खबरेंपूर्वांचल

BREAKING : कल कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

Kushinagar News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल, 20 अक्टूबर को पूर्वांचल, खास तौर पर गोरखपुर मंडल को बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10:00 बजे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे। बाद में पीएम कुशीनगर परिनिर्वाण मंदिर में पहुंचेंगे। उसके बाद जिले के बरवा में उनका कार्यक्रम निर्धारित है। जिला प्रशासन ने पीएम के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कल सुबह 10:00 बजे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वह 260 करोड़ रुपये से निर्मित इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सुबह 11:25 बजे पीएम कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मंदिर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे। वहां से उनका काफिला दोपहर 1:20 बजे कुशीनगर जिले के बरवा में पहुंचेगा। जहां वह राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं 180 करोड़ रुपये की 12 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। इस कार्यक्रम में 15 से ज्यादा देशों के राजदूत भी सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कुशीनगर में तैयारियों का जायजा लिया।

लंबे वक्त से मांग थी

कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मांग 4 दशक से हो रही थी। देश की आजादी के तकरीबन 74 साल बाद बौद्ध धर्म के पवित्र शहर  कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात मिली है। यहां से फ्लाइट्स का संचालन शुरू होने के बाद पूर्वी यूपी में विकास, निवेश और रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को करेंगे। यहां पहली इंटरनेशनल फ्लाइट श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के साथ 125 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की लैंड करेगी। राज्य सरकार और जिला प्रशासन कुशीनगर में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में जुटा है।

अग्रेजों के जमाने की पट्टी है

पूर्वी भारत और पड़ोसी देश नेपाल पर नजर रखने के लिए अंग्रेजी हुकूमत में इस हवाई पट्टी को तैयार किया गया था। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सबसे पहले 5 सितंबर 1995 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने इसका शिलान्यास किया था। इसके बाद 10 अक्टूबर 1995 को कांग्रेस सरकार के केंद्रीय विमानन मंत्री गुलाम नबी आजाद और राज्यपाल मोतीलाल वोरा ने टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास किया। इसके बाद एयरपोर्ट का निर्माण कार्य ठंडे बस्ते में चला गया। एयरपोर्ट निर्माण के लिए किसानों की जमीनों का अधिग्रहण करना था। मगर यह किसानों के विरोध के कारण अटका रहा। इस बीच एयरपोर्ट की बाउंड्री टूट गई और रनवे भी खराब हो गया।

खास होगा एयरपोर्ट

कुशीनगर एयरपोर्ट यूपी का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। फिलहाल प्रदेश के वाराणसी और लखनऊ हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की सुविधा है। खास बात यह है कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे प्रदेश में सबसे लम्बा है। इसकी लम्बाई 3.2 किमी (3200 मीटर) और चौड़ाई 45 मीटर है। एयरपोर्ट 1 रनवे से प्रति घंटे 4 फ्लाइट्स लैंड और टेक ऑफ कर सकती हैं। एयरपोर्ट से रात में उड़ान सेवा शुरू किए जाने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। इसकी इंटरनल पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग 3600 वर्गमीटर में बनी हुई है।

पिछले साल मिला था दर्जा

बिल्डिंग की पीक ऑवर पैसेंजर क्षमता 300 की है। इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए 5 मार्च 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ था। 10 अक्तूबर 2019 को प्रदेश सरकार ने इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी को हैंडओवर किया। 24 जून 2020 को केंद्रीय कैबिनेट ने इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दे दिया। 22 फरवरी 2021 को डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने इसे लाइसेंस देकर अंतरराष्ट्रीय उड़ान की मंजूरी दी।

टूरिस्ट्स की संख्या बढ़ेगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में सत्ता की बागडोर संभालने के साथ ही कुशीनगर में समग्र विकास की परियोजनाओं का खाका खींचा। इसे पर्यटन के लिहाज से विकसित कर वैश्विक पहचान दिलाने पर जोर दिया गया।  कुशीनगर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उसी की कड़ी है। आंकड़ों के मुताबिक पांच साल में 18 प्रमुख बौद्ध देशों से 42.17 लाख पर्यटक कुशीनगर आए। अब अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू होने से पर्यटकों की संख्या में 20 फीसदी इजाफा होने की उम्मीद है।

Related posts

वृक्षारोपण अभियान : यूपी में लगे 25.15 करोड़ पौधे, सीएम योगी ने चित्रकूट में किया शुभारंभ

Harindra Kumar Rai

DEORIA : 11 जून को एक मंच पर जुटेंगे जनपद के सभी सांसद-विधायक, ऐतिहासिक होगी गरीब कल्याण जनसभा

Abhishek Kumar Rai

आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य ऊंचा रखें : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह

Abhishek Kumar Rai

यूपी : 800 नए एंबुलेंस खरीदेगी योगी सरकार, जरूरत पर फौरन मिलेगी सेवा, सीएम ने मुफ्त डायलिसिस सुविधा का दिया तौहफा

Abhishek Kumar Rai

राज्य प्राकृतिक खेती बोर्ड गठित होगा : किसान और कृषक संगठन होंगे गवर्निंग बॉडी के सदस्य, इन लक्ष्यों को हासिल करेगी योगी सरकार

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में लापरवाही बरतने पर 5 सीडीपीओ को नोटिस : सीडीओ ने बैठक में दिए आदेश, दी दो दिन की मोहलत

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!