खबरेंदेवरिया

देवरिया में यूपी बोर्ड-2023 परीक्षा के टॉपर्स का हुआ सम्मान : मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक और डीएम ने ऐसे बढ़ाया उत्साह

Deoria News : यूपी बोर्ड-2023 की परीक्षा में प्रदेश एवं जनपद में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को बुधवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने कहा कि ये इन बच्चों के प्रतिभा की उड़ान की शुरुआत भर है। इन्हें अभी बहुत आगे जाना है। ये सभी टॉपर्स आने वाले दिनों में अपने माता-पिता व गुरुजनों के साथ-साथ देवरिया का भी गौरव बढाएंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों की वजह से अब प्रतिभा को सम्मान मिलना शुरू हो गया है। परीक्षा नकलविहीन हो रही है। शिक्षा बदलाव का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त करने वाली आफरीन खातून की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं सभी टॉपर्स को अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका ने कहा कि प्रतिभा सुविधा की मोहताज नहीं होती। अधिकांश बच्चों ने सीमित संसाधनों के बीच में टॉप किया है। ये सभी बच्चे भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्वकर्ता की भूमिका में आने का सामर्थ्य रखते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम एवं अनुशासन से बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि सामान्य पृष्ठभूमि से आने के बावजूद उन्होंने 1997 की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में 13वां स्थान तथा यूपीएससी से आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में 10वां स्थान प्राप्त किया।

सांसद बांसगांव प्रतिनिधि अंगद तिवारी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके सुखद भविष्य की कामना की।

इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के सम्मानित होने वाले टॉपरों में आफरीन खातून (प्रदेश में 9वां स्थान), श्रेया सिंह, प्राची सिंह, श्रद्धा मद्देशिया, अमरनाथ यादव, कुलदीप राज, गौरव चौरसिया, जानवी सिंह, प्रियंका कुशवाहा, प्रिया शर्मा शामिल हैं।

हाई स्कूल के सम्मानित होने वाले टॉपरों में निभा, आदित्य कुमार मद्धेशिया, पीयूष कुमार, सौम्या सिंह, जागृति वर्मा, सन्नी यादव, साक्षी मिश्रा, संध्या कुमारी, अभय यादव एवं रमशा खान शामिल हैं।

राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाली छात्रा आफरीन खातून को एक लाख रुपये तथा अन्य समस्त जनपद स्तरीय टॉपरों को 21-21 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। इसके अतिरिक्त समस्त टापरों को टेबलेट एवं मेडल भी दिया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीआईओएस विनोद कुमार राय, एडीआईओएस महेंद्र कुमार, अभय द्विवेदी सहित विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related posts

इन गांवों में देवरिया सांसद ने किया जनसंपर्क : बोले- नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच होगा अगला मुकाबला, लोगों से की अपील

Satyendra Kr Vishwakarma

हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस : जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Sunil Kumar Rai

यूपी : मिथक तोड़ दूसरी बार मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ, 52 विधायकों ने ली शपथ, देखें लिस्ट

Abhishek Kumar Rai

देवरिया-पकड़ी मार्ग अपडेट : लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी ने किया ये आग्रह, जानें कब शुरू होगा सड़क का काम

Sunil Kumar Rai

Deoria News : आरोग्य भारती के फ्री हेल्थ कैंप में पहुंचीं पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडे, सैकड़ों लोगों का हुआ इलाज

Rajeev Singh

देवरिया से दिल दहलाने वाली खबर : तालाब में नहाने गए दो मासूमों की डूबने से मौत, गांव में मातम

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!