खबरेंदेवरिया

प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम : देवरिया में 61 लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर हुए 5 लाख, 75 लोगों को मिली घरौनी

-अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर नए भारत का करें निर्माण: सूर्य प्रताप शाही

-75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा देश मना रहा जश्न : विजय लक्ष्मी गौतम

-सरकार के प्रयास से बिचौलियों की भूमिका खात्मे की कगार पर : डॉ रमापति राम त्रिपाठी

-टाउनहॉल ऑडिटोरियम में घरौनी वितरण, पट्टा प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Deoria News : अमर शहीदों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर देश के स्वतंत्रता संग्राम को ताकत दी थी। उन अनगिनत अमर शहीदों के बलिदान के गौरव की अनुभूति कर नए भारत का निर्माण करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होकर प्रयास करें, जो अमर शहीदों के सपनों का भारत हो।

यह बातें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण के दौरान कही।

लाभ पहुंचाया जा रहा है

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नए भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

राजस्व विवादों में कमी आएगी

उन्होंने स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताई। कृषि मंत्री ने कहा कि इससे आमजन को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक मिल गया है, जिससे राजस्व विवादों में कमी आएगी।

जन आंदोलन बना दिया है

ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Vijay Laxmi Gautam MLA) ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा देश जश्न मना रहा है। पहले स्वतंत्रता दिवस सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों तक ही सीमित था, लेकिन, प्रदेश सरकार ने इसे जन आंदोलन बना दिया है।

बिचौलियों की भूमिका खात्मे की कगार पर है

सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी (Dr. Ramapati Ram Tripathi) ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में अब योजनाओं का लाभ लोगों तक सीधे पहुंच रहा है। बिचौलियों की भूमिका खात्मे की कगार पर है। सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन को हो, इसके लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया जाए।

शासकीय सहायता समय से मिल रही

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने कहा कि गत 75 वर्षों में देश ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) इन्हीं बड़ी उपलब्धियों में शामिल है। अब विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बिना किसी मध्यस्थ के खाते में सीधे योजना का लाभ मिल जा रहा है, जिससे आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को शासकीय सहायता समय से मिल रही है।

75 लोगों को घरौनी मिली

कार्यक्रम के दौरान कुल 75 लोगों को घरौनी का वितरण किया गया। कृषि दुर्घटना बीमा योजना के 61 लाभार्थियों के खाते में 5 लाख ट्रांसफर किए गए। 59 लाभार्थियों को तालाब पट्टा का वितरण किया गया और 17 को आवास एवं एक को कृषि भूमि के पट्टे का आवंटन किया गया।

पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद

इस दौरान पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, एडीएम (प्रशासन) कुँवर पंकज, एसडीएम सौरभ सिंह, तहसीलदार आनन्द नायक, नायब तहसीलदार धर्मवीर सहित विभिन्न अधिकारी एवं योजनाओं के लाभार्थी मौजूद थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत टाउनहॉल ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संस्कृति विभाग की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में आज पिंटू प्रीतम ने अपने गीतों के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा भर दिया। इसके अतिरिक्त सोमित शर्मा के काशियना बैंड तथा आकांक्षा समिति की महिलाओं ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

Related posts

UP Board Result 2022 : देवरिया की अंशु ने गोरखपुर मंडल टॉप किया, प्रदेश में टॉप टेन में मिली जगह

Harindra Kumar Rai

Deoria News : डीएम ने डिमांड आधारित कौशल प्रशिक्षण पर दिया जोर, बदलाव के लिए दिए आदेश

Harindra Kumar Rai

Dhanteras 2022 : आरोग्य भारती ने सिंघई गांव में स्वास्थ्य के देवता की पूजा-अर्चना की, विधि-विधान से मनाई जयंती

Sunil Kumar Rai

यूपी में 1 अप्रैल से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण महाअभियान : 12 विभागों ने तैयार की कार्ययोजना

Swapnil Yadav

Deoria Officers CUG Number : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों के सीयूजी नंबर साझा किए, समस्या होने पर करें कॉल

Rajeev Singh

बड़ी खबर : पीएम के स्वागत से पहले सीएम योगी ने लिया जायजा, कुशीनगर एयरपोर्ट के बारे में कही ये बात

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!