खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : देवरिया के स्कूलों में अनुपस्थित मिले 80 शिक्षकों पर हुई कार्रवाई, बीएसए ने एक हफ्ते में मांगा जवाब

Deoria News : देवरिया बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और अनुचरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इससे जनपद के परिषदीय स्कूलों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

देवरिया के बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने गैरहाजिर मिले सभी कर्मियों का 1 दिन का वेतन और मानदेय काटते हुए 1 सप्ताह के अंदर उन्हें स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।

टीम गठित हुई थी

बीएसए के आदेश पर बेसिक स्कूलों के निरीक्षण के लिए डीसी और बीईओ की टीम गठित हुई थी। टीम ने प्रेरणा पोर्टल के जरिए शुक्रवार तक जनपद के सभी परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट दी थी।

निरीक्षण के दौरान –

सुनिता पांडेय शिक्षा मित्र इकौना रुद्रपुर

मालती सिंह शिक्षा मित्र सरहरा गौरीबाजार

दुलारी शर्मा स.अ. सकरापार देवरिया

सत्येन्द्र कुमार यादव अनुदेशक बैदा कोडर

अंजू यादव स.अ.लेड़हा गौरी बाजार

प्रेमशीला राय शिक्षा मित्र हरपुर पथरदेवा

रीता मणि त्रिपाठी शिक्षामित्र देवघाट भटनी

सुनील तिवारी स.अ. बहोरदलपतपुर रुद्रपुर

रविभूषण सिंह स.अ. बहोरदलपतपुर रुद्रपुर

ओमप्रकाश सिंह स.अ. भेलौर रुद्रपुर

दीपक कुमार जायसवाल प्र.अ. भरिया गौरीबाजार

संजय कुमार शिक्षामित्र गोंडवली धकली भागलपुर

रेनू यादव शिक्षामित्र भरिया गौरीबाजार

अनुदेशक त्रिपति मल्ल परिषदीय स्कूल नगर क्षेत्र देवरिया

रीना यादव अनुदेशक धुसवा पथरदेवा

सुधीर प्रसाद अनुदेशक रामपुर कारखाना

राकेश कुमार शिक्षा मित्र भरथी पिपरा गौरीबाजार

चंद्रशेखर प्रधानाध्यापक हरपुर गौरीबाजार

अखिलेश यादव शिक्षा मित्र हरपुर गौरीबाजार

हरेन्द्र नाथ स.अ. विशुनपुर मुरार बैतालपुर

रामप्रसाद शिक्षा मित्र इकौना रुद्रपुर

रश्मि श्रीवास्तवा अनुदेशक पथरहट गौरीबाजार

गणेश सिंह शिक्षा मित्र कन्हौली बैतालपुर

अवधबिहारी पांडेय प्र.अ. रघुनाथपुर भाटपाररानी

अमित कुमार सिंह स.अ. कौड़ियाराज सलेमपुर

रेखा मिश्रा स.अ. ठनग्वाल दुबे भागलपुर

ज्योत्सना कुशवाहा स.अ. परसा जंगल बैतालपुर

कविता यादव स.अ. परसा जंगल बैतालपुर

विरेन्द्र कुमार स.अ. परसा जंगल बैतालपुर

मनोज कुमार गौतम स.अ. धमउर परशुराम देवरिया

अफसना सिद्दीकी स.अ. बेलडार बरहज

अमृता यादव शिक्षा मित्र खोराराम देवरिया

गरिमा देवी शिक्षा मित्र बेनी पुर सलेमपुर

ममिता सिंह शिक्षामित्र सुल्तानी रुद्रपुर

मनोरमा यादव शिक्षामित्र भेड़ापाकड़ कला भलुअनी

सुरेश चौहान शिक्षा मित्र भगवनीपुर बैतालपुर

रीना सिंह शिक्षा मित्र भगवनीपुर बैतालपुर

सायमा हसन स.अ. कुकुला स्थान रामपुर कारखाना

मधुरानी खरवार शिक्षा मित्र पुतरीहवा रामपुर कारखाना

अंजू पांडेय स.अ. उसरा बाजार बैतालपुर

रीता स.अ. परसाजंगल बैतालपुर

वीरपाल सिंह शि.मि. अज्ञा देवरिया

संगीता कुमारी शिक्षामित्र मलियाटोला गौरीबाजार

प्रतिभा सिंह शिक्षामित्र रुइहा बैतालपुर

रुमा देवी शिक्षा मित्र खरोहिया बरहज

संतोष सिंह अनुदेशक नरायनपुर देवरिया

जाग्रति वर्मा प्र.अ. हरैया तिवारी भलुअनी

अरविंद विश्वकर्मा अनुदेशक मदिरा पाली रामपुर कारखाना

मंगलदेव सिंह प्र.अ. अनुज कुमार पांडेय स.अ. भगवानपुर बैतालपुर

सरिता राव अनुदेशक पिड़रा देवरिया

शैलेंद्र कुमार मद्देशिया फोर्थ श्रेणी इंदूपुर-1 गौरीबाजार

सुधा वर्मा अनुदेशक भड़सरा रामपुर कारखाना

नीलम कुशवाहा शिक्षामित्र उरदौली सलेमपुर

बिंदा यादव शिक्षामित्र उरदौली सलेमपुर

प्रीती सिंह शिक्षा मित्र गड़ेर भलुअनी

सरिता पाल स.अ. करमतार गंगा भलुअनी

सरिता भारती स.अ. उरदौली सलेमपुर

 मुकेश प्रताप यादव अनुदेशक मझवलिया-2 लार

सुनिता पाल शिक्षा मित्र कुसमौनी देवरिया

घनश्याम शर्मा स.अ. विक्रमपुर बांसपार बैतालपुर

विकास कुमार चौरसिया अनुदेशक पिपराइच रामपुर कारखाना

पूनम सिंह स.अ. मदैना गौरीबाजार

प्रियंका सिंह शिक्षा मित्र इंदूपुर-1 गौरीबाजार

प्रीती सिंह शिक्षा मित्र इंदूपुर-1 गौरीबाजार

रश्मि स.अ. रैश्री गौरीबाजार

बालेंद्र सिंह शिक्षामित्र मदैना गौरीबाजार

सत्यप्रकाश शर्मा अनुदेशक पथरहट गौरीबाजार

छोटेलाल अनुदेशक इंदूपुर-1 गौरीबाजार

शबनम परवीन शिक्षा मित्र भरई पट्टी पथरदेवा

मुहम्मद नूर आलम अली शिक्षामित्र भरई पट्टी पथरदेवा

मुहम्मद शफीकू खान प्र.अ. भरई पट्टी पथरदेवा

बालेंदु शेखर मिश्रा स.अ. मदरिया तरकुलवा

खानफरिदा शिक्षा मित्र खानदे छापर रामपुर कारखाना

किसमती देवी शिक्षा मित्र खानदे छापर रामपुर कारखाना

संतोष कुमार श्रीवास्तव शिक्षा मित्र माथापार भागलपुर

रमेश गुप्ता प्र.अ. कुचैया पथरदेवा

संजय कुमार सिंह शिक्षामित्र विक्रमपुर बांसपार बैतालपुर

आशिष कुमार श्रीवास्तव स.अ. सिरसिया रामपुर कारखाना

सपना मिश्रा स.अ. सिरसिया रामपुर कारखाना गैरहाजिर मिले थे।

Related posts

दिसंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन : जरूरतमंदों को मिला त्योहारों पर गिफ्ट, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएमजीकेएवाई योजना को बढ़ाने की दी मंजूरी

Rajeev Singh

इन वजहों से बढ़ रही किडनी मरीजों की संख्या : आरोग्य भारती ने बताए बचाव के उपाय

Swapnil Yadav

सीडीओ ने की एक्शन टेकेन की समीक्षा : भलुअनी और रामपुर कारखाना के अलावा सभी ब्लॉक को नोटिस जारी, जानें वजह

Sunil Kumar Rai

चुनाव के दिन खुलेंगे देवरिया के सभी स्कूल और कार्यालय : सिर्फ इन्हें मिलेगा अवकाश

Harindra Kumar Rai

सीएम योगी ने मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के 100 शोधार्थियों से किया संवाद : दी ये सीख, पढ़ें यूपी के आकांक्षात्मक ब्लॉक का हाल 

Shweta Sharma

कालाजार और फाइलेरिया का हाल जानने देवरिया पहुंची बीएमजीएफ टीम : सिकटिया गांव मे मरीजों से मिली, दी ये जानकारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!