खबरेंपूर्वांचल

मऊ में बोले मुख्यमंत्री : ‘माफियाओं को पाताल से भी निकालकर करेंगे कार्रवाई,’ जनता को सौंपी 161 करोड़ की परियोजनाएं

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति के माध्यम से अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाकर एक सुरक्षित वातावरण तैयार किया है। यह वातावरण निवेश को आकर्षित करने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है। जिन माफियाओं ने गलत कार्यों से अपार सम्पत्ति अर्जित की है, उन्हें पाताल से भी निकालकर कानून के अनुसार सजा दिलायी जाएगी। डबल इंजन की सरकार अन्नदाता किसानों के कल्याण, नवयुवकों के सुरक्षित भविष्य और महिलाओं की सुरक्षा व स्वावलम्बन के लिए कार्य कर रही है।

सीएम ने गुरुवार को जनपद मऊ में 203 करोड़ रुपये से अधिक की 47 विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 161 करोड़ 70 लाख रुपये लागत की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं लगभग 42 करोड़ रुपये लागत की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, प्रमाण-पत्र, स्वीकृति पत्र व स्मार्ट फोन प्रदान किए।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद मऊ अनेक ऋषि-मुनियों एवं क्रांतिकारियों की जन्मस्थली है। इस जनपद के क्रांतिकारी कवि पं श्याम नारायण पाण्डेय ने अपनी हल्दीघाटी रचना के माध्यम से भारत की विरासत के प्रति आम नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया था। मऊ की धरती ने कल्पनाथ राय जैसा ओजस्वी नेता प्रदान किया है। स्वामी सहजानन्द की कर्मभूमि होने का सौभाग्य भी मऊ जनपद को प्राप्त हुआ है। देश-दुनिया के अंदर मऊ, आजमगढ़ और बलिया के लोगों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

पाचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में पूरा देश नित नई विकास परियोजनाओं के साथ आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। 75 वर्ष की इस यात्रा में भारत ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़कर दुनिया की पाचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत ने अपनी अलग पहचान स्थापित की है। वैश्विक नीतियों के निर्माण में भी भारत अहम योगदान दे रहा है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है।

2 घंटे से कम वक्त लग रहा

उन्होंने कहा कि पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) ने मऊ से लखनऊ के बीच की दूरी सीमित कर दी है। गोरखपुर-वाराणसी 04 लेन (Gorakhpur Varanasi 4 Lane) के माध्यम से मऊ से गोरखपुर और वाराणसी की यात्रा में भी सुगमता प्राप्त हुई है। मऊ से 02 घण्टे में वाराणसी और 02 घण्टे से कम समय में गोरखपुर की यात्रा तय की जा रही है। आवागमन व विकास कार्यों के लिए अच्छी सड़कें आवश्यक हैं। पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे पर बन रहे औद्योगिक क्लस्टर आजमगढ़, मऊ और बलिया के लोगों को रोजगार प्रदान करने में सहायता प्रदान करेंगे। अब यहां के नौजवानों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

जीवन एवं जीविका को बचा रहे थे

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना से कराह रही थी, तब प्रधानमंत्री जी देश के नागरिकों के जीवन एवं जीविका को बचा रहे थे। कोरोना काल में निःशुल्क टेस्ट, उपचार, राशन एवं वैक्सीन की व्यवस्था प्रदान की गयी। भारत ने मात्र 09 माह में कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली। कोरोना की 5वीं वैक्सीन शीघ्र ही नेजल वैक्सीन के रूप में आ रही है। अब लोगों को बिना इंजेक्शन कोरोना की वैक्सीन प्राप्त हो सकेगी। दुनिया के 25 से अधिक देशों को भारत द्वारा वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी। यह नये भारत की नयी तस्वीर है। देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण मंत्र पर चलकर प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करना पड़ेगा। अपनी संस्कृति व विरासत का सम्मान व रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। गुलामी का एक भी चिन्ह स्वीकार नहीं किया जा सकता।

