खबरेंदेवरिया

अपात्रों को आवास : सीडीओ ने दोषी कर्मचारियों की लिस्ट मांगी, कार्रवाई की तैयारी

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने आवासों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में दिशानिर्देश भी दिये। यह निर्देशित किया गया कि 29 जून तक आवासों को पूर्ण कर वांछित प्रगति अर्जित किया जाना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2021-22 जनपद अन्तर्गत तृतीय किस्त निर्गत करने के लिए कुल 20 आवास अवशेष हैं। इसमें बनकटा में 02, बरहज में 03, भागलपुर में 03, भलुअनी में 02, भटनी में 04, भाटपाररानी में 01, गौरीबाजार में 02, सलेमपुर में 02 और तरकुलवा में 01 आवास लम्बित है। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 03 दिवस के अन्दर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। पूर्णता के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि पूर्णता पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं 29 जून तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति शत् प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें। 

29 जून तक पूरे हों

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2020-21 जनपद अन्तर्गत तृतीय किस्त निर्गत करने के लिए कुल 45 आवास अवशेष हैं। इसमें बैतालपुर में 07, बनकटा में 10, भागलपुर में 05, भलुअनी में 04, भटनी में 03, भाटपाररानी में 01, सदर में 01, देसही देवरिया में 02, गौरी बाजार में 04, लार में 04, रूद्रपुर में 02, सलेमपुर में 02 आवास लम्बित हैं। जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि आवास के निर्माण की मॉनिटरिंग की जाये। निर्माण में देरी कर रहे परिवारों पर दबाव बनाकर निर्माण कार्य पूर्ण कराये एवं 29 जून तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति शत् प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें।

मॉनिटरिंग कराएं

बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विकास खण्ड के फील्ड स्तर के कर्मचारियों से आवास के निर्माण की दैनिक मानिटरिंग कराई जाये। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई क्षम्य नहीं होगी।  

लिस्ट साझा करें

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 अन्तर्गत द्वितीय किस्त निर्गत हुए लाभार्थियों के आवास 29 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। समस्त विकास खण्डों को यह निर्देश दिए गये कि अपात्र व्यक्तियों को आवास निर्गत किये जाने विषयक प्रकरण में दोषी कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर तत्काल कार्यालय को अवगत करायें। मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2022-23 अन्तर्गत लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन 1 सप्ताह में पूर्ण किए जाने के लिए निर्देश दिये गये।

Related posts

शलभ मणि त्रिपाठी के एक साल : देवरिया के स्कूलों में शुरू हुई स्मार्ट क्लास, रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक बन कर हुआ तैयार

Satyendra Kr Vishwakarma

बड़ी खबर : यूपी में 10वीं तक के स्कूल बंद, 12वीं की चलेंगी ऑनलाइन क्लास, जानें और क्या बदला

Sunil Kumar Rai

मासूमों की मासूमियत पर मोहित हुए सीएम योगी : गुरू पूर्णिमा पर इस परंपरा को आगे बढ़ाने की दी सीख

Rajeev Singh

यूपी में आज से धान की खरीद शुरू : इन जिलों में अगले महीने से होगी खरीदारी, किसानों को करना होगा ये काम

Sunil Kumar Rai

देवरिया में 100 दिव्यांगजनों को मिली ट्राईसाइकिल : सांसद रविंद्र कुशवाहा ने किया वितरण, जानें क्या कहा

Abhishek Kumar Rai

सम्मान : आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षकों की हुई विदाई, कुलपति ने दिया धन्यवाद

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!