खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : सीडीओ की जांच में 143 कर्मी मिले अनुपस्थित, वेतन कटा और हुई ये कार्रवाई, पढ़ें ब्लॉकवार लिस्ट

-व्हाट्सएप के माध्यम से सभी 16 विकास खंडों के उपस्थिति पंजिका की हुई जांच

-143 कार्मिक सुबह साढ़े 10 बजे तक नहीं पहुंचे थे कार्यालय

-एक दिन का वेतन काटने तथा स्पष्टीकरण का दिया निर्देश

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को प्रातः साढ़े दस बजे व्हाट्सएप के माध्यम से सभी 16 ब्लॉकों की उपस्थिति पंजिका की जांच की, जिसमें 143 कार्मिक अनुपस्थित मिले।

सीडीओ ने समस्त अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि समय से कार्यालय नहीं आने वाले लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध शासन की नीति के अनुरूप कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों में –

रामपुर कारखाना ब्लॉक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राजन कुमार गुप्ता, टीए मुक्तिनाथ तिवारी, चन्द्रभान कुशवाहा, सिद्धेश्वर प्रसाद, उदय प्रताप सिंह, कैलाश सिंह, बीबीएम अजय यादव, दीपमाला यादव, अभिषेक उपाध्याय, हरीकेष बहादुर शाही, कम्प्यूटर आपरेटर सोमनाथ यादव, उत्तम प्रकाश मिश्र, प्रियंका पाण्डेय सम्मिलित हैं।

इसी प्रकार रुद्रपुर ब्लॉक के टीए दीपचन्द्र गुप्त, सतीश कुमार सिंह एवं सुरेन्द्र प्रताप कार्यालय नहीं पहुंचे थे।

गौरी बाजार ब्लाक के एडीओ (एजी) मेवालाल भारती, बीओ पीवीडी कुंवर बहादुर यादव, जेई एमआई रामसरण, कम्प्यूटर आपरेटर सचित कुमार व नरेन्द्र दत्त अनुपस्थित मिले।

ब्लाक रुद्रपुर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, एकाउटेंट नरेन्द्र गौतम, कम्प्यूटर आपरेटर दुर्गेश तिवारी, कृष्ण प्रजापति,  बीएमएम अजय कुमार मिश्र, अमरदेव सिंह, पंकज कुमार सिंह, टीए संजय कुमार सिंह, महेश मल्ल, अरुण कुशवाहा, अतुल सिंह, संजय सिंह, वरिष्ठ सहायक ओमप्रकाश मिश्र समय से कार्यालय नहीं पहुंचे थे।

ब्लाक देवरिया सदर के एडीओ (क0) सौरभ द्विवेदी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शिव कुमार राव, एकाउटेंट मनरेगा जितेन्द्र तिवारी, टीए हरिगोविन्द सिंह, नागेन्द्र सिंह, संजय कुमार त्रिपाठी, सुनील कुमार, सुबाष चन्द्र, राजेश सिंह, अमरनाथ तिवारी, बीएमएम ज्योति बरनवाल, अनिता निषाद, सदानन्द, कम्प्यूटर ऑपरेटर ब्रजभूषण पाण्डेय,

ब्लाक बरहज में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ओमकार सिंह, एए विजय यादव, कम्प्यूटर आपरेटर प्रदीप कुमार, टीए रामकरण, संतोष शर्मा, त्रिभुअन नाथ पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार सिंह, बीटी सत्य प्रकाश, जाहिद अहमद, लेखाकार अंजनी कुमार पाण्डेय, एडीओ एस के ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह

बनकटा ब्लाक के एडीओ को-ऑपरेटिव अभिवन, एकाउटेंट सुभाष चन्द्र गुप्ता, बीटी राजेश कुमार, दीपक कुमार, वरिष्ठ सहायक चन्द्र प्रकाश सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर सुनील कुमार, कन्हैया कुशवाहा, टीए दिनेश शर्मा, शैलेष शर्मा, ओम प्रकाश सिंह, आनन्द प्रकाश गुप्ता, बीएमएम बंदन कुमार 

