खबरेंदेवरिया

भाजपा ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों और सभासदों को किया सम्मानित : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनता का दिया धन्यवाद

Deoria News : भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित नगर पालिका और पंचायतों के अध्यक्षों तथा सभासदों के सम्मान समारोह का आयोजन औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर जिला संगठन की तरफ से किया गया।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि यह जीत भाजपा की मोदी और योगी सरकार के कार्यों की जीत है। यह भाजपा के उन कार्यकर्ताओं की जीत है, जो निःस्वार्थ भाव से समाज में दिन रात काम करते हैं। इस जीत के लिये देवरिया जनपद की सम्मानित जनता का आभार व्यक्त करता हूं और विजयी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पहली बार भाजपा ने देवरिया जनपद में निकाय चुनाव में इतनी बड़ी जीत दर्ज की है। यह जीत इस बात की तस्दीक करती है कि भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। इतनी बड़ी जीत के लिये मैं सभी के प्रति शुभकामनाएं और जनता का धन्यवाद करता हूं।

सम्मान समारोह को पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद, विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, जिला प्रभारी सुनील गुप्ता, निकाय चुनाव संयोजक अरुण कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने तथा संचालन जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने किया।

इनका हुआ सम्मान
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, गौरीबाजार अध्यक्ष प्रदीप मद्धेशिया, बैतालपुर अध्यक्ष सरिता पासवान, हेतिमपुर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, तरकुलवा अध्यक्ष जनार्दन कुशवाहा, रुद्रपुर अध्यक्ष सुधा, निगम के प्रतिनिधि छट्ठे लाल, निगम रामपुर कारखाना अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमारी देवी के प्रतिनिधि सतीश वर्मा के साथ-साथ जनपद के सभी पालिकाओं और पंचायतों में भाजपा के सभी नवनिर्वाचित सभासदों का सम्मान किया गया।

ये रहे उपस्थित
सम्मान समारोह में रामाशीष गुप्ता, संजय तिवारी, पिंटू जायसवाल, राजेश कुमार मिश्रा, अजय शाही, अजय कुमार दूबे, संजय सिंह, प्रमोद शाही, रविन्द्र किशोर कौशल, रमेश सिंह, निर्मला गौतम, महेश मणि, अम्बिकेश पाण्डेय, शिवकुमार राजभर, तेज बहादुर पाल, राहुल कुमार, शैलेश शर्मा, मारकंडेय गिरी, शुभम मणि त्रिपाठी, नित्यानंद पाण्डेय, राजन यादव, संजय पाण्डेय, बृजेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, राजेश सिंह सेंगर, जितेंद्र सिंह, राजेश निषाद आदि रहे।

Related posts

लाखों लोगों को करना होगा इंतजार ! देवरिया में 310 में से तैयार हुईं सिर्फ 16 डीपीआर, दो कंपनियां मिल कर महज 3500 घरों तक पहुंचा रहीं पाइप

Sunil Kumar Rai

Double Murder : देवरिया में चाचा-भतीजे ने चाकू घोंप कर ली एक दूसरे की जान, 6 इंच जमीन और बारिश का पानी बना वजह

Abhishek Kumar Rai

हर घर तिरंगा : अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने की बैठक, बनी यह योजना

Sunil Kumar Rai

यूपी : 23 मई से शुरू होगा विधानसभा का सत्र, इस सेशन में बजट पेश करेगी योगी सरकार, विपक्षी दलों से की ये अपील

Abhishek Kumar Rai

सीडीओ की चेतावनी : पेंशन योजनाओं में इस महीने नहीं हुआ सुधार तो होगी कार्रवाई, देवरिया के ये ब्लॉक पिछड़े

Rajeev Singh

Association Election : दीपक गर्ग फिर चुने गए सिविटेक स्टेडिया के अध्यक्ष, जानें नई कार्यकारिणी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!