदिवारी विहीन विद्यालायों में चाहरदिवारी निमार्ण की समीक्षा की गयी, जिसमें विकास खण्ड पथरदेवा 07, बैतालपुर 06, बरहज 03, तरकुलवा 4, रूद्रपुर 03, तरकुलवा-2,बनकटा-2, भागलपुर भटनी एवं भाटपाररानी मे 01 कार्य पूर्ण पाया गया। निर्देश दिए गये कि पूर्ण चाहरदिवारी का फोटोग्राफ उपलब्ध कराते हुए शिक्षा विभाग से उपलब्ध कराये विवरण के अनुसार अन्य स्कूलों में नियमानसार कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चत करें।

चेतावनी दी
एरिया ऑफिसर एप (Area Officer App) के निरीक्षण एवं आख्या अपलोड किये जाने की समीक्षा मे विकास खण्ड बरहज, देवरिया सदर एवं लार में कोई आख्या अपलोड नहीं किये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को चेतावनी दी गई। उन्हें निर्देश दिये गये कि चल रहे कार्य का निरीक्षण करते हुए आख्या अपलोड करना सुनिश्चित करें।

Related posts

UP Election 2022 : कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, आरपीएन सिंह पर जताया भरोसा, जानें अन्य नाम

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : खाद्य विभाग ने आठवें दिन भी की कार्रवाई, फ्रूट रिपेनिंग प्लांट पर की छापेमारी

Abhishek Kumar Rai

UP TET 2021 परीक्षा : सीएम योगी ने दिए ये सख्त आदेश, इन लोगों पर रहेगी कड़ी निगरानी

Harindra Kumar Rai

यूपी : फिल्म सिटी के लिए सीएम ने तय की 180 दिन की डेडलाइन, हॉलीवुड की तर्ज पर होगी विकसित, जानें क्या होगा खास

Abhishek Kumar Rai

BIG BREAKING : देवरिया में तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी

Sunil Kumar Rai

बड़ी खबर : यूपी के 5 लाख किसानों को मिलेगा मुआवजा, योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!