खबरेंदेवरिया

देवरिया से दिल दहलाने वाली खबर : तालाब में नहाने गए दो मासूमों की डूबने से मौत, गांव में मातम

Deoria News : जनपद के बघौचघाट थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। इलाके में लोग इस घटना के बाद बदहवास हैं। दोनों बच्चे गांव के तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक बघौचघाट थाना क्षेत्र के घुड़ीपुर गांव में आज दोपहर यह हादसा हुआ। गांव के दो बच्चे नैतिक पासवान (6 वर्ष) और भल्लार (7 वर्ष) गांव के तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बचाव के लिए उन्होंने चिल्लाना शुरू किया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक दूसरे बच्चे ने इसकी जानकारी गांव में दी।

सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। परिजन आनन-फानन में बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। नैतिक अपने पिता शुभलाल का इकलौता बेटा था। जबकि भल्लर अपने पिता का बड़ा बेटा था। दोनों परिवारों में मातम मचा हुआ है। गांव मैं सन्नाटा पसरा है। हर कोई बदहवास है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से बातचीत की जा रही है।

Related posts

नवलपुर चौकी इंचार्ज पर तस्करी और गौ हत्या संरक्षण के आरोप : कार्रवाई की मांग पर अड़ी भाजपा, दी ये चेतावनी

Rajeev Singh

रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने किया भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ : जय श्रीराम के उद्घोष संग बही भक्ति की बयार

Shweta Sharma

अच्छी खबर : कुशीनगर में दो फ्लाईओवर का शिलान्यास 9 जुलाई को होगा, 18 महीने में होंगे तैयार, सांसद ने दिया धन्यवाद

Sunil Kumar Rai

एफपीओ के गठन में नेतृत्वकारी भूमिका निभाएं ग्राम प्रधान : डीएम अखंड प्रताप सिंह

Sunil Kumar Rai

डीएम एपी सिंह और एसपी संकल्प शर्मा ने जरूरतमंदों में बांटा कंबल : जनपदवासियों को दिलाया ये भरोसा

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria News : 30 जून को आयोजित होगी ‘पोषण पाठशाला,’ एक्सपर्ट देंगे जानकारी और जवाब

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!