खबरेंदेवरिया

देवरिया से दिल दहलाने वाली खबर : तालाब में नहाने गए दो मासूमों की डूबने से मौत, गांव में मातम

Deoria News : जनपद के बघौचघाट थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। इलाके में लोग इस घटना के बाद बदहवास हैं। दोनों बच्चे गांव के तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक बघौचघाट थाना क्षेत्र के घुड़ीपुर गांव में आज दोपहर यह हादसा हुआ। गांव के दो बच्चे नैतिक पासवान (6 वर्ष) और भल्लार (7 वर्ष) गांव के तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बचाव के लिए उन्होंने चिल्लाना शुरू किया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक दूसरे बच्चे ने इसकी जानकारी गांव में दी।

सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। परिजन आनन-फानन में बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। नैतिक अपने पिता शुभलाल का इकलौता बेटा था। जबकि भल्लर अपने पिता का बड़ा बेटा था। दोनों परिवारों में मातम मचा हुआ है। गांव मैं सन्नाटा पसरा है। हर कोई बदहवास है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से बातचीत की जा रही है।

Related posts

गोरखनाथ मंदिर से धूमधाम से निकलेगी गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा : सीएम योगी 3 दिन अनुष्ठान-आराधना में रहेंगे लीन

Satyendra Kr Vishwakarma

UP Election 2022 : गोरखपुर और देवरिया में 8 फीसदी हुआ मतदान, जानें अन्य जिलों का हाल

Sunil Kumar Rai

देवरिया से बड़ी खबर : लूट में नाकाम बदमाशों ने सहज जन सेवा केंद्र संचालक को मारी गोली

Satyendra Kr Vishwakarma

DDU Sports Fellowship Program : 10 अक्टूबर को होगा डीडीयू गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ स्पोर्ट्स फेलोशिप के लिए चयन, साथ लेकर जाएं ये पेपर

Abhishek Kumar Rai

सजा दिलाने में यूपी पुलिस अव्वल : योगी सरकार में माफिया की 44 अरब 59 करोड़ की सम्पत्ति जब्त, एनकाउंटर में मारे गए 166 अपराधी

Harindra Kumar Rai

Deoria News : एसपी संकल्प शर्मा ने पीएसी के 163 रिक्रूट आरक्षियों को दिलाई शपथ, दी ये सीख

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!