Deoria News : उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया जेपी यादव के आदेशानुसार शनिवारको आर्बिटेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश जेपी यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदिरा सिंह, नोडल अधिकारी लोक अदालत संजय कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश छाया नैन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दुबे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश पटेल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाश्वत पांडेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कांत धर दुबे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया इशरत परवीन फारुकी एवं अन्य सम्मानित न्यायाधीशगणों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ किया।
इन्होंने निस्तारित किए मामले
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश जेपी यादव ने 4 वादों का निस्तारण किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्दिरा सिंह ने 1 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने 02 वाद का निस्तारण किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाश्वत पांडेय ने 01 वाद का निस्तारण किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार ने 2 वाद का निस्तारण किया। इस विशेष लोक अदालत में मुख्य रूप से सम्मानित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, वादकारीगण उपस्थित रहे।
धन्यवाद दिया
जनपद न्यायाधीश जेपी यादव के अथक प्रयास से इस विशेष लोक अदालत का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। उन्होंने इसके लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।