खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : देवरिया में 5 जुलाई को लगेंगे 23 लाख से ज्यादा पौधे, डीएम ने परखीं तैयारियां, बेसिक शिक्षा मंत्री होंगे शामिल

-5 जुलाई को वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022 के तहत लगेंगे 23 लाख पौधे

-तैयारियां पूरी, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

-20 से अधिक पौधारोपण वाले स्थलों की जियो टैगिंग अनिवार्य

-जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से किया पौधारोपण करने का अनुरोध

Deoria News : वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022 के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022 को सफल बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। कहा कि शासन की मंशानुरूप हरित क्षेत्र में वृद्धि की जाए। पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण कार्य मे किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।

5 जुलाई को 23 लाख पौधे लगेंगे

जिलाधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत जनपद में 33 लाख से अधिक पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें से चिन्हित स्थलों पर 5 जुलाई को 23 लाख 59 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शेष पौधों का 6 जुलाई, 7 जुलाई एवं 15 अगस्त को सिलसिलेवार ढंग से रोपण किया जाएगा। वन विभाग एवं उद्यान विभाग की नर्सरियों में पर्याप्त पौधे उपलब्ध हैं। आज शाम तक सभी विभागों के नोडल अधिकारी पौधों को चिन्हित स्थल पर पहुंचाना सुनिश्चित कर लें। इस कार्य में तनिक भी लापरवाही न बरतें।

जियो टैगिंग की जाएगी

पौधों के रोपण के साथ ही उसकी जियो टैगिंग करना अनिवार्य है। ऐसे स्थल जहां 20 या अधिक पौधे लगेंगे, उनकी जियो टैगिंग की जाएगी। पौधारोपण के पश्चात उसकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। यथासंभव चिन्हित स्थलों पर ट्री गार्ड और फेंसिंग का प्रयोग किया जाए। उन्होंने इस अभियान में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ, सिविल सोसायटी एवं आम नागरिकों की भागीदारी पर जोर दिया।

पुनीत एवं शासकीय कार्य में भागीदारी निभाएं

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस कार्य को पूरी गंभीरता से लें। पूरे उत्साह एवं मनोयोग से इस पुनीत एवं शासकीय कार्य में भागीदारी निभाएं। शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022 को सफल बनाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सामाजिक वानिकी प्रभाग देवरिया के प्रभारी निदेशक जगदीश आर, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीसी मनरेगा बीएस राय, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह होंगे कार्यक्रम में शामिल

राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह जनपद देवरिया में आयोजित होने वाले वृक्षारोपण महा अभियान 2022 के अन्तर्गत 5 जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जनपद आएंगे। वह पौधारोपण कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी (प्रोटोकॉल) ने दी।

Related posts

एमिटी में चर्चा : चीन के उत्थान से प्रभावित हुआ विश्व, नेपोलियन ने कही थी ये बड़ी बात

Abhishek Kumar Rai

यूपी : कुटीर उद्योग में 60 फीसदी और बिक्री में 90 फीसदी का इजाफा, पीएम बोले- बदल रहा उत्तर प्रदेश

Sunil Kumar Rai

हक की लड़ाई : मांगों को लेकर 100 दिन से धरना दे रहे पैन ओएसिस के निवासी, बेखौफ बिल्डर कर रहा मनमानी

Satyendra Kr Vishwakarma

Parivar Kalyan Yojana : प्रदेश के हर परिवार को नौकरी देने का प्लान तैयार, राशन कार्ड बनेगा आधार, जानें पूरी योजना

Harindra Kumar Rai

जन स्वाभिमान दिवस में राजग ने दिखाई ताकत : गृह मंत्री अमित शाह ने दिलाई शपथ, मोदी को फिर पीएम बनाने…

Rajeev Singh

BREAKING : कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हुआ यूपी, मगर इन इलाकों में लागू रहेंगे प्रतिबंध

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!