खबरेंदेवरिया

देवरिया में लापरवाही बरतने पर 5 सीडीपीओ को नोटिस : सीडीओ ने बैठक में दिए आदेश, दी दो दिन की मोहलत

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी देवरिया रवींद्र कुमार (Deoria CDO Ravindra Kumar) ने बाल विकास विभाग के अन्तर्गत जिला पोषण समिति की बैठक की, जिसमें जनपद के पोषण अभियान से संबंधित अधिकारीगण और समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों के आधार वेरिफिकेशन, 0-5 वर्ष के बच्चों के वजन, गृह भ्रमण, सामुदायिक गतिविधियों व पुष्टाहार वितरण की फीडिंग किये जाने की समीक्षा की गयी। फीडिंग में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बाल विकास परियोजना अधिकारी भागलपुर, भलुअनी, लार, सलेमपुर, बैतालपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में अवगत कराया गया कि माह अगस्त, 2022 से जनपद में केवल 7 परियोजनाओं भागलपुर शहर, गौरी बाजार, लार, पथरदेवा, सलेमपुर तथा तरकुलवा में पोषाहार की आपूर्ति पूरानी व्यवस्था के अनुसार नैफेड द्वारा की जायेगी।

शेष 10 परियोजनाओं बरहज, बैतालपुर, भटनी, भलुअनी, रूद्रपुर, रामपुर कारखाना, देसही, सदर, बनकटा तथा भाटपाररानी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उत्पादित पोषाहार रेसिपी की आपूर्ति सीधे आंगनवाड़ी केन्द्रों पर की जायेगी। उन्होंने कहा कि आपूर्ति में विलम्ब के सम्बन्ध में उपायुक्त ग्रामीण आजिविका मिशन को पत्र प्रेषित कराया जाए।

‘‘आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र’’ के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 171 आंगनवाड़ी केन्द्र गोद लिये गये हैं। जिसमें माह अक्टूबर, 2022 में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला खनन अधिकारी, जिला क्षय रोग नियन्त्रण अधिकारी, जिला बचत अधिकारी, जिला कुष्ट रोग नियन्त्रण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारिता, सहायक सूचना निदेशक, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार तथा उपायुक्त उद्योग केन्द्र, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा गोद लिये आंगनवाड़ी केन्द्रों का माह अक्टूबर, 2022 में निरीक्षण नहीं किया गया है।

सीडीओ ने उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया कि दो दिन में प्रत्येक दशा में केन्द्रों का भ्रमण कर लें एवं आख्या अगली बैठक के पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी देवरिया को प्रेषित कर दें।

Related posts

BIG NEWS : यूपी में 21 आईपीएस अफसरों के तबादले, विपिन टाडा को गोरखपुर से सहारनपुर भेजा गया, देखें लिस्ट

Satyendra Kr Vishwakarma

देश प्रथम के संकल्प से दुनिया की महाताकत बनेगा भारत : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Shweta Sharma

5G Spectrum Auction : मोदी सरकार ने 5जी स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी को दी मंजूरी, बिडर्स का रखा जाएगा ख्याल, पूरी जानकारी

Sunil Kumar Rai

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने देवरिया के किसान की दी मिशाल : बताया प्रगतिशील खेती से कैसे बढ़ा रहे आय

Satyendra Kr Vishwakarma

BIG NEWS : देवरिया में तेंदुए की खाल सहित तस्कर गिरफ्तार, महुआडीह में फर्नीचर की दुकान से हो रहा था अवैध कारोबार

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : फोर लेन होगा देवरिया-कसया रोड, कुशीनगर पहुंचना होगा आसान, पढ़ें पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!