उत्तर प्रदेशखबरें

हर घर से एक युवा को रोजगार देगी भाजपा : पार्टी ने Sankalp Patra-2022 में पेश की पूरी योजना, जानें

UP Election-2022: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Bhartiya Janta Party) ने अपने संकल्प पत्र 2022 (Sankalp Patra-2022) के जरिए प्रदेश के करोड़ों युवाओं को साधने की कोशिश की है। इसमें युवाओं के लिए वृहद् स्तर पर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने का वादा किया गया है। पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election-2022) के लिए आज अपना मेनिफेस्टो जारी किया है। इसमें कृषि, किसान, युवा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुशासन, नारी सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी भावी रणनीति लोगों के समक्ष पेश की है।

पार्टी ने संकल्प पत्र 2022 में कहा है कि पिछले 5 वर्षों में बीजेपी ने 3 करोड़ से अधिक रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। अगले 5 वर्ष में पार्टी हर परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर प्रदान करेगी।

प्रदेश सरकार की सभी विभागीय रिक्तियों को शीघ्रता से भर्ती कर पूरा किया जाएगा।

पार्टी इच्छुक युवाओं को अभ्युदय योजना के अंतर्गत यूपीएससी, यूपीपीएससी, एनडीए, सीडीएस, जेई, एनआईआईटी, टीईटी, क्लैट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करेगी।

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 करोड़ टेबलेट अथवा स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे।

मेजर ध्यानचंद खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों समेत पूरे प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण होगा।

सभी सरकारी खेल प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षित प्रत्येक खिलाड़ी को मुफ्त स्पोर्ट्स किट एवं उपकरण वितरित किया जाएगा।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम एवं खेल मैदान स्थापित होगा।

हर ब्लाक में क्रिकेट प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे। साथ ही प्रदेश में विभिन्न खेलों के लिए अकादमी की स्थापना की जाएगी।

पार्टी ने कहा है कि खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

संकल्प पत्र में बीजेपी ने घोषणा की है कि स्कूल और कॉलेज स्तर पर योग शिक्षकों की भर्ती समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी।

Related posts

प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के लिए बड़ा मौका : यूपी परिवहन निगम बेड़े में शामिल करेगा निजी बसें, हर क्लास के लिए होगा अनुबंध

Sunil Kumar Rai

प्राथमिक विद्यालय रूच्चापार के 103 बच्चों को मिला स्कूल बैग : जनपद स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Satyendra Kr Vishwakarma

कोर्ट के आदेश में ढिलाई पड़ी भारी : डीएम ने जल निगम और पीडब्ल्यूडी के दो अभियंता का वेतन रोका, जवाब तलब किया

Sunil Kumar Rai

लाखों लोगों के लिए खुशखबरी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा देवरिया, एमएलए जयप्रकाश निषाद की मांग पर सीएम ने लिया एक्शन

Satyendra Kr Vishwakarma

समाधान नंबर से अंबालिका के जीवन में आई नई रोशनी : चंद दिनों में हुआ वर्षों से लंबित काम, डीएम ने लिया संज्ञान

Sunil Kumar Rai

भाजपाइयों ने लिखवाया अभिनंदन पत्र : शहर से लेकर गांव तक चला अभियान, पोस्ट से पीएम को भेजे गए

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!