खबरेंपूर्वांचल

बड़ी खबर : आज सिद्धार्थनगर के दौरे पर जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, जानें वजह और पूरा कार्यक्रम

Siddharthnagar News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सुरक्षा-व्यवस्था और इंतजामों का जायजा लेने आज सिद्धार्थनगर जाएंगे। दरअसल 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करेंगे। उनके आगमन से पहले सीएम आज जिले में पहुंचेंगे और मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी निरीक्षण करेंगे। जिला प्रशासन ने उनके स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है। थोड़ी देर में ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सिद्धार्थनगर में पहुंचेगा।

दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 2:55 बजे सिद्धार्थनगर में स्थित पुलिस लाइन में पहुंचेंगे। वहां से वह जिले में निर्मित मेडिकल कॉलेज जाएंगे। वहां नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा सीएम सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजामों की समीक्षा करेंगे। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा वरिष्ठ अधिकारी उन्हें पीएम के संभावित दौरे के दिन इंतजामों के बारे में जानकारी देंगे। उसके बाद शाम करीब 4:30 बजे वह सिद्धार्थ नगर पुलिस लाइन से राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

निर्माण में देरी हुई

दरअसल सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही करने वाले थे। लेकिन उस वक्त यह कॉलेज पूरी तरह तैयार नहीं हो सका था। इस वजह से उनका कार्यक्रम कुछ दिन पहले ही रद्द करना पड़ा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर अफसरों को फटकार लगाई थी। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का असर ज्यादा होने की वजह से इसका निर्माण समय पर नहीं हो सका। अब यह बनकर तैयार है। साथ ही कोविड-19 राज्य मे न के बराबर है। ऐसे में इसी महीने पीएम नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को इस मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करेंगे।

59 जनपदों में मेडिकल कॉलेज शुरू

बताते चलें कि प्रदेश सरकार सभी 75 जनपदों में न्यूनतम एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कृतसंकल्पित है। निरन्तर किये गये प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश के 59 जनपदों में न्यूनतम एक मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 16 जनपदों में पीपीपी मॉडल के आधार पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के सम्बन्ध में तेजी से प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, ताकि मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्य प्रारम्भ हो सके।

Related posts

गोमती और घाघरा नदियों में उपखनिजों की जांच कराएगी योगी सरकार : गंगा में हुई इस पहल से मिली प्रेरणा

Rajeev Singh

देवरिया : डीएम आशुतोष निरंजन ने 3 लेखपालों को निलंबित किया, जानें वजह

Abhishek Kumar Rai

बेंगलुरु और दिल्ली सहित इन 4 शहरों में बनेगा उत्तर प्रदेश का नया अतिथि गृह : सीएम योगी ने दिए ये आदेश

Rajeev Singh

ज्यादती : एडवांस लेने के बावजूद बकाए का भुगतान नहीं कर रहा महागुन बिल्डर, डेढ़ करोड़ का बिजली बिल बकाया

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में शांतिपूर्ण रहा MLC Election 2023 : पड़े 36 प्रतिशत वोट, कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान

Sunil Kumar Rai

BREAKING : कार्यकाल पूरा होने से पहले हटाए गए डीजीपी मुकुल गोयल, नए डीजीपी की रेस में ये अफसर

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!