खबरेंदेवरिया

देवरिया : ग्राम समाधान दिवस में 344 शिकायतें दर्ज हुईं, लापरवाह पंचायत सहायक पर हुआ एक्शन

-“ग्राम समाधान दिवस” का हुआ आयोजन

-344 प्रकरण में 316 का हुआ समाधान

-सीडीओ ने ग्राम पंचायत बढया हरदो में किया समस्याओं का समाधान

Deoria News : जनपद देवरिया में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन मंगलवार की सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया गया। प्रत्येक मंगलवार को हर विकास खण्ड में चिन्हित ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव, राजस्व लेखपाल एवं बीट पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित कर ग्राम पंचायत स्तर पर ही समस्याओं का समाधान किया जाता है।

उपरोक्त आयोजनों में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जनपद स्तर से भी नियमित समीक्षा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्र), जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक द्वारा किया जा रहा है। तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी व तहसीलदार तथा ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी शिकायतों का निस्तारण कर रहे हैं।

344 शिकायतें मिलीं

मंगलवार को जनपद के कुल 16 विकास खण्डों के 192 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम समाधान दिवस में कुल 344 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें से राजस्व विभाग के 74, विकास विभाग के 187, पुलिस विभाग के शून्य व अन्य विभागों के 83 शिकायत प्राप्त हुईं। मौके पर शासकीय कर्मियों ने 316 शिकायतों का निस्तारण कर दिया। यह कुल मिली शिकायतों का 91.86% है।

इन विभागों के कर्मचारी रहे मौजूद

इसी क्रम में विकास खण्ड बरहज के ग्राम पंचायत बढया हरदो में आयोजित ग्राम समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने समस्याएं सुनीं। आयोजित स्थल पर ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल पुलिस विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।

वेतन काटने का आदेश दिया

निरीक्षण के समय कुल 2 शिकायतें परिवार रजिस्टर के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी। जिसके सापेक्ष मौके पर ही दोनों शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस पर पंचायत सहायक राधिका देवी के अनुपस्थित पाये जाने पर मंगलवार का मानदेय अदेव कर दिया गया। ग्राम पंचायत सचिव के अभिलेख फटे होने पर निर्देश दिये गये कि अभिलेख को सुरक्षित करने के लिए उसका बाइन्डिंग करा दिया जाए। साथ ही प्राप्त शिकायतों के विवरण को ग्राम पंचायत में सुरक्षित रखा जाए।

Related posts

देवरिया रोजगार मेले में 959 युवाओं को मिली नौकरी : जिलाधिकारी एपी सिंह ने किया शुभारंभ, दी ये सीख

Sunil Kumar Rai

देवरिया : पुलिस-प्रशासन ने गैंगेस्टर की 41 लाख की संपत्ति कुर्क की, ऐसे हुई कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

5G Spectrum Auction : अंबानी और अडाणी के बीच होगा मुकाबला, इन 4 कंपनियों ने किया आवेदन

Abhishek Kumar Rai

बड़ी खबर : चुनाव ड्यूटी में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की तैनाती सही, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया ये फैसला

Sunil Kumar Rai

देवरिया : डीएम ने दो अफसरों को सौंपी खास जिम्मेदारी, दिए ये आदेश

Shweta Sharma

Deepawali 2021 : सीएम योगी ने दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं, 48 लाख परिवारों की दिवाली खास बनाने की अपील की, जानें कैसे

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!