उत्तर प्रदेशखबरें

बड़ी खबर : यूपी के 5 लाख किसानों को मिलेगा मुआवजा, योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को दिए ये आदेश

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित प्रदेश के सभी किसानों को तत्काल फसल क्षति पूर्ति करने का आदेश दिया है। आज सुबह टीम 9 के साथ उन्होंने महत्वपूर्ण बैठक की थी। इस दौरान लाखों किसानों को मुआवजे, खाद की हो रही किल्लत और धान क्रय केंद्रों पर सुचारू व्यवस्था बनाए रहने को लेकर मंथन हुई। इस दौरान अफसरों ने उन्हें जानकारी उपलब्ध कराई।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश देते हुए कहा, बाढ़, अतिवृष्टि से प्रभावित सभी किसान भाइयों को तत्काल फसल क्षतिपूर्ति की जाए। अब तक 5 लाख किसानों को मुआवजे के लिए चिह्नित किया गया है। हर किसान, जिसकी फसल बाढ़ से खराब हुई हो, उन्हें मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धान खरीद की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी धान क्रय केंद्रों पर व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

जिलाधिकारी करेंगे निरीक्षण

सीएम ने कहा, सभी जिलाधिकारी स्वयं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। जिलों में नोडल अधिकारी एक्टिव रहेंगे। किसानों को भुगतान में देरी न हो। उन्होंने कहा, कुछ जनपदों से कालाबाजारियों, जमाखोरों ने डीएपी खाद का कृत्रिम अभाव बनाने की कोशिश की है। ऐसी शिकायत मिली है। कृषि उत्पादन आयुक्त स्तर से इनका संज्ञान लेते हुए व्यवस्था सुचारु बनाई जाए। ऐसे जमाखोरों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।

इन जिलों को जारी हुई राशि

35 जनपदों-अम्बेडकरनगर, अलीगढ़, आजमगढ़, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, गाजीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, चन्दौली, चित्रकूट, जालौन, झांसी, देवरिया, पीलीभीत, बलरामपुर, बलिया, बस्ती, बहराइच, बाराबंकी, बिजनौर, मऊ, महराजगंज, महोबा, मिर्जापुर, मुरादाबाद, ललितपुर, वाराणसी, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सुल्तानपुर तथा हमीरपुर के 90,950 प्रभावित किसानों की रिपोर्ट मिली है।

फौरन दिया जाए

इनके लिए 30 करोड़ 54 लाख 16 हजार 203 रुपए की धनराशि राज्य आपदा मोचक निधि से जारी की गई है। मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित लाभार्थी कृषकों के बैंक खातों में राहत राशि पूरी पारदर्शिता के साथ अविलम्ब प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को डीएपी खाद सुचारु रूप से मिले।

Related posts

यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला : अंशकालिक अनुदेशकों और रसोइयों का मानदेय बढ़ा, ड्रेस के लिए मिलेगी अलग रकम, जानें अब कितना वेतन मिलेगा

Harindra Kumar Rai

देवरिया नगर निकाय चुनाव : धनबल और बाहुबल से निपटने के लिए उड़न दस्ते गठित, रखेंगे हर गतिविधि पर नजर

Abhishek Kumar Rai

DEORIA BREAKING : डीएम ने रुद्रपुर के एसडीएम, तहसीलदार और कानूनगो को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया, इस वजह से हुआ एक्शन

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे मिलेगी पैथोलॉजी सुविधा, परिसर में खुलेगी पुलिस चौकी, नया अस्पताल बनाने की तैयारियां तेज

Sunil Kumar Rai

सांसद और डीएम ने सारथी वाहन को किया रवाना : गांव-गांव जाकर लोगों को करेंगे जागरूक, परिवार नियोजन का पढ़ाएंगे पाठ

Rajeev Singh

Deoria News : 33 लाख पेड़ लगाएगा देवरिया प्रशासन, हर विभाग को मिला टारगेट, गंगा आरती की बनी योजना

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!