खबरेंदेवरिया

Deoria News : जल्द शुरू होगा देवरिया-बेलडाड़ मार्ग का काम, एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी ने दी बड़ी जानकारी

Deoria News : देवरिया सदर (Deoria Sadar) सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (Dr Shalabh Mani Tripathi) के प्रयासों से देवरिया-बेलडाड़ मार्ग की रिपेयरिंग का काम जल्द शुरू होगा। इसी महीने 24 जून को इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर खोला जाएगा। उसके बाद प्रक्रिया पूरी कर कॉन्ट्रैक्टर को जिम्मेदारी दी जाएगी।

कोई सड़क खराब नहीं रहेगी

इस बारे में जानकारी देते हुए एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि देवरिया-बेलडाड़ मार्ग को लेकर कुछ लोगों के सवाल आए हैं। इस संबंध में जानकारी देना चाहता हूं कि यह सड़क भारत सरकार के अधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) में चिन्हित हो चुकी है और इसका टेंडर भी जारी हो चुका है। 24 जून को टेंडर खुलने की तारीख़ है। टेंडर की सूची में 19 नंबर पर इस सड़क का नाम है। अन्य कई सड़कों का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। मेरा प्रयास है कि मेरी विधानसभा की कोई भी महत्वपूर्ण सड़क ख़राब न रहे।

100 से ज्यादा गांव जुड़े हैं

बेलडाड़-कठिनइया मार्ग रामजानकी मार्ग से जनपद मुख्यालय को जोड़ता है। 100 से अधिक गांव इस मार्ग से जुड़े हैं। रामजानकी मार्ग से भारी वाहन चालक देवरिया आवागमन के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं। गड्ढों में तब्दील 22 किलोमीटर सड़क के उच्चीकरण और चौड़ीकरण के लिए लोग लंबे वक्त से मांग कर रहे हैं। लेकिन इस पर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया था।

गड्ढों में तब्दील हो चुकी है

बरहज क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत व निर्माण कार्य में विभाग की बरती जा रही लापरवाही के कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। कई सड़कों पर गिट्टी डाल कर छोड़ दी गई है। पिच की जा रही सड़कों का भी कार्य पूरा नहीं हो सका है। मरम्मत व निर्माण कार्य शीघ्र न पूरा कराया गया, तो बारिश शुरू हो जाने पर लोगों का सुरक्षित सफर करना मुश्किल होगा। बेलडाड़-कठिनइया मार्ग 22 किलोमीटर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

लोगों ने जताई खुशी

इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे लोगों ने विधायक का आभार जताया है। राहुल मणि त्रिपाठी ने कहा कि वर्षों से खराब सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनवाने के आपको बहुत-बहुत साधुवाद। गुड्डु गुप्ता ने कहा कि इस रोड की दशा बहुत ही खराब हो चुकी थी। आपके प्रयास से रोड बन जाता है, तो लोगों को बहुत सुविधाएं हो जाएंगी। इस प्रयास के लिए आपका बहुत-बहुत सहृदय धन्यवाद। राकेश तिवारी ने लिखा कि बहुत ही सराहनीय कार्य हो रहा है। सबसे बड़ी बात है कि आप जनता को सब कुछ बता भी दे रहे हैं। ऐसे ही अपने सभी माननीय जो लोग जो इस जिले के हैं, कार्य करना चाहिए। राजरोशन सिंह बिसेन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि हम सबकी विकट समस्या को अपनी समस्या समझ के कार्य करने के लिए हृदय से धन्यवाद।

Related posts

Deoria News : खाद्य तेलों में मिलावट रोकने के लिए शुरू हुआ अभियान, जांच के लिए भेजे जाएंगे सैंपल, पढ़ें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

मॉडलशॉप के लिए इसी महीने शुरू होगा आवेदन : जानें देवरिया में कितने ठेकों का मिलेगा लाइसेंस

Satyendra Kr Vishwakarma

जिलाधिकारी ने की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा : गवर्मेंट पॉलिटेक्निक देवरिया के निर्माण में देरी पर हुए नाराज, संस्थाओं को चेतावनी

Sunil Kumar Rai

तैयारी : नगर निकाय चुनाव दमदारी से लड़ेगी भाजपा, पार्टी के एससी आयोग के सदस्य शेषनाथ आचार्य ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

Sunil Kumar Rai

देवरिया : आवास योजना के लाभार्थियों को इसी महीने जारी होगी किस्त, सीडीओ ने की समीक्षा, दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

यूपी : कौशल विकास मिशन के जरिए युवाओं को सक्षम बना रही योगी सरकार, 15 लाख से ज्यादा को मिला प्रशिक्षण

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!