खबरेंदेवरिया

निकाय चुनाव में 5 लाख मतदाता करेंगे मतदान : पढ़ें नगर पंचायतवार पोलिंग बूथ और वोटर काउंट

Deoria News : नगर निकाय चुनाव-2023 को लेकर देवरिया में हलचल तेज हो गई है। जिला प्रशासन इलेक्शन को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए हर कदम उठा रहा है। प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार जनपद में नवसृजित नगर पंचायतों में भी प्रतिनिधि चुने जाएंगे।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि –
-नगर पालिका परिषद देवरिया में 33 वार्डों के सापेक्ष 60 मतदान केंद्र एवं 189 मतदान स्थल बनाये गए हैं। नगर पालिका परिषद देवरिया में 100382 पुरुष एवं 85847 महिला मतदाता है।

-नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में 25 वार्डों के सापेक्ष 15 मतदान केंद्र एवं 49 मतदान स्थल बनाये गए हैं, जिसमें 22641 पुरुष तथा 20109 महिला मतदाता हैं।

जनपद में 2 नगर पालिका परिषद व 15 नगर पंचायतों में अद्यतन 261 वार्ड के सापेक्ष 195 मतदान केंद्र व 585 मतदान स्थल बनाये गए हैं। जनपद के समस्त नगर निकायों में 5,06,165 मतदाता हैं, जिनमें 2,69,468 पुरुष मतदाता एवं 2,36,697 महिला मतदाता हैं।

इसी प्रकार –
-नगर पंचायत रुद्रपुर में 16 वार्डों के सापेक्ष 6 मतदाता केन्द्र एवं 37 मतदान स्थल है, जिसमें 15929 पुरुष तथा 14446 महिला मतदाता हैं।

-गौरी बाजार में 11 वार्डों के सापेक्ष 3 मतदान केन्द्र एवं 12 मतदान स्थल है, जिसमें 5075 पुरुष तथा 4664 महिला मतदाता हैं।

-रामपुर कारखाना में 10 वार्डों के सापेक्ष 2 मतदान केन्द्र एवं 10 मतदान स्थल हैं, जिसमें 4732 पुरुष तथा 4509 महिला मतदाता हैं।

-भाटपाररानी में 12 वार्डों के सापेक्ष 6 मतदान केन्द्र एवं 22 मतदान स्थल है, जिसमें 7395 पुरुष तथा 6360 महिला मतदाता हैं।

-सलेमपुर में 13 वार्डों के सापेक्ष 7 मतदान केन्द्र एवं 28 मतदान स्थल है, जिसमें 12179 पुरुष तथा 10612 महिला मतदाता हैं।

-भटनी में 12 वार्डों के सापेक्ष 5 मतदान केन्द्र एवं 19 मतदान स्थल है, जिसमें 7431 पुरुष तथा 6303 महिला मतदाता हैं।

-मझौली राज में 13 वार्डों के सापेक्ष 8 मतदान केन्द्र एवं 25 मतदान स्थल हैं, जिसमें 9792 पुरुष तथा 8580 महिला मतदाता हैं।

-लार में 16 वार्डों के सापेक्ष 13 मतदान केन्द्र एवं 38 मतदान स्थल है, जिसमें 14241 पुरुष तथा 13122 महिला मतदाता है।

-बरियारपुर में 13 वार्डों के सापेक्ष 9 मतदान केन्द्र एवं 17 मतदान स्थल हैं, जिसमें 7633 पुरुष तथा 6953 महिला मतदाता हैं।

-पथरदेवा में 14 वार्डों के सापेक्ष 9 मतदान केन्द्र एवं 22 मतदान स्थल है, जिसमें 9639 पुरुष तथा 8660 महिला मतदाता हैं।

-बैतालपुर में 15 वार्डों के सापेक्ष 12 मतदान केन्द्र एवं 22 मतदान स्थल है, जिसमें 10391 पुरुष तथा 9382 महिला मतदाता हैं।

-तरकुलवा में 15 वार्डों के सापेक्ष 10 मतदान केन्द्र एवं 24 मतदान स्थल हैं, जिसमें 10289 पुरुष तथा 8964 महिला मतदाता है।

-हेतिमपुर में 14 वार्डों के सापेक्ष 8 मतदान केन्द्र एवं 18 मतदान स्थल हैं, जिसमें 8882 पुरुष तथा 7584 महिला मतदाता हैं।

-मदनपुर में 15 वार्डों के सापेक्ष 11 मतदान केन्द्र एवं 28 मतदान स्थल है, जिसमें 12584 पुरुष तथा 11532 महिला मतदाता हैं।

-नगर पंचायत भलुअनी में 14 वार्डों के सापेक्ष 11 मतदान केन्द्र एवं 25 मतदान स्थल हैं, जिसमें 10253 पुरुष तथा 9070 महिला मतदाता हैं।

जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को अपने-अपने तहसीलों में आने वाले नगर निकायों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वोटर फ्रेंडली बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समस्त मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। आदर्श बूथ बनाने के लिए एसडीएम एवं ईओ सामूहिक रूप से जिम्मेदार होंगे। डीएम ने बूथों का रेशनलाइजेशन करने तथा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल एवं स्ट्रांग रूम हेतु स्थल चयन करने का निर्देश दिया।

Related posts

BREAKING : कल कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

Sunil Kumar Rai

देवरिया में 10 BDO का वेतन रूका : सीडीओ की कार्रवाई से मचा हड़कंप, जानें सभी ब्लॉक के नाम

Abhishek Kumar Rai

DEORIA: अवैध कब्जा हटाने गए लेखपाल को सेक्रेटरी ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, Video Viral

Satyendra Kr Vishwakarma

इंडस्ट्रियल एस्टेट देवरिया में हटाया गया अतिक्रमण : इन प्लॉट पर चले बुलजोडर, प्रशासन ने दिया कड़ा संदेश

Abhishek Kumar Rai

अच्छी खबर : देवरिया मेडिकल कॉलेज को मिलेंगी आईसीयू बेड्स और अत्याधुनिक मशीनें, रेड क्रास सोसाइटी और इंडियन ऑयल ने की पहल

Sunil Kumar Rai

डेढ़ महीने में 3 करोड़ से अधिक कृषि भूमि पर पैदावार का सर्वे करेगी योगी सरकार : दो चरणों में होगी खरीफ फसलों की ‘ई-पड़ताल’

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!