खबरेंदेवरिया

दोयम दर्जे की ईंट से बन रहा गवर्मेंट आईटीआई : एसपी संग निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने जताई नाराजगी, टीएसी करेगी जांच, देखें VIDEO

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Deoria SP Sankalp Sharma IPS) ने शनिवार को रुद्रपुर तहसील अंतर्गत पकड़ी बाजार में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे राजकीय आईटीआई (Government ITI Pakadi Bazar) का औचक निरीक्षण किया।

निर्माण कार्य में गंभीर खामियां मिलने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। परियोजना की जांच मंडलीय तकनीकी लेखा परीक्षा समिति (टीएसी-TAC) से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरी की जाएं।

50 फीसदी भी नहीं बना
जिलाधिकारी आज पूर्वाह्न रुद्रपुर तहसील के सेहुड़ा में बन रहे राजकीय आईटीआई का निरीक्षण करने पहुँचे। त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत 10 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से बन रहे राजकीय आईटीआई के कार्य प्रारंभ होने की तिथि 23 अप्रैल 2020 थी। इस कार्य को 19 अप्रैल 2021 को पूरा होना था। किन्तु अभी तक लगभग 50 प्रतिशत कार्य ही हो पाया है।

अनियमितताएं मिलीं
निर्माण स्थल पर परियोजना की जानकारी देने वाला कोई बोर्ड लगा नहीं मिला, जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। भवन की ईंटों की जुड़ाई में भी प्रथम दृष्टया गंभीर खामी मिली। बीम तथा शटरिंग की अनियमितता पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई। भवन निर्माण में प्रयुक्त हो रहे ईंट की गुणवत्ता भी दोयम दर्जे की मिली।

टीएसी करेगी जांच
जिलाधिकारी ने मानक विहीन निर्माण पर पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि शासन की इस महत्वपूर्ण परियोजना में निर्माण कार्य का उचित पर्यवेक्षण नहीं किया गया है। निर्माण कार्य में विलंब एवं गुणवत्ता की जांच के लिए मंडलीय टीएसी से जाँच कराने का निर्देश दिया।

लागत का भी आकलन होगा
उन्होंने परियोजना में विलंब की वजह से लागत पर पड़े प्रभाव का आंकलन करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान अधिशासी अभियंता निर्माण खंड एसके सिंह, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड आरके सिंह, नायब तहसीलदार करण सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Uttar Pradesh Matribhumi Yojana : पूर्वजों के नाम से कराएं सार्वजनिक कार्य, लागत में हिस्सेदारी देगी योगी सरकार और लगाएगी शिलापट्ट, पढ़ें पूरी स्कीम

Sunil Kumar Rai

देवरिया भाजपा के कोर ग्रुप और नगर पंचायतों के समन्वयक की लिस्ट जारी : निकाय चुनाव में होगी परीक्षा, इन्हें मिली जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai

BREAKING : कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हुआ यूपी, मगर इन इलाकों में लागू रहेंगे प्रतिबंध

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : रेप के आरोपी जिला पंचायत सदस्य की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज, जानें क्या था मामला

Abhishek Kumar Rai

राहत : Air Asia ने थाइलैंड और मलेशिया के लिए उड़ानें शुरू कीं, जानें पूरा शेड्यूल

Sunil Kumar Rai

Kushinagar BREAKING : कसया में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, दो झुलसे

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!