खबरेंदेवरिया

भाजपा ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों और सभासदों को किया सम्मानित : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनता का दिया धन्यवाद

Deoria News : भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित नगर पालिका और पंचायतों के अध्यक्षों तथा सभासदों के सम्मान समारोह का आयोजन औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर जिला संगठन की तरफ से किया गया।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि यह जीत भाजपा की मोदी और योगी सरकार के कार्यों की जीत है। यह भाजपा के उन कार्यकर्ताओं की जीत है, जो निःस्वार्थ भाव से समाज में दिन रात काम करते हैं। इस जीत के लिये देवरिया जनपद की सम्मानित जनता का आभार व्यक्त करता हूं और विजयी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पहली बार भाजपा ने देवरिया जनपद में निकाय चुनाव में इतनी बड़ी जीत दर्ज की है। यह जीत इस बात की तस्दीक करती है कि भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। इतनी बड़ी जीत के लिये मैं सभी के प्रति शुभकामनाएं और जनता का धन्यवाद करता हूं।

सम्मान समारोह को पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद, विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, जिला प्रभारी सुनील गुप्ता, निकाय चुनाव संयोजक अरुण कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने तथा संचालन जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने किया।

इनका हुआ सम्मान
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, गौरीबाजार अध्यक्ष प्रदीप मद्धेशिया, बैतालपुर अध्यक्ष सरिता पासवान, हेतिमपुर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, तरकुलवा अध्यक्ष जनार्दन कुशवाहा, रुद्रपुर अध्यक्ष सुधा, निगम के प्रतिनिधि छट्ठे लाल, निगम रामपुर कारखाना अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमारी देवी के प्रतिनिधि सतीश वर्मा के साथ-साथ जनपद के सभी पालिकाओं और पंचायतों में भाजपा के सभी नवनिर्वाचित सभासदों का सम्मान किया गया।

ये रहे उपस्थित
सम्मान समारोह में रामाशीष गुप्ता, संजय तिवारी, पिंटू जायसवाल, राजेश कुमार मिश्रा, अजय शाही, अजय कुमार दूबे, संजय सिंह, प्रमोद शाही, रविन्द्र किशोर कौशल, रमेश सिंह, निर्मला गौतम, महेश मणि, अम्बिकेश पाण्डेय, शिवकुमार राजभर, तेज बहादुर पाल, राहुल कुमार, शैलेश शर्मा, मारकंडेय गिरी, शुभम मणि त्रिपाठी, नित्यानंद पाण्डेय, राजन यादव, संजय पाण्डेय, बृजेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, राजेश सिंह सेंगर, जितेंद्र सिंह, राजेश निषाद आदि रहे।

Related posts

Deoria News : भाजपाइयों ने किया कारसेवक का सम्मान, सांसद ने बताया ऐतिहासिक पल

Rajeev Singh

यूपी : योगी सरकार ने माफिया का किया मर्दन, 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि जब्त, सीएम ने दिए ये आदेश

Harindra Kumar Rai

Train Accident : देवरिया में चाय पीने गए व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, इस वजह से हुआ हादसा

Harindra Kumar Rai

जिले में रिसोर्स पर्सन के पदों पर होगी नियुक्ति : इन ट्रेड्स के अनुभवी लोगों को मिलेगा मौका, जानें शर्तें और होने वाली आय

Satyendra Kr Vishwakarma

खेलेगा नहीं तो आगे कैसे बढ़ेगा देवरिया ! हर ब्लॉक में बनने थे 4-4 स्पोर्ट्स ग्राउंड, डेडलाइन तक बने सिर्फ 5, सरोवर और पार्कों में भी पिछड़ा जिला

Sunil Kumar Rai

बाजरे की खेती से किसानों की बल्ले-बल्ले : 800 करोड़ खर्च करेगा केंद्र, योगी सरकार ने भी बनाई कार्ययोजना

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!