खबरेंपूर्वांचल

Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की, कही ये बड़ी बात

Gorakhpur news : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 5 सितंबर, रविवार को सर्वोदय किसान पीजी कॉलेज, कौड़ीराम, जनपद गोरखपुर में बाढ़ राहत खाद्यान्न किट का वितरण किया। इसमें 10 किग्रा चावल, 10 किग्रा आटा, 10 किग्रा आलू, 2 किग्रा दाल, 1 लीटर रिफाइण्ड, 500 ग्राम नमक, मसाले, दिया-सलाई, बरसाती, लाई-भूजा इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की इस त्रासदी में सभी बाढ़ पीड़ितों के प्रति सरकार की पूरी सहानुभूति एवं संवेदना है। पिछले 15 दिनों से पूर्वी उप्र मंे भारी बारिश के कारण लगभग 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। गोरखपुर जनपद के 304 गांव की लगभग सवा दो लाख आबादी बाढ़ की चपेट में है। उन्होंने कहा कि राप्ती नदी खतरेे के निशान से लगभग ढाई मीटर ऊपर बह रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि बाढ़ से राहत एवं बचाव के लिये पूरी तत्परता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधान सभा क्षेत्र में नौकाओं की व्यवस्था, एनडीआरएफ, एसडीआर एफ, पीएसी की फ्लड यूनिट पर्याप्त संख्या में लगाई गयी हैं। हमारा प्रयास है कि हर पीड़ित परिवार को शासन की अनुमन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध हो। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसी का मकान क्षतिग्रस्त होता है तो पीड़ित परिवार को 95 हजार रुपये तत्काल उपलब्ध कराये जायें। नदी की धारा में जो पक्का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, उस व्यक्ति को तत्काल मुख्यमंत्री आवास योजना से आवास उपलब्ध कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहानि होने पर आपदा राहत मद से 4 लाख रुपये की राशि पीड़ित परिवार को तत्काल उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने किसान की आपदा से दुःखद मृत्यु होने पर किसान के परिवार को 5 लाख रुपये मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा से प्रदान करने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि सर्पदंश से किसी की दुःखद मृत्यु होती है तो पीड़ित परिवार को तत्काल 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाए। किसी पशुपालक के पशु के बाढ़ की चपेट में आने पर उसे भी तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। जो बाढ़ प्रभावित लोग अपने घरों से बाहर रह रहे हैं उन्हें भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये जायें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिये गये हैं कि अभी से किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कर लें ताकि उनकी फसलों के नुकसान का मुआवजा समय से उनके खाते में उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं राज्य सरकार की यही मंशा है कि बाढ़ की विभीषिका के समय कोई व्यक्ति अपने आपको असहाय महसूस न करें, प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के समय गांवों में पानी आने के कारण वहां तमाम प्रकार की बीमारियों का खतरा रहता है इसके लिये क्लोरीन की टैबलेट गांव में वितरित करने की व्यवस्था की गयी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को इस बात के लिये जागरूक करंे कि पानी का सेवन उबाल कर करें। बरसात के कारण सांप, बिच्छू आदि का भय होता है, इसके लिए पहले से एण्टी स्नेक वेनम इन्जेक्शन तथा जंगली जानवर व कुत्ते के काटने पर एण्टी रेबीज वैक्सीन हर जगह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये गये हैं। डायरिया के लिए ओ आर एस के पैकेट उपलब्ध हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के स्थायी समाधान की ओर सरकार अग्रसर है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, सेनेटाइजेशन, फॉगिंग, डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करते हुए प्रभावित व्यक्तियों को दवा उपलब्ध कराएं तथा आवश्यकतानुसार उन्हें हॉस्पिटल तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। गांव में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्थाएं की जाएं, जिससे बीमारी को समय रहते नियंत्रित किया जा सके। इस अभियान में सभी को आगे आने की आवश्यकता है, क्योंकि स्वच्छता से ही बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्व एवं त्यौहार का आनन्द तभी होगा, जब हम सभी स्वस्थ्य एवं सुखी होेंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

देवरिया डीएम और सीडीओ की खास पहल : कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने किया शैक्षणिक टूर, दिया धन्यवाद

Swapnil Yadav

देवरिया : रेड क्रॉस सोसाइटी ने लोगों तक पहुंचाई मदद, इन इलाकों में बांटे कंबल

Sunil Kumar Rai

यूपी : 2100 से ज्यादा बूथ पर शुरू हुआ बच्चों के टीकाकरण का महा अभियान, जानें क्या बोले सीएम योगी

Harindra Kumar Rai

एशियन गेम्स में भारत की स्वर्णिम सफलता : सीएम योगी ने विजेताओं को दी बधाई

Satyendra Kr Vishwakarma

BREAKING : कार्यकाल पूरा होने से पहले हटाए गए डीजीपी मुकुल गोयल, नए डीजीपी की रेस में ये अफसर

Sunil Kumar Rai

Ayushman Excellence Award 2022 : स्वास्थ्य सेवा में सुधार के क्षेत्र में यूपी बना चैंपियन, देश के दूसरे राज्यों को पछाड़ा, भारत सरकार ने दिया सम्मान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!