खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : उद्योग केंद्रों के निर्माण कार्यों में ढिलाई पर सीडीओ सख्त, 28 जून तक काम पूरा कराने के दिए आदेश

-सीडीओ ने की उद्योग केन्द्र परिसर, देवरिया एवं उद्योग केन्द्र, उसरा बाजार में चल रहे निर्माण कार्यों की जाँच

Deoria news : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) ने उद्योग केन्द्र परिसर, देवरिया एवं उद्योग केन्द्र, उसरा बाजार में चल रहे निर्माण कार्यों की जाँच की।

1 – जिला उद्योग केन्द्र, देवरिया –

उद्योग केन्द्र, देवरिया परिसर में आरसीसीरोड, नाली निर्माण, पुलिया निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण 11.15 बजे किया गया। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, प्राखंड देवरिया, उपायुक्त, उद्योग केन्द्र, देवरिया, सहायक अभियन्ता, नि ख०, देवरिया अवर अभियन्ता, नि०ख०, लोक निर्माण विभाग, देवरिया एवं संबंधी ठेकेदार उपस्थित थे।

पानी आरसीसी सड़क पर जमा हो रहा है

इस परिसर में तीन फेज में कार्य हो रहा है। उत्तर तरफ मुख्य गेट से सूर्या एकेडमी के गेट तक लगभग 14 मीटर आरसीसी का निर्माण कराया जाना अवशेष है। इसी तरह मारुती सुजुकी के पीछे तरफ लगभग 20 मीटर में आरसीसी कराया जाना अवशेष है। टाटा आटोमोबाइल्स के गेट के सामने बनी आरसीसी सड़क को लेवल करके नहीं बनाया गया है। जिससे वर्षा का पानी आरसीसी सड़क पर जमा हो रहा है।

जमीन खाली करायें

बताया गया कि उद्योग केन्द्र के दक्षिणी गेट पर 60 फूट रोड बनना प्रस्तावित है। मौके पर मात्र 22 फूट में सड़क का ही निर्माण कराया जा रहा है। उपायुक्त उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया गया कि संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर जमीन खाली करायें, ताकि प्रस्तावित भूमि के अनुसार आरसीसी निर्माण कराया जा सके। इसी तरह दो स्थानों पर पानी के निकासी के लिए हयूम पाईप लगा दिया गया है, परन्तु चेम्बर बनाकर उसमें पानी का कनेक्शन नहीं किया गया है।

निर्देशित किया गया

ह्यूम पाईप के ऊपर आरसीसी की ढलाई का कार्य अभी नहीं किया गया है। अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, प्रा०स० को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक मजदूरों को लगाकर 28 जून तक कार्य पूर्ण करायें, ताकि बरसात के कारण अवरोध उत्पन्न न हो। इसके साथ ही उत्तर तरफ देवरिया-गोरखपुर मुख्य मार्ग को आरसीसी से अभी जोड़ा नहीं गया है, जिसे जोड़ने के लिए अधिशासी अभियन्ता, लो नि वि को निर्देशित किया गया।

चौड़ा करने की मांग की गयी

परिसर के उत्तर तरफ मुख्य गेट से मारुती सुजुकी के पीछे तरफ मुख्य पुलिया तक रोड के एक तरफ नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। इसी तरफ टाटा आटोमोबाईल्स के सामने सड़क पर नाली का निर्माण नहीं किया गया है। परिसर के द्वितीय लेन में रोड तरफ नाली का निर्माण कराया ही नहीं गया है। मारुती सुजुकी के मुख्य पुलिया के पास नाली पतली एवं तिरछा कर दिया गया है, जिससे वर्षा के पानी के निकासी में समस्या उत्पन्न होगी, जिसके कारण नाली को चौड़ा करने की मांग की गयी।

परियोजना पूर्ण हो सके

अधिशासी अभियनता लो०नि०वि०, प्रा०ख०, देवरिया को निर्देशित किया गया कि पुलिया के पास मुख्य केन्द्र पर नाली की चौड़ाई बढ़ा दें, ताकि पानी की निकासी आसानी से हो सके। साथ ही मैन पावर बढ़ाते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करायें ताकि 28 जून तक परियोजना पूर्ण हो सके।

40 मीटर ही नाला का निर्माण कराया गया है

देवरिया- गोरखपुर सड़क के उत्तर तरफ नाला का निर्माण कराया जाना है, जिसकी कार्यदायी संस्था, जिला पंचायत है। यह नाला 120 मीटर की लम्बाई में निर्माण किया जाना है। जिस पर 9.99 लाख स्वीकृत है। निरीक्षण में पाया गया कि अभी मात्र 30 से 40 मीटर ही नाला का निर्माण कराया गया है तथा आगे निर्माण बहुत धीमे चल रहा। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, देवरिया को निर्देशित किया गया कि तत्काल नाला निर्माण के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाकर निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करायें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जायेगी।

नोटिस जारी करें

उद्योग परिसर में टाटा आटोमोबाइल्स एवं मारुती सुजुकी में रिपेयरिंग के लिए आने वाली गाड़ियां मुख्य सड़क पर ही लगा दी जा रही हैं, जिससे आम जनता को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। उपायुक्त, उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया गया कि इन लोगों को लिखित रूप में नोटिस जारी करते हुए अग्रिम कार्रवाई करायें।

आवश्यक कार्रवाई करायें

उद्योग परिसर में मारुती सुजुकी के सामने स्थापित ट्रांसफार्मर से अवैध कनेक्शन लेकर बिजली चोरी की जा रही है। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड देवरिया को निर्देशित किया गया कि इसकी जाँच कराकर संबंधित दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करायें।

2 – इण्डस्ट्रीज एरिया, उसरा बाजार – 

इण्डस्ट्रीज एरिया, उसरा बाजार का निरीक्षण 12.45 बजे किया गया। निरीक्षण के समय प्रदीप कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक शिविर, उ०प्र० राज्य औद्योगिक विकास प्रधिकरण, अयोध्या,  सुबाष पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक अभियन्ता, लो०नि०वि० नि०ख०, अवर अभियन्ता, लो०नि०वि०, नि०ख० शक्ति गुप्ता, आईआईए चेयरमैन एवं अन्य उद्यमी उपस्थि थे। इस परिसर में मुख्य गेट, रोड नं0-4, 8, 9, 10 एवं 12 का निर्माण, मरम्मत कराया जाना है।

सभी सड़के क्षतिग्रस्त हैं

इसके लिए 940000 रुपये स्वीकृत हुआ है। कार्यदायी संस्था उ०प्र० राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, अयोध्या है। इस सड़क के निर्माण के लिए ई-टेण्डर किया गया है, जिसे शीघ्र प्रारम्भ करा दिया जायेगा। निरीक्षण में पाया गया कि इण्डस्ट्रीज एरिया में सभी सड़के क्षतिग्रस्त हैं तथा नाली किसी भी सड़क पर नहीं बनाया गया है। सड़क के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियों उग आयी हैं।

सुंदरीकरण कराए संस्था

निर्देशित किया गया कि इस परिसर में सड़कों के साथ-साथ नाली का निर्माण बनाये जाने का प्राविधान करायें। साथ ही इस क्षेत्र में तीन पार्क स्थित हैं, जिनका सुन्दरीकरण एवं बाउन्ड्री का निर्माण कराये जाने के लिए प्राक्कलन बना लिया जाए। अनाधिकृत लोगों के प्रवेश वर्जित करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र के तीन तरफ बाउन्ड्री बनाये जाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया।

Related posts

नियुक्ति : देश के उच्च न्यायालयों में 37 नए न्यायाधीश नियुक्त, सरकार ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Harindra Kumar Rai

Gorakhpur Link Expressway 53 फीसदी से अधिक तैयार : अगले साल तक फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, चंद घंटों में होगा दिल्ली और काशी का सफर

Harindra Kumar Rai

स्कीम : बेटियों की शादी के लिए अनुदान दे रही यूपी सरकार, ऑनलाइन करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

Abhishek Kumar Rai

मानसून सत्र से पहले सीएम का विपक्ष को संदेश : सदन में स्वस्थ चर्चा के लिए हम पूरी तरह तैयार, हर सवाल का देंगे जवाब

Sunil Kumar Rai

अब्बास अंसारी की फिर बढ़ीं मुश्किलें : सीजेएम कोर्ट ने की जमानत अर्जी खारिज

Rajeev Singh

चिंताजनक : टीवी चैनलों की कवरेज पर केंद्र ने जताई आपत्ति, जारी की एडवाइजरी, जानें

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!