ब्लॉक भागलपुर के वस मनोज कुमार, बीओपीआरडी दीपक कुमार गुप्ता, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी निमित कुमार सिंह, टीए संतोष कुमार पाण्डेय, घनश्याम यादव, धमेन्द्र सिंह, कमलेश कुमार ओझा, अवशेष वर्मा, लेस विजय यादव,

ब्लाक भाटपाररानी के बीएमएम राजेश यादव, अभिषेक राय, टीए रामनक्षत्र सिंह, हृदय लाल कुशवाहा, व्यास नाथ राव, विजय शंकर पाण्डेय, रंजीत कुमार गुप्ता, उमेश यादव, धमेन्द्र कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार प्रसाद, एडीओ आईएसबी शिव कुमार देवी, जेईआरईडी लाल बहादुर, वस मनोज कुमार यादव

ब्लाक पथरदेवा के बीटी कमलेश यादव, टीए मुरली मनोहर पाण्डेय, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह,

ब्लॉक भटनी के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मंजू कुशवाहा, बीटी रामदेव राव, कआ मनीष मद्धेसिया, टीए कमलेश भारती, विनोद कुमार सिंह, विमल किशोर, अरविन्द कुशवाहा, वैकेटेश्वर यादव, डीईओ रामनरायण यादव, जेईआरडी जितेन्द्र पाल

ब्लाक तरकुलवा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राहुल कुमार, एकाउटेंट मनरेगा सुजीत कुमार राव, टीए संजय कुमार सिंह, ओमकार नाथ तिवारी, सतीश कुमार, गिरीश नरायण कुश्वाहा, सतेन्द्र प्रताप सिंह, विजय कुमार चौहान, श्रवण कुमार मल्ल, सविअ (सह) विशाल कुमार सिंह

ब्लॉक बैतालपुर के टीए दिग्विजय नाथ तिवारी, जय प्रकाश, उपेन्द्र प्रकाश राव, ज्ञानेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रमेश चद्र मिश्र, बीओपीवीडी बसुधा पाण्डेय

ब्लाक देसही देवरिया के लेखाकार रघुनाथ यादव, टीए संतोष कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार राव, केशव प्रसाद तिवारी, उमेश गुप्ता, शेषनाथ शर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर, जय प्रकाश गुप्ता

ब्लाक भलुअनी के टीए शत्रुमर्जन शाही, सभापति मणि त्रिपाठी, सुनील राय, रामचन्द्र राय

ब्लाक सलेमपुर के ग्राविअ विरेन्द्र सिंह, टीए ऋतुदेव तिवारी, राजेन्द्र मल्ल, परमात्मा सिंह, अरुण कुमार तिवारी, अमरजीत सुधाकर पाण्डेय, बीएमएम सत्यम सिंह आदि अनुपस्थित रहने वालों में सम्मिलित हैं।

Related posts

डीएम मनीष कुमार वर्मा का बड़ा फैसला : इस दिन बंद रहेंगे गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल, जानें वजह

Rajeev Singh

यूपी : सीएम योगी ने छात्रों को रात 10 बजे तक सो जाने की दी सलाह, बताए ये फायदे

Harindra Kumar Rai

नियुक्ति : प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र बने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष, निकाय चुनाव में दिखाएंगे दम

Sunil Kumar Rai

शुभारंभ : पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वांचल को मेडिकल कॉलेज का तोहफा देंगे, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये आदेश

Harindra Kumar Rai

सीडीओ रवींद्र कुमार का आदेश : आधार बनाने में न हो कोताही, इन योजनाओं में शत प्रतिशत हुआ वेरिफिकेशन

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह ने लंबित आवेदनों की समीक्षा की, दिए ये आदेश

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!