खबरेंदेवरिया

दशहरा मेले में दर्दनाक हादसा : देवरिया में भीड़ में घुसे बेकाबू ट्रक ने दो बहनों को रौंदा, दर्जनों घायल

Deoria News : यूपी के देवरिया जिले में मंगलवार की रात दशहरा मेला मनाने आए लोगों के लिए एक ट्रक मौत बन कर आया। नो एंट्री व्यवस्था को धता बताते हुए तेज रफ्तार ट्रक शहर की भीड़ में पहुंच गया। ट्रक की चपेट में आने से कोतवाली रोड पर दो बहनों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। बेकाबू ट्रक ने कई बाइकों को भी रौंद दिया।

आक्रोशित हुई भीड़

जानकारी होते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। खुद एसपी संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) घटनास्थल पर गए। उन्होंने वरिष्ठ अफसरों संग घटनास्थल का निरीक्षण कर हाल जाना। दो बच्चियों की मौत के बाद भारी भीड़ हिंसक हो गई और पथराव कर ट्रक में तोड़फोड़ की। लोगों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल शहर के चप्पे चप्पे पर भारी पुलिसबलों की तैनाती की गई है।

यहां हुआ हादसा

लोगों के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे एक ट्रक मेले के लिए बने नो इंट्री को तोड़ते हुए जिलाधिकारी आवास के पास पहुंचा। इसके बाद तेज रफ्तार ट्रक पूरी गति के साथ कोतवाली रोड की तरफ मुड़ा। कोतवाली रोड पर मेले में भारी भीड़ थी। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग बेकाबू ट्रक से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। 

दो बहनों की मौत

लेकिन परिजन धर्मेंद्र यादव और ऊषा के साथ मेला करने आई बरियापुर थाना क्षेत्र के लाहिलपार गांव के बांसपार टोला निवासी रुपई यादव की बेटी साक्षी (13) और उसकी चेचरी बहन तृष्णा (4) पुत्री निगम ट्रक की चपेट में आ गईं। ट्रक ने दोनों बच्चियों को रौंद दिया। इससे साक्षी की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी बहन तृष्णा घायल हो गई।  आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

फोर्स के साथ पहुंचे अफसर

कतरारी गांव निवासी शालू पुत्री दुर्गेश गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने उसे भी जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सदर सहित आला अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक पर पथराव कर तोड़फोड़ किया। घटना में मेला देखने आए आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

Related posts

बड़ी खबर : किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने में ढिलाई पर बरसे मंत्री, दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

Hindi Diwas 2022 : हिंदी दिवस पर सलेमपुर में साहित्यकार, गीतकार और विद्वानों का हुआ सम्मान, हस्तियों ने बताई मातृभाषा की महत्ता

Shweta Sharma

यूपी में विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए हो रहा सबसे बड़ा निवेश : 2 साल में दूर होगी हर समस्या, पढ़ें योगी सरकार का पूरा प्लान

Rajeev Singh

VIDEO : देवरिया सीएमओ ऑफिस में बाबू का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, जांच के लिए समिति गठित

Sunil Kumar Rai

खुशखबरी : 7 और 9 जून को देवरिया में आयोजित होगा रोजगार मेला, जानें पात्रता की शर्तें

Satyendra Kr Vishwakarma

सहूलियत : एक साथ 73 लाख कर्मियों को मिलेगा पेंशन, ईपीएफओ ने की बड़ी तैयारी, जानें

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!