लाभान्वित किया जा रहा है

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिना भेदभाव विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ऑपरेशन कायाकल्प जैसी कई योजनाएं शामिल हैं। महाराजा सुहेलदेव के नाम पर पहला राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ और मऊ की सीमा पर बनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत नये कॉलेजों की सम्बद्धता, नियुक्ति और पाठ्यक्रम की शुरुआत जैसे विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। यह विश्वविद्यालय इस क्षेत्र के युवाओं के बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक होगा।

हैण्डलूम के लिए प्रसिद्ध था

सीएम ने कहा कि यह क्षेत्र हैण्डलूम के लिए प्रसिद्ध था। कपड़ा उद्योग कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है। प्रदेश सरकार हैण्डलूम और पावरलूम को नयी तकनीक से जोड़ने का कार्य कर रही है। बंद पड़ी कॉटन, चीनी और सिल्क मिलों के पुनर्संचालन की व्यापक कार्ययोजना बनायी जा रही है। गन्ना उत्पादन क्षेत्रों में चीनी मिल व बायोफ्यूल की यूनिट लगाने की कार्रवाई की जाएगी। यह यूनिट युवाओं को रोजगार प्रदान करने में सहायता करेंगी। रोजगार के लिए युवाओं को दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश को देश की नम्बर एक अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है।

युवकों के लिए वरदान साबित होगा

इस दौरान मुख्यमंत्री ने गाजीपुर तिराहे पर स्थित पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने कहा कि विगत 05 वर्षों में मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में मऊ व आसपास के जिलों की जनता के लिए अनेक कार्य किए गए हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से मऊ व लखनऊ के बीच की दूरी सीमित हो गयी है। आजमगढ़ और मऊ की सीमा पर महाराज सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण, आजमगढ़ मण्डल के युवकों के लिए वरदान साबित होगा।

लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री की लोकार्पित परियोजनाओं में पशु चिकित्सालय का अनावासीय भवन, जनपद कारागार परिसर की चहारदीवारी, पशु प्रयोगशाला, मधुबन-दुबारी मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, करौंदी नरायनपुर से मीरपुर के मध्य नाले पर लघु सेतु, मधुबन-भैरोपुर मार्ग के किमी 03 के बाएं ओर से कमरौली पुल, मेहदिया कुण्ड मार्ग तक सम्पर्क मार्ग, रसूलपुर गौतम सम्पर्क मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य, मधुबन बेल्थरा मार्ग से खिरीकोठा गांव से घोसी-मधुबन मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य, मधुबन बेल्थरा मार्ग पर निधियां होते हुए दुलैचा दोथपुल मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य, पवनी मुख्य एवं दक्षिणी अनुसूचित बस्ती सम्पर्क मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य, घोसी-मधुबन से खानपुर बुजुर्ग सम्पर्क मार्ग, वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-29 के चैनेज कि0मी0 112.460 से 130.070 एवं 136.030 से 143.340 तक राइडिंग क्वालिटी का सुधार कार्य सम्मिलित है।

Related posts

अब्बास अंसारी की फिर बढ़ीं मुश्किलें : सीजेएम कोर्ट ने की जमानत अर्जी खारिज

Rajeev Singh

यूपी के हर जिले में खुलेंगे 3 खास कोविड वैक्सीन सेंटर : जिलाधिकारियों और ग्राम प्रधान को मिली ये जिम्मेदारी

Harindra Kumar Rai

शलभ मणि त्रिपाठी ने किया बैरक का शिलान्यास : बोले-योगी सरकार में पुलिसकर्मियों को मिल रही बेहतर सुविधा

Swapnil Yadav

Mulayam Singh Yadav: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सैफई जाएंगे सीएम योगी, उन्हें ऐसे किया याद

Sunil Kumar Rai

30 जून तक शेष 91 हजार गांवों की घरौनी होगी तैयार : सीएम योगी ने दिए तेजी लाने के आदेश

Swapnil Yadav

सराहनीय : रालोद विधायक निधि का 35 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति के कल्याण पर खर्च करेंगे, जयंत चौधरी ने भेजा खत

